राष्ट्रनिर्माण में बाध्क तत्वों से सावधन रहने की जरूरत, गंगा-जमुनी तहजीब को बचाए रखना आवश्यक: का. शैलेन्द्र, छात्रा-संध्र्ष तेज करने का आह्वान, ए.आई.एस.एपफ. का पटना वि.वि. सम्मेलन संपन्न, 47 सदस्यीय पटना वि.वि. इकाई का गठन, 17-18 अगस्त को ए.आई.एस.एपफ के जिला सम्मेलन में भाग लेने बाढ़ जाएगें 25 छात्रा।
पटना, 13 अगस्त। आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन पटना वि.वि. का छात्रा सम्मेलन दरभंगा हाउस;पी.यू.द्ध में संपन्न हो गया। सम्मेलन का उदघाट्न करते हुए संगठन के पूर्व नेता का. शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि सांप्रदायवाद विकास का चोला पहनकर लोगों को दिगभ्रमित कर रहा है। विकास राष्ट्रीय परिपेक्ष्य से गायब है। विखंडनवादी ताकतें देश को जाति-ध्र्म-भाषा-सांप्रदायिक दड़वों में देश को सुनियोजित तरीके से बाँट रहा है। उन्होंने छात्रों से आज के दौर में अध्ययन और संध्र्ष को आत्मसात करने की अपील करते हुए कहा कि जहाँ हर रोज हजारों भूखों मर रहे हैं, हजारों लोग सड़कों पर भटक रहे हैं, रोजगार के अभाव में दर-दर की ठोकरें आज नौजवान खा रहे हैं तो पिफर अतुल्य भारत कहाँ है। समान शिक्षा एवं भगत सिंह के सपनों का देश बनाने का आह्वान उन्होंने छात्रों से किया। मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन को संबोध्ति करते हुए इतिहास विभाग की वरीय शिक्षिका प्रो. डेजी नारायण ने कहा कि निजी शिक्षा को बढ़ावा दे सरकार सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों को कमजोर कर रही है। व्यवसायिक शिक्षा के नाम पर ध्न उगाही की जा रही है। साथ हीं, बहुपरती शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। परंपरागत शिक्षा को कमजोर कर छात्रों की चिंतन क्षमता को कुंद किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद संगठन के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार ने वर्तमान दौर में संध्र्ष तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन की पहचान छात्राहितों में संध्र्ष को मुकाम पहुँचाने की रही है। छात्रा संघ में पूरा पैनल एआईएसएपफ का रहता तो वि.वि. की तस्वीर दूसरी होती। संगठन द्वारा जब भी संध्र्ष तेज किया जाता है प्रतिक्रियावादी ताकतें वि.वि. प्रशासन के साथ गठजोड़ कर संगठन के खिलापफ हमले तेज कर देते हैं।
कार्य रिपोर्ट संगठन के पीयू सचिव निखिल कुमार झा ने पेश करते हुए कहा कि संगठन छात्रा हितों के लिए आर-पार का संध्र्ष छेड़ेगा। 17-18 अगस्त को एआईएसएपफ के 22वें जिला सम्मेलन में पीयू से 25 छात्रा-छात्राओं का प्रतिनिध्मिंडल बाढ़ जाएगा। सम्मेलन के अंत में 47 सदस्यीय एआईएसएपफ की पटना वि.वि. इकाई गठित किया गया। मिन्नू कुमारी को अध्यक्ष, मो. हदीश को सचिव, प्रभात कुमार, महेश कुमार एवं रामसरोवर को उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार, मनीष कुमार एवं अविनाश आनंद को सह सचिव तथा राहुल कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। 21 सदस्यीय पटना वि.वि. कार्यकारिणी में अंशु कुमारी, कुमार अभिषेक, रित्विक, निखिल झा, सुशील, राहुल, पवन, रंजीत, दीपा, मल्लिका रवनम, पुरूषोतम, राजीव रंजन को चुना गया। जबकि इकाई सदस्यों में पुष्पेन्द्र, संजीत, नीतीश, नेहा, मृत्युंजय, अमलेन्दु, प्रियंका सिन्हा, अनुष्का आर्या, अतुल, अजय, अंकित, विकास, अरविन्द, सुनील, कुंदन, शशि रंजन, मिथिलेश, कृष, राजेश, उषा, सुष्मिता, राजेश, दीपू, गौरव एवं आनन्द राय को रखा गया। हम होंगें कामयाब के साथ सम्मेलन का समापन हुआ। सभा को राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार, राज्य पार्षद मो. दानिश, जिला उपाध्यक्ष परवेज असरपफी,महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, उपाध्यक्ष अनुराग, रौशन कुमार, प्रशांत, नरेन्द ने भी संबोध्ति किया। सम्मेलन में पीयू को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने, छात्रा संघ को अध्किार देने, जीएस कैस को सुदृढ करने, छात्रावासों की जर्जर स्थिति में सुधर, एलएलएम की सीटों की संख्या में वृ(ि आदि प्रस्तावों पर संध्र्ष तेज करने का आह्वान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें