उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक किशोरी ने थानाध्यक्ष और सिपाही पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिले के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह मामला जाहिदाबाद मोहल्ले की है, जहां 15 साल की किशोरी ने गोरखनाथ थाने के थानाध्यक्ष दीपक दुबे और उसी थाने में तैनात सिपाही जमील अहमद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
लड़की ने आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह जब वह अपने घर में अकेली थी तभी उसके परिवार वालों का परिचित जमील, थानाध्यक्ष के साथ आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी द्वारा आपबीती सुनाए जाने पर परिजनों और मुहल्ले के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर प्रदर्शन किया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) परेश पांडे ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी (शहर) को सौंपी गई है। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें