गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के सहायक महासचिव बिनॉय तमांग को उनकी पार्टी के छह कार्यकर्ताओं के साथ दार्जलिंग जिले में पश्चिम बंगाल-सिक्किम सीमा के नजदीक गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
कलीमपोंग उप-प्रमंडल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संगमित लेपचा ने कहा कि तमांग और अन्य को सड़कों को बाधित करने और पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के मामले में रंगपो से गिरफ्तार किया गया।
जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग के करीबी सहयोगी तमांग पार्टी के शीर्ष नेताओं में हैं और उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इसके नेताओं पर कानूनी कार्रवाई शुरू करने के बाद से गिरफ्तार किया जाना था। जिले के पुलिस अधीक्षक कुणाल अगरवाल ने कहा कि जीजेएम के 40 कार्यकर्ताओं को बुधवार रात से हिरासत में लिया गया है।
तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी दे दिए जाने के बाद से पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर हाल में शुरू किए गए प्रदर्शन के बाद से अब तक जीजेएम के 710 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें