15 अगस्त को पी.एच.ई. मंत्री श्री बिसेन करेंगें ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को बालाघाट जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगें और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगें। 15 अगस्त को बालाघाट के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रात: 9 बजे से स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। पूर्व में शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री बिसेन छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करने वाले थे और कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर बालाघाट में ध्वजारोहण करने वाले थे। प्रदेश शासन द्वारा इस कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार अब मंत्री श्री बिसेन बालाघाट में ध्वजारोहण करेंगें।
केन्द्रीय मंत्री श्री कमलनाथ का 17 अगस्त को बालाघाट आगमन
केन्द्रीय शहरी विकास और संसदीय मामलों के मंत्री श्री कमलनाथ का आगामी 17 अगस्त को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री नाथ 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा से बालाघाट पहुंचेंगें तथा बालाघाट में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अपरान्ह 4 बजे बालाघाट से छिंदवाड़ा पहुंचेंगें।
कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने किया शालाओं का निरीक्षण, शाला से अनुपस्थित 12 शिक्षकों पर होगी कार्यवाही
जिले की सभी शासकीय शालाओं में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाने तथा शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का पता लगाने के मकसद से कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से शालाओं का सतत निरीक्षण कराने का अभियान शुरू किया है। 8 अगस्त को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण में 12 शिक्षक शाला से अनुपस्थित पाये गये है। इन सभी शिक्षकों के विरूध्द सात दिनों के भीतर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये है। कलेक्टर के निर्देश पर 8 अगस्त को उप संचालक मत्स्योद्योग श्री आर.के. राय द्वारा बैहर विकासखंड के ग्राम परसाटोला, भंडेरी, चारटोला एवं मेंडकी की शालाओं का निरीक्षण किया था। उनके द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि प्राथमिक शाला परसाटोला के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 अतुल तिवारी शाला से अनुपस्थित थे। मा.शा. परसाटोला के सहायक शिक्षक श्री वाय.एस. पटले 6 अगस्त से अनुपस्थित थे। प्रा.शा. भंडेरी में शिक्षा की गुणवत्ता संतोषप्रद नहीं पाई गई। माध्यमिक शाला मेंडकी के प्रधान पाठक बी.डी. मेश्राम भी शाला से अनुपस्थित पाये गये। समग्र स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक श्री असीम अब्राहम द्वारा परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम चंदना, भीकेवाड़ा, डोंगरिया एवं भादूकोटा की शालाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चंदना दोपहर 3.30 बजे बंद कर दी गई थी। भीकेवाड़ा एवं भादूकोटा की शालाओं में शिक्षा की गुणवत्ता संतोषप्रद नहीं पाई गई। उप संचालक कृषि श्री बी.एल. बिलैया द्वारा 8 अगस्त को कटंगी विकासखंड के ग्राम सेलवा, अर्जुननाला, नट्टीटोला, एवं उर्दू प्राथमिक शाला उमरीटोला का निरीक्षण किया गया था। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि प्राथमिक शाला सेलवा एवं अर्जुननाला में भवन मरम्मत की आवश्यकता है। प्राथमिक शाला नट्टीटोला की शिक्षक कविता रहांगडाले को अन्य शाला में संलग्न किया जाना पाया गया। उर्दू प्राथमिक शाला उमरीटोला के शिक्षक कृष्ण कुमार घरते 01 नवम्बर 2012 से लगातार अनुपस्थित पाये गये। जिला आबकारी अधिकारी श्री विक्रमदीप सेंगर द्वारा 8 अगस्त को बिरसा विकासखंड के ग्राम भंडारपुर, देवरी, निक्कुम, एवं सरसडोल की शालाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि प्राथमिक शाला भंडारपुर में बालिका शौचालय की आवश्यकता है। प्राथमिक शाला देवरी में सहायक अध्यापक नवीन रहांगडाले अनुपस्थित पाये गये। प्राथमिक शाला निक्कुम शाम 4 बजे बंद पाई गई। माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी निक्कुम 3.45 बजे बंद पाई गई। प्राथमिक शाला सारसडोल के सहायक अध्यापक श्री एस.एल. मानेश्वर को वर्ष 2011 से अन्यत्र शाला में संलग्न किया जाना पाया गया। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा द्वारा 8 अगस्त को बिरसा विकासखंड के ग्राम मंडई, देवरीमेटा, रेलवाही एवं जगला का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि प्राथमिक शाला मंडई में शिक्षा का स्तर कमजोर है और शाला में कम बच्चे होने के बाद भी अतिथि शिक्षक को रखा गया है। कन्या माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक कोकिला बन्सोड़ एवं सहायक अध्यापक संतोष तिवारी शाला से अनुपस्थित पाये गये। इस शाला में विषय से हटकर दो अतिथि भी रखा जाना पाया गया। बालक माध्यमिक शाला मंडई में सहायक ग्रेड-3 अजय भेलावे एवं उच्च श्रेणी शिक्षक पी.एस. मरकाम अनुपस्थित पाये गये। प्राथ. शाला देवरीमेटा में शिक्षक अशोक धुर्वे अनुपस्थित पाये गये। इस शाला में किचनशेड एवं शौचालय भी नहीं पाया गया। रेलवाही की प्राथमिक शाला का स्तर निम्न स्तर का पाया गया। प्राथमिक शाला जगला के सहायक अध्यापक राजेश मरकाम अन्यत्र संलग्न पाये गये। माध्यमिक शाला जगला के सहायक अध्यापक डी.के. टेंभरे अन्यत्र संलग्न पाये गये। इस शाला में भी किचनशेड नहीं पाया गया। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री खरे को निर्देशित किया है कि शालाओं के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगे और उनके विरूध्द विभागीय जांच संस्थित करें। इसी प्रकार बिना अनुमति के अन्यत्र संलग्न किये गये कर्मचारियों के संबंधित संकुल प्राचार्य को कारण बताओ नाटिस जारी करने कहा गया है। जिन शालाओं में शिक्षा का स्तर कम पाया गया है उनके प्रधानपाठकों को कारण बताओ नाटिस करने कहा गया है। समय से पहले बंद पायी गई शालाओं के प्रधानपाठकों एवं प्राचार्यों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने कर जवाब मांगने कहा गया है। अधिकारियों को यह कार्यवाही सात दिनों के भीतर पूर्ण कर कलेक्टर के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।
नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर रुपये एेंठने का मामला, पंड्रापानी के एम.पी.डब्ल्यू. के विरूध्द विभागीय जांच संस्थित
सरकारी नौकरी पर लगाने का प्रलोभन देकर ग्रामीणों से अवैध रूप से धनराशि एेंठने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बिरसा विकासखंड के ग्राम पंड्रापानी के एम.पी.डब्ल्यू. परमेश्वर मांगरे के विरूध्द विभागीय जांच संस्थित करने के आदेश दिये है। एम.पी.डब्ल्यू. श्री मांगरे द्वारा वर्ष 2011 में उप स्वास्थ्य केन्द्र निक्कुम में अपनी पदस्थापना के दौरान निक्कुम के निवासी दुलीचंद पंचतिलक, घनश्याम चौधरी, एवं हेमलाल मानेश्वर को सरकारी स्कूल में चपरासी की नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे अवैध रूप से धन राशि वसूल करने की शिकायत प्राप्त हंई थी। एम.पी.डब्ल्यू. श्री मांगरे का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण अधिनियम का खुला उल्लंघन है। जिसके कारण एम.पी.डब्ल्यू. श्री मांगरे के विरूध्द विभागीय जांच संस्थित की गई और जिला चिकित्सालय बालाघाट के पैथालाजी विशेषज्ञ डॉ. ए.के. जैन को विभागीय जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
कलेक्टर ने हाईटेक जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्यायें
कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 13 अगस्त 2013 को जिले के नागरिकों की समस्याओं/शिकायतों से संबंधित आवेदनपत्र जन-सुनवाई के अंतर्गत लिये जाकर, उनकी समस्याओं/शिकायतों का त्वरित/ समय-सीमा में निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन भेजे गये हैं । आवेदक हमना खान पिता महबूब, भटेरा चौकी बालाघाट के विकलांग के लिए आरक्षित पद पर नियुक्ति के आवेदन पत्र पर और आवेदक तुकड़या पिता मारोती ग्राम मोहझरी तहसील लांजी जिला बालाघाट के विकलांग पेंशन प्रकरण का मौके पर निराकरण किया गया । इसी प्रकार श्रीमती कल्पना गजभिये पति प्रदीप दलित महिला को प्रताड़ित करने के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की गई । श्रीमती सुशीला बंशपाल पति दिलीप बंशपाल के आवेदन में उनके पुत्र सौरभ, जो सिकल तेल बीमारी से पीड़ित है के लिए नि:शुल्क खून उपलब्ध कराने सिविल सर्जन बालाघाट को निर्देशित किया गया है । श्रीमती अंजू मेश्राम पति गणेश मेश्राम बूढ़ी, ढीमरटोला बालाघाट के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए घरेलू हिंसा के प्रकरण दर्ज कर मदद करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये । गुरूदास ठाकरे ग्राम चिंचगांव बालाघाट के पट्टे पर लिये गये तालाब, अतिवृष्टि से फूटने के कारण उसमें डाले गये मत्स्य बीज बह जाने के प्रकरण में क्षति का आंकलन कर मदद दिलाने के निर्देश तहसीलदार बालाघाट को दिये गये हैं । इसी प्रकार दुर्गावती पिता स्व. पूनाराम ग्राम-पोस्ट मोहगांव तहसील बालाघाट के आवेदन पुनिया बाई पति स्व. पूनाराम की दीवार गिरने से हुई मृत्यु के प्रकरण में, परीक्षण कर आर.बी.सी. की धारा 6 (4) के अंतर्गत सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये हैं । वनवास पिता श्रीराम मेश्राम, जाति महार ग्राम रामपायली के आवेदन पर मुख्यमंत्री आवास मिशन अंतर्गत प्रकरण तैयार कर स्वीकृत करने तथा श्रीमती गीता बाई पति महेतलाल ग्राम बिरसोला तहसील लालबर्रा के इंदिरा आवास योजना प्रकरण में प्राथमिकता के तहत कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये हैं । कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर द्वारा हट्टा से तिलोवाड़ा-रतनारा पहुंचमार्ग निर्माण हेतु ग्रामीणों के आवेदन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि परीक्षण कर आवश्यक होने पर एन.आर.ई.जी.एस. में डब्ल्यू.बी.एम.मार्ग स्वीकृत करें । ग्राम पंचायत छोटी घुसमारा विकासखंड लांजी के मेड़बंधान कार्य का भुगतान लंबित होने के प्रकरण में शीघ्र भुगतान करने तथा दीपा लांजेवार ग्राम बघोली जिला बालाघाट के आवेदन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की जांच हेतु वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं । आवेदिका मरियम बी पति अब्दुल सलाम के ओदन पर तत्काल परीक्षण कर पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये हैं । इसी प्रकार प्राप्त अन्य आवेदनपत्रों पर भी समय -सीमा के अंतर्गत निराकरण के निर्देश के साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं ।
16 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ करने के मकसद से जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में आगामी 16 अगस्त को विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में प्रदेश की निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.के. सदाफल ने बताया कि 16 अगस्त को आयोजित रोजगार मेले में न्यूनतम 10 वीं कक्षा पास एवं 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा शामिल हो सकते है। यह मेला जिला रोजगार कार्यालय के प्रांगण में ही आयोजित किया जा रहा है।
36 दवा दुकानों के लायसेंस किये गये निरस्त, तीन दवाओं के विक्रय पर प्रतिबंध
औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत दवा दुकानों का संचालन नहीं किये जाने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक द्वारा माह जुलाई 2013 में जिले में संचालित 36 दवा दुकानों के लायसेंस रिस्त कर दिये गये है। इसके साथ ही दवा दुकानों के संचालकों को तीन प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिये गये है। औषधि निरीक्षक द्वारा बालाघाट जिले में संचालित दवा दुकानों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दवा दुकान का संचालन नियमों के अनुसार नहीं पाये जाने पर मोहित औषधि भंडार ग्राम लावनी, पारधी औषधि भंडार ग्राम खारा, माही औषधि भंडार ग्राम लिंगा, आर्यन औषधि भंडार ग्राम पुलपुट्टा, संजना औषधि भंडार भंडेरी, राजा औषधि भंडार डोरली, आस्था मेडीकल ऐजेंसी लांजी, अंकित औषधि भंडार परसवाड़ा, लिल्हारे औषधि भंडार ग्राम खुरसोड़ी, ए.एस. मेडीकोज बैहर, किशन औषधि भंडार ग्राम कुम्हली, शारदा मेडीकल स्टोर्स अमई, सिगमा औषधि भंडार कंजई, कल्पना औषधि भंडार ग्राम घोटी, नारायण औषधि भंडार ग्राम मोहगांव(धपेरा), विकल्प औषधि भंडार ग्राम मिरिया तथा कुरंजेकार ड्रग्स स्टोर्स ग्राम कुल्पा का लायसेंस निरस्त कर दिया गया है। परसवाड़ा के मोदी मेडिकल स्टोर्स, धापेवाड़ा के आसिफ औषधि भंडार, कटेदरा के जय आयुर्वेदिक स्टोर्स, परसवाड़ाघाट के तुरकर औषधि भंडार, बालाघाट के झुलेलाल मोहल्ला स्थित श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर्स, गौली मोहल्ला बालाघाट के किरण मेडिकोज, परसवाड़ा के पटेल मेडिकल स्टोर्स, लिंगमाराके प्रदीप मेडिकल स्टोर्स, चिखलाबांध के राज मेडिकल स्टोर्स, ग्रोम सेवती के प्रेम आयुर्वेदिक स्टोर्स, भांडामुर्री के प्रज्ञा औषधि भंडार, सिरपुर के गायत्री औषधि भंडार, बिरसोला के माधव औषधि भंडार, धानीटोला के सच्चानंद लोकुराम मेडिकल स्टोर्स, दहेदी के शीतल औषधि भंडार, बघोली के शारदा औषधि भंडार, कटोरी के जायसवाल मेडिकल स्टोर्स, गुडरूघाट के रवि औषधि भंडार तथा ग्राम टेकाड़ी के बजरंग औषधि भंडार द्वारा नियमों का पालन नहीं करने पर इनके लायसेंस निरस्त कर दिये गये है। औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया है कि दवाओं Dextropropoxyphene and all formulation, Analjin और fixed dose combination of flupenthixol+Meltitracen for human use के बिक्री हेतु उत्पादन, बिक्री एवं संवितरण पर केन्द्र सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव रोक लगाई गई है। जिले के समस्त दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने पास उपलब्ध इन दवाओं के स्टाक को प्रदार्यकत्ता को वापस करने की कार्यवाही करें एवं इन प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करें। इन प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करते पाये जाने पर दवा विक्रेता के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने के साथ लायसेंस भी निरस्त कर दिया जायेगा।
जिले में 991 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 1239 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 13 अगस्त 2013 तक 991 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 705 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 1239 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 606 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें