जर्मनी की एक साप्ताहिक पत्रिका ने अमेरिका की खुफिया एजेंसी द्वारा न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालयों की जासूसी किए जाने का दावा किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जर्मनी की पत्रिका डेर स्पीजेल ने अमेरिकी खुफिया कार्यक्रम की जानकारी देने वाले एडवर्ड स्नोडेन के दस्तावेजों के विश्लेषण के बाद रविवार को यह दावा किया है।
इसका कहना है कि पिछली गर्मी में अमेरिकी नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी (एनएसए) ने संयुक्त राष्ट्र की आंतरिक वीडियो सम्मेलन प्रणाली को भेदते हुए कूट भाषा में दर्ज इसकी जानकारी इकट्ठी कर ली थी। तीन सप्ताह के अंदर एनएसए द्वारा लिए गए संयुक्त राष्ट्र के कूट भाषा के संचार नंबरों की संख्या 12 से 458 हो गई।
इस पत्रिका ने यह दावा भी किया है कि सितंबर महीने में यूरोपीय संघ द्वारा न्यूयार्क में इसका नया दूतावास शुरू किए जाने के बाद अमेरिका ने इसके कार्यक्रमों की भी जासूसी की है। दस्तावेज के मुताबिक एनएसए विश्वभर में इसके 80 दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के जरिए निगरानी कार्यक्रम चला रहा है और वह भी उस देश की जानकारी के बिना जहां इसके दूतावास स्थित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें