सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे इस साल न्यूयार्क में होने वाली इंडिया डे परेड के मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह को भी इस परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। अन्ना 16 अगस्त, 2013 को न्यूयार्क पहुंचेंगे। यह जानकारी उनकी संस्था जनतंत्र मोर्चा की ओर से जारी एक बयान में दी गई है। बयान में कहा गया है कि अन्ना 18 अगस्त को न्यूयार्क में इंडिया डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 19 अगस्त को वह न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज की बेल रिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। अन्ना 20 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र के न्यूयार्क स्थित मुख्यालय जाएंगे। इसके पहले वह 17 अगस्त को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में, ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती (मुनिजी) के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
बयान में कहा गया है कि अन्ना न्यूयार्क , फिलेडेल्फिया, वाशिंगटन डीसी, सेन फ्रांसिस्को, साउथ कैरोलीना, शिकागो आदि शहरों में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा अन्ना अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों में भारतीय और विदेशी छात्रों को संबोधित करेंगे। अन्ना अमेरिकी सीनेट और कांग्रेस के सदस्यों के साथ कुछ विशिष्ट लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें