टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 अगस्त)

कलेक्टर एवं एस.पी. ने किया गांवों का भ्रमण, योजनाओं की जानकारी ली 

tikamgarh
टीकमगढ़, 23 अगस्त 2013 । कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने गुरूवार को एस.पी. श्री अमित सिंह के साथ बल्देवगढ़, खरगापुर, भेलसी, करमोरा, जतारा, लिधौरा, ज्यौरामोरा, दिगौड़ा सहित अनेक ग्रामों का भ्रमण किया । उन्होंनें बल्देवगढ़, भेलसी, जतारा सहित अनेक ग्रामों में हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली । अधिकारी द्वय ने इस दौरान स्थानीय लोगों से भी चर्चा की तथा वस्तुस्थिति की जानकारी ली । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश भी दिये । इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे । डाॅ0 खाडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मुख्यालय पर रहें तथा वर्षा एवं अन्य स्थितियों पर नजर रखें । उन्होंनें कहा सभी अधिकारी सतर्क रहें जिससे किसी भी कारण से ग्रामीण जन परेशान न हों । आपने कहा हितग्राही मूलक योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी । डाॅ0 खाडे ने कहा कि हर गांव मंे बिजली, पीने का स्वच्छ पानी एवं पहुँच मार्गों की व्यवस्थायें ठीक हों । उन्होंने कहा इनमें जहाँ गड़बड़ी है उसे तुरंत ठीक करायें । आपने कहा लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करें । उन्होंने कहा यदि कार्य में प्रगति नहीं आई तो वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, एस.डी.एम. टीकमगढ़ श्री एम.एस.मालवीय, जिला पंचायत के पी.ओ.श्री ए.के. शर्मा, ई.ई.डब्लू.आर.डी.श्री पी.के. त्रिपाठी, पी.डब्लू.डी. श्री चैहान, आर.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित, डी.ई.ओ. डाॅ. आर.एन. नीखरा, सी.एम.एच.ओ. डाॅ. ए.के. गुप्ता, पी.ओ. डूडा श्री पी.के. जैन, संबंधित तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एस.डी.ओ.(पी), थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे ।

ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी निलंबित

टीकमगढ़, 23 अगस्त 2013 । उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री बी.एन.सिंह ने बताया कि ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्तव को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन काल में उनका मुख्यालय अनुविभागीय कृषि विकास अधिकारी कार्यालय निवाड़ी में रहेगा । ज्ञातव्य है कि ग्राम ककावनी में गत दिवस कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि श्री ए.के. श्रीवास्तव ग्राम नहीं आते न ही कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ कृषकों को देते हैं । साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पृथ्वीपुर ने भी अवगत कराया कि श्रीवास्तव ने कृषक अंश की संपूर्ण राशि भी जमा नहीं की है । 

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शालाओं का निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों पर हुई कार्रवाई 

टीकमगढ़, 23 अगस्त 2013 । जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने गुरूवार को हाईस्कूल एवं माध्यमिक प्राथमिक कन्या खरगापुर, उमावि कन्या खरगापुर, बालक उमावि खरगापुर, हाईस्कूल करमौरा, उत्कृष्ट उमावि जतारा, कन्या उमावि जतारा का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा विद्यालयों में संचालित शासन की समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की मानीटरिंग की गई एवं संस्था प्रधानों को निर्देश दिये कि हर हाल में साईकिल वितरण, पुस्तक वितरण, गणवेश, मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन का वितरण एवं छात्रवृत्तियां आदि का लाभ पात्र हितग्राही छात्र/छात्राओं को मिल जाना चाहिए ऐसा नहीं पाए जाने पर संस्था प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी । निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल भेलसी में श्रीमती राखी वहरोलिया अध्यापक, श्री ए.के. तिवारी अध्यापक, कन्या प्रा. खरगापुर मंे श्रीमती कुसुम अनुरागी सहा.अध्यापक, बालक उमावि खरगापुर में श्री वृजकिशोर मिश्रर भृत्य, कन्या उमावि बालक में श्री प्रभु दयाल भृत्य, शा.उमावि बालक जतारा में श्री आर.के. तिवारी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए । अनुपस्थित शिक्षकों का अनुपस्थित दिवसों का वेतन काटे जाने के आदेश एवं विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेषतः इस वात पर जोर दिया जा रहा है कि शाला समय से खुले, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति समय पर एवं शतप्रतिशत हो । शासन की योजनाओं का अक्षरतः पालन हो, पात्र हितग्राही उनके लाभ से वंचित न रहे तथा शैक्षणिक गुणवत्ता में उत्तरोत्तर प्रगति हो । साथ ही उनके द्वारा उमावि/हाईस्कूलों के प्राचार्य को निर्देश दिये गये कि वह अतिथि शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया शीध्र पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय को भेजे ।

प्रतिभाशाली छात्रों को लेपटाॅप मिलेगा

टीकमगढ़, 23 अगस्त 2013 । जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आर.एन. नीखरा ने बताया कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2013 अन्र्तगत जिन छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा-2013 में कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं, उनकों युवा स्वरोेजगार/युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सम्मानित एवं लैपटाॅप क्रय करने हेतु प्रतिछात्र 25 हजार रूपये का ड्राफ्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना है । ऐसे छात्रों की सूची एजूकेशन पोर्टल पर उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु छात्र-छात्राओं को 25 अगस्त 2013 को अशासकीय आनंद विहार हायरसेकेण्डरी स्कूल, 74 बंगला न्यू मार्केट भोपाल में उपस्थित होकर सायं 5 बजे तक रजिस्टेशन कराना अनिवार्य है एवं 26 अगस्त 2013 को प्रातः 10 बजे से लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा ड्राफ्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा ।

छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित हैं

टीकमगढ़, 23 अगस्त 2013 । सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, टीकमगढ़ श्री आर.के. बुंदेला ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा टीकमगढ़ में संचालित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, टीकमगढ़ में कक्षा ग्यारहवीं तथा उच्च कक्षाओं में अध्यनरत छात्राओं के प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किय गये है । छात्रावास में छात्राओं के निःशुल्क आवास की व्यवस्था उपलब्ध है । आवेदन पत्र तथा प्रवेश नियमो के संबंध में जानकारी हेतु छात्रावास अधीक्षिका पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, चित्रांश कालोनी के पास कुंवरपुरा, टीकमगढ़ से संपर्क किया जा सकता है ।

बैठक 30 को

टीकमगढ़, 23 अगस्त 2013 । जिला स्तरीय संयुक्त कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 30 अगस्त 2013 को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत 

टीकमगढ़, 23 अगस्त 2013 । राज्य बीमारी सहायता निधी से जिले के एक हितग्राही को केंसर उपचार हेतु पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । तदनुसार  तहसील जतारा वार्ड नं. 6 गांधीग्राम जिला टीकमगढ़ निवासी श्रीमती चत्तु सौर पत्नी श्री बुदुआ सौर उम्र 55 वर्ष को केंसर के उपचार हेतु पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 23 अगस्त 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 38.5 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 64 मि.मी., बल्देवगढ़ में 49 मि.मी., जतारा में 55 मि.मी., पलेरा में 26 मि.मी, निवाड़ी में 20 मि.मी., पृथ्वीपुर में 27 तथा ओरछा में 29 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 1050.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 1174 मि.मी., बल्देवगढ़ में 934 मि.मी., जतारा में 935 मि.मी., पलेरा में 1277 मि.मी, निवाड़ी में 1153 मि.मी., पृथ्वीपुर में 1069 मि.मी. तथा ओरछा में 811 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: