मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमारा घाट रेलवे हादसे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराए जाने संबंधी रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी के बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री का बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना था। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि इस तरह की टिप्पणी करके रेल राज्य मंत्री ने अपनी स्थिति हास्यास्पद कर ली है। उन्होंने खुद को बेवकूफ बनाया है। याद रहे कि श्री चौधरी ने कहा था कि रेल हादसे के लिए राज्य सरकार दोषी है।
उनका आशय था कि धमारा रेलवे स्टेशन पर राज्य सरकार को ट्रैफिक मैनेजमेंट करना चाहिए था।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें