सुशील कुमार ने किया कुश्ती में भी फिक्सिंग का खुलासा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

सुशील कुमार ने किया कुश्ती में भी फिक्सिंग का खुलासा.

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन सुशील कुमार ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि वर्ष 2010 में मास्को में विश्व चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला हारने के लिए उन्हें करोड़ों रुपयों की पेशकश की गई थी।

क्रिकेट में फिक्सिंग के बाद कुश्ती में भी फिक्सिंग का ऐसा चौंकाने वाला कोई मामला पहली बार सामने आया है। लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता सुशील ने कहा कि मास्को में जब मैं अपनी फाइनल बाउट के लिए तैयारी कर रहा था, तो मेरी टीम का एक सदस्य मेरे पास आया और कहा कि कुछ लोग फाइनल मुकाबले के बारे में बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब मुझे मेरे साथी सदस्य ने पूरी बात समझाई तो मैं काफी गुस्से में था। वे लोग मुझे कुछ करोड़ रुपये देने के लिए तैयार थे। एक पहलवान के लिए करोड़ों रुपये काफी मायने रखते हैं। हमारी टीम के एक विदेशी कोच से इस प्रस्ताव के बारे में बात की गई थी।
देश के सर्वोच्च पहलवानों में से एक सुशील ने कहा कि क्योंकि यह स्पर्धा रूस में आयोजित हो रही थी, तो शायद वे चाहते थे कि इसमें कोई रूसी पहलवान ही जीते। मेरा फाइनल मुकाबला भी रूसी खिलाड़ी एलेन गोगोएव के खिलाफ ही था।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील ने इस प्रस्ताव पर हैरानी जताते हुए कहा कि मुझे इस बात पर काफी हैरानी हो रही थी। मैंने उनसे भी कहा यह काफी अजीब बात है, लेकिन इसके बाद मैंने इन बातों को भुलाकर अपनी फाइनल बाउट पर ध्यान दिया। देश को ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप और कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में गौरवान्वित करने वाले सुशील ने करोड़ों के इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए गोगोएव को फाइनल मुकाबले में 3-1 से ध्वस्त किया और भारत के लिए विश्व चैंपियनशिप का एकमात्र स्वर्ण पदक जीत सच्ची निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने कहा कि यहां बात दो या चार करोड़ रुपयों की नहीं थी। यह तो हमारे भी सम्मान की बात थी। देश के सम्मान की बात थी। इसके बाद जब मैं जीतकर मैट से उतरा तो वहां बैठे दर्शकों ने मेरा जिस तरह स्वागत किया वह मेरे लिए खास था। वहां पर सभी ने खड़े होकर मेरे लिए तालियां बजाईं।

सुशील ने बताया कि फाइनल बाउट जीतने पर उन्हें जो सम्मान मिला वह आज भी उन्हें याद है। उनकी जीत पर तालियां बजाने वालों में उस समय पहलवान जबरेल हसानोव भी शामिल थे, जिन्हें सुशील ने सेमीफाइनल में 4-3 से पछाड़ा था। भारतीय पहलवान ने कहा कि मैंने चार से पांच बार विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है, लेकिन मास्को में मुझे जो प्यार और सम्मान मिला वह आज भी मुझे याद है। जिस देश में कुश्ती काफी लोकप्रिय खेल हो वहां उसी के पहलवान को हराना मेरे लिए भी आसान नहीं था।

सुशील ने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य 16 से 22 सितंबर तक बुडापेस्ट में चलने वाली विश्व चैंपियनशिप है। उन्होंने अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि मेरा अधिकतर समय सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सेंटर और दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीतता है। मैं आगामी स्पर्धा के लिए तैयारियों में जुटा हूं। देश में पहलवानी को और भी लोकप्रिय बनाने वाले सुशील ने कहा कि कुश्ती के अलावा उनका लोकप्रिय खेल फुटबाल है। उन्होंने कहा कि जब मैं कुश्ती का अभ्यास नहीं करता हूं तो मैं बार्सिलोना का मैच देखता हूं। मुझे लियोनल मेसी बहुत पसंद हैं। उनका फुटबाल पास करने का स्टाइल बहुत अच्छा है। उन्हें देखने में बहुत मजा आता है।

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के प्रशंसक सुशील ने साथ ही बताया कि वह सचिन तेंदुलकर को भी बहुत पसंद करते हैं। सुशील ने कहा कि सचिन महान खिलाड़ी हैं। उनके पास बैठकर ही आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम एक बार एक प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान साथ में डिनर कर रहे थे। उस दौरान सचिन ने मुझे कहा कि यदि मैं एक और पदक जीतना चाहता हूं तो उसी तरह रहूं जैसा हूं।

कोई टिप्पणी नहीं: