झारखंड सरकार ने रविवार को कहा कि वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरियां प्रदान करेगी। एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, "राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान कायम करने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरियां प्रदान करने का प्रावधान है।" खेल विभाग को दूसरे राज्यों के 'स्पोर्ट्स प्रमोशन प्रोग्राम' का अध्ययन करने का निर्देश दिया गया है।
राज्य सरकार बेहतर तरीके से जीवनयापन करने में असमर्थ खिलाड़ियों की भी मदद करने की योजना पर काम कर रही है। जर्मनी के मोंचेनग्लादबाक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के सदस्य बिगान सॉय को झारखंड सरकार ने नौ अगस्त को पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें