नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 22 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 22 अगस्त 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 22 अगस्त)

खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय समितियाॅ गठित

neemachनीमच,23 अगस्त 2013,सामाजिक न्याय विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल द्वारा नीमच जिले में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन तहत समग्र पोर्टल पर बीपीएल अन्त्योदय, श्रमिक संवर्ग परिवारांे एंव सभी पेश्ंानर हितग्राहियों की सूची के सत्यापन तथा राष्ट्र्ीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के अनुरूप नई व्यवस्था के क्रियान्वयन की सतत् समीक्षा एंव पर्यवेक्षण हेतु जनपदस्तर पर अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में समितियाॅ गठित की गई है। जनपद क्षैत्र के लिए गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच अध्यक्ष बनाए गए है। तहसीलदार नीमच,जीरन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नीमच , मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीमच, जीरन, सहायक आपूर्ति अधिकारी नीमच सुश्री एथल कालिब, सहकारिता अधिकारी श्री डी.एल. उपाध्याय, ई-गर्वनेस सहायक मेनेजर, श्रम निरीक्षक श्री सुनिल सपे्र, सदस्य बनाए गए है। जनपद क्षै़त्र समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद, समिति के अध्यक्ष रहेगें।मुख्य नगरपालिका अधिकारी जावद, डीकेन, रतनगढ, सिगोंली सहायक आपूर्ति अधिकारी नीमच श्री एस.एच.चैधरी ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मुकेश चैहान, सहायक मेनेजर ई-गर्वनेस जावद श्री नवनीत दोशी, सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री आर.के. हरीत, श्रम निरीक्षक श्री सुनील सप्रे सदस्य बनाए गए है। जनपद पंचायत मनासा की समिति के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं,वही समिति में तहसीलदार मनासा, रामपुरा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनासा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनासा, रामपुरा, कुकडेश्वर, सहायक आपूर्ति अधिकारी नीमच श्री एस एच चैधरी, कनिष्ठ आपूर्ति  अधिकारी मनासा , सहायक मेनेजर ई गर्वनेंस मनासा श्री कमलेश प्रजापति, ई-गर्वनेस रामपुरा सुश्री रेणुका बिडला, सहकारिता विस्तार अधिकारी मनासा, श्री आर पी कुमावत  एंव श्रम निरीक्षक मनासा श्री यू सी आत्मपुज्य को सदस्य बनाए गए है। जनपदस्तर पर गठित समितियाॅ  दिन प्रतिदिन किए जा रहे सत्यापन कार्य और पोर्टल पर संशोधित किए जा रहे कार्य की जानकारी लेगीं व यह भी सुनिश्चित. करेगी,कि लिए गए हितग्राहियों की जानकारी समग्र पोर्टल पर सत्यापित की जा रही है। वह सही हो, और जो जानकारी चाही गई वह पूर्ण हो, ताकि कोई पात्र हितग्राही रियायती दर पर खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित नही रहे।

जिले में औसत 948 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 23 अगस्त 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 948.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 692.4 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 942.2 मि.मी. जावद में 820 मि.मी. एवं मनासा में 1083.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 640 मि.मी.वर्षा जावद में 565 मि.मी. एवं मनासा में 872.3 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 23 अगस्त 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत 14.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच में 25 मि0मी0 , जावद में 12 मि0मी0 एंव मनासा में 7 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। 

नवोदय में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच,23 अगस्त 2013, जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा जिला नीमच द्वारा कक्षा 6 टी में चयन परीक्षा 2014-15 के लिए आवेदन पत्रों को भरने एंव जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूम्बर 2013 तक निर्धारित की है। आवेदन पत्र फार्म जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एंव सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा तथा जवाहर नवोदय  विद्यालय ,रामपुरा के कार्यालय से कार्यालयीन समय पर प्रातः 9 बजे से सांयकाल 5 बजे तक रविवार को छोडकर प्राप्त किए जा सकते है। साथ ही नवोदय विद्यालय समिति, क्षैत्रीय कार्यालय भोपाल की वेबसाईड ूूूण्छंअवकंलंण्दपबण्पद से डाउन लोड किए जा सकते है। आवेदन पत्र की छांयाप्रति भी मान्य होगी। भरे हुए आवेदन पत्र संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 31 अक्टूबंर 2013 जिसकी परीक्षा 8 फरवरी 2014 शनिवार को प्रातः 11.30 बजे होगी। 

खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के क्रियान्वयन हेतु जिलास्तरीय समिति गठित

नीमच,23 अगस्त 2013,सामाजिक न्याय विभाग भोपाल के निर्देशानुसार नीमच जिले में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अन्तर्गत समग्र पोर्टल पर बीपीएल, अन्त्योदय, श्रमिक संवर्ग परिवारांे एंव समस्त पेंशन हितग्राहियों की सूची सत्यापन तथा राष्ट्र्ीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के अनुरूप नई व्यवस्था के क्रियान्वयन की सतत् समीक्षा एंव पर्यवेक्षण के लिए जिलास्तर पर कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच ,उपसंचालक पंचायत जिला नीमच, शहरी विकास अभिकरण जिला नीमच के परियोजना अधिकारी ,सहकारिता जिला नीमच के सहायक आयुक्त , श्रम पदाधिकारी सदस्य नियुक्त किए गए है। साथ ही जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच सदस्य,सचिव बनाए गए है। समिति की समग्र सुरक्षा मिशन एंव राष्ट्र्ीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बेहतर क्रियान्वयन की रणनीति बनाने, आवश्यकतानुसार बैठकंे आहुत करने, तथा पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी रहेगी। जिले में उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन  हेतु श्री पुष्कर अग्रवाल, जिला सूचना अधिकारी एन.आई.सी. को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।  मैनेजर ई-गर्वनेस सोसायटी नीमच श्री सुमितशर्मा  को उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

नवीन पदस्थापना 

नीमच,23 अगस्त 2013,कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल द्वारा नगर परिषद् रतनगढ में पदस्थ स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री बंशीलाल छपरीबंद का स्थानांतरण नगर परिषद् मनासा किया गया है। इसी तरह नगर परिषद् रतनगढ में पदस्थ लाईनमेन श्री अब्दुल फारूख खाॅन का स्थानातंरण नगर परिषद् सिगोंली किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: