ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे कलेक्टर श्री ओझा
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओझा द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण पश्चात् राष्ट्रीय गान, मुख्य अतिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन, मध्यप्रदेश गान, मार्च पास्ट, स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया जायेगा। विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे मुख्य समारोह में शामिल हो। इसी प्रकार की अपेक्षा अधिकारी-कर्मचारियों के संबंध में व्यक्त की।
पूर्वाभ्यास की अंतिम रिहर्सल देखी कलेक्टर ने अपर कलेक्टर ने सलामी ली
मौके पर 87 आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के मार्गदर्शन में आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में मौके पर 87 आवेदनों का निराकरण अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी द्वारा किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए थे। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के प्राप्त हुए थे जिन्हे बीपीएल सूची मंे नाम जोड़ने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया वहीं पट्टा प्रदाय के आवेदकों को बतलाया गया कि शासन द्वारा वर्तमान में पट्टा प्रदाय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवेदकांे ने इन्दिरा आवास, कुटीर हेतु अपने आवेदन प्रस्तुत किए जिन्हें अवगत कराया गया कि पंचायत स्तर पर संधारित सूची के अनुसार आवास आवंटन की कार्यवाही की जाती है उक्त आवेदकों को मुख्यमंत्री आवास मिशन की जानकारी दी गई और ततसंबंध में आवश्यक पत्राचार करने की सलाह दी गई।
बडे फैसले, बड़ा बदलाव आगंे बढ़ता मध्यप्रदेश
जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी समस्याओं से अवगत कराने हेतु आए आवेदकों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बड़े फैसले, बड़ा बदलाव आगे बढ़ता मध्यप्रदेश पुस्तिका का वितरण किया गया जिसमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, सिंचाई, बिजली, सड़क, उद्योग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षक कल्याण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओं अभियान, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, संस्कृति, पेयजल, नगरीय विकास, राजस्व प्रशासन, पर्यटन, युवाओं के लिए रोजगार एवं कौशल विकास, खेल और सुशासन एवं पंचायतें और पुरस्कार सराहना इत्यादि के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा लिए गए बडे़ फैसले और उनसे हुआ बदलाव पर आधारित है।
आर्थिक सहायता के दो प्रकरणों में राशि जारी
आरबीसी के दो प्रकरणों में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा संबंधितों को आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी है। सिरोंज तहसील के ग्राम हरीपुर में सर्पदंश से मृत्यु होने पर पीडि़त श्री फूल सिंह पुत्र रामसिंह को पचास हजार रूपए की और त्योंदा तहसील में अतिवृष्टि से पीडि़तों को 48 हजार सात सौ रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी गई है।
जिले में औसत से अधिक वर्षा दर्ज
जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है जबकि अब तक जिले में 1212.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 685.3 मि0मी0 औसत वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक वर्षा बासौदा तहसील में 1709.6 मि0मी0 और सबसे कम सिरोंज में 874 मि0मी0 दर्ज हुई है। जबकि अन्य तहसीलो में तदानुसार कुरवाई मंे 1559 मि0मी0, ग्यारसपुर में 1234 मि0मी0, गुलाबगंज में 1170 मि0मी0, लटेरी में 1144 मि0मी0, विदिशा में 1004.8 मि0मी0 और नटेरन में 1002 मि0मी0 वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है।
बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने वालों को नवाजें - स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बालिका जन्म को बढ़ावा देने वाले संगठनों और व्यक्तियों को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए हैं । डॉ मिश्रा ने यह निर्देश आज मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य सुपरवाईजरी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए । यह बोर्ड गर्भधारण पूर्व एवं प्रसवपूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध/अधिनियम के अंतर्गत गठित किया गया है । बैठक में बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अनेक जिलों में ग्रामीण इलाकों में आज भी बालिका जन्म को निरुत्साहित किया जाता है । इस पारम्परिक सोच में बदलाव लाने के लिए शासकीय और अशासकीय संगठन समन्वय से कार्य करें । डॉ मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश ने बेटी बचाओ अभियान का संचालन कर देश में मिसल कायम की है । इस दिशा में प्रयास निरंतर चलना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने गर्भधारण पूर्व एवं प्रसवपूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया । बैठक में जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश में अधिनियम के क्रियान्वयन में स्वैछिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं । बोर्ड द्वारा अपेक्षा की गई कि शासकीय चिकित्सालयों में सोनाग्राफी की मशीन का रखरखाव सुनिश्चित किया जाए ताकि अनावश्यक रुप से मरीजों को सोनाग्राफी जांच के लिए निजी केन्द्रों में न जाना पड़े । जो चिकित्सक रोगियों के हित में अस्पतालों के उपकरणों का प्रयोग नहीं करेंगे उनके विरुद्व कार्यवाही की जाएगी । बोर्ड द्वारा सभी सोनाग्राफी सेंटर्स द्वारा प्रस्तुत फार्म-एफ की नियमित स्क्रूटनी सक्षम प्राधिकारियों द्वारा किए जाने एवं फार्म-एफ के आधार पर चिन्हित संदेहास्पद केंद्रों पर स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई । कलेक्टरों से भी प्रतिमाह 5 केन्द्रों के निरीक्षण संपन्न करवाने की अपेक्षा की गई । पीसीपी एंड डीटी एक्ट के राज्य समुचित अधिकारी एवं संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ संजय गोयल ने बैठक में बताया कि बोर्ड द्वारा गत वर्ष अधिनियम के उल्लंघन के 18 प्रकरण दायर किए गए एवं दोषियों को दंड भी दिया गया । कलेक्टर्स को अधिनियम के प्रभावी अमल के लिए पुन: विस्तृत निर्देश भेजे गए हैं । बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कृष्ण ने बताया कि बेटी बचाओ अभियान के तहत श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले जिलों के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारी पुरस्कृत किए जाएंगे । प्रदेश के सभी जिलों में बिटिया क्लब गठित किए गए हैं । नवजात शिशु केयर इकाइयों में बच्चियों की संख्या बढ़े, इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं । बालक-बालिकाओं का वर्तमान में अनुपात 67:33 है । शिशु और मातृ मृत्युदर में गिरावट के प्रयासों को गति दी गई है । बैठक में स्वास्थ्य आयुक्त डॉ पंकज अग्रवाल एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।
हाई. सकूल दुपारिया में आयोजित हुआ एनीमिया कैम्प
दुपारिया। शा.हा.स्कूल दुपारिया में आज एनीमिया कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें एन.जी.ओ. एम्पाई कम्युनिटी इन एक्षन फार हेल्थ एण्ड एजुकेषन सोसायटी के माध्यम से सम्पन्न हुआ । हाई स्कूल विद्यालय प्रभारी राजेष दी़िक्षत ने बताया कि विधाथियो में एनीमिया कुपोषण के बारे मे जब एन.जी.ओ से सम्पर्क किया तो उन्होने अपनी सहर्ष स्वीकृति दी और आज प्राथमिक शाला , माध्यमिक शाला , हाई स्कूल के विधार्थियो को एनीमिया से संबाधित डा.सचिन गग्र ने छात्र-छात्रओ को बताया कि तनाव ,जल्दी धकान ,नीद नही आना ,कमजोरी ,पेरो में दर्द , घवराहट आदि एनीमिया के लक्ष्ण हे। श्री जलोरी ने कक्षा 10के छात्रों को एनीमिया दूर करने के लिए , हरी पत्तेदार सब्जिया ,गुड,मिक्स आनज फल,दूध, आदि के सेवन पर जोर दिया । कपिल सावॅला,विनोद काले, श्रीमति कृति प्रधान मित्र सिलाकारी,स्वेता कुमार ,प्रणय नहार ने भी व छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। ग्राम की संरपंच श्रीमती ज्योत्सना यादव पूरे समय विद्यालय में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया ्रया । एजुकेषन सोसायटी द्वारा छात्रों को मुरस्कार वितरण किया गया । एवं शैक्षिक गति विधियो की प्रषंसा की । इस मौके पर मा.शा.प्रभारी सी.एल.पथी ., भूपेन्द्र सिंह धाकड,राजमोहन यादव , राजेष यादव ,बाबूलाल किरार सजिद खान ,श्रीमती शालिनी यादव , आगॅनबाडी कार्यकर्ता , सहायक ,सचिव प्रेरक ने भी उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
हाई. सकूल दुपारिया में आयोजित हुआ एनीमिया कैम्प
दुपारिया। शा.हा.स्कूल दुपारिया में आज एनीमिया कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें एन.जी.ओ. एम्पाई कम्युनिटी इन एक्षन फार हेल्थ एण्ड एजुकेषन सोसायटी के माध्यम से सम्पन्न हुआ । हाई स्कूल विद्यालय प्रभारी राजेष दी़िक्षत ने बताया कि विधाथियो में एनीमिया कुपोषण के बारे मे जब एन.जी.ओ से सम्पर्क किया तो उन्होने अपनी सहर्ष स्वीकृति दी और आज प्राथमिक शाला , माध्यमिक शाला , हाई स्कूल के विधार्थियो को एनीमिया से संबाधित डा.सचिन गग्र ने छात्र-छात्रओ को बताया कि तनाव ,जल्दी धकान ,नीद नही आना ,कमजोरी ,पेरो में दर्द , घवराहट आदि एनीमिया के लक्ष्ण हे। श्री जलोरी ने कक्षा 10के छात्रों को एनीमिया दूर करने के लिए , हरी पत्तेदार सब्जिया ,गुड,मिक्स आनज फल,दूध, आदि के सेवन पर जोर दिया । कपिल सावॅला,विनोद काले, श्रीमति कृति प्रधान मित्र सिलाकारी,स्वेता कुमार ,प्रणय नहार ने भी व छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। ग्राम की संरपंच श्रीमती ज्योत्सना यादव पूरे समय विद्यालय में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया ्रया । एजुकेषन सोसायटी द्वारा छात्रों को मुरस्कार वितरण किया गया । एवं शैक्षिक गति विधियो की प्रषंसा की । इस मौके पर मा.शा.प्रभारी सी.एल.पथी ., भूपेन्द्र सिंह धाकड,राजमोहन यादव , राजेष यादव ,बाबूलाल किरार सजिद खान ,श्रीमती शालिनी यादव , आगॅनबाडी कार्यकर्ता , सहायक ,सचिव प्रेरक ने भी उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें