मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर भ¨पाल में करेंगे ध्वजार¨हण
- जबलपुर में विधानसभा अध्यक्ष अ©र जिल¨ं में मंत्री करेंगे ध्वजार¨हण
- टीकमगढ़ में आदिम जाति कल्याण राज्यमंत्री करंेगें ध्वजारोहण
टीकमगढ़, 13 अगस्त 2013 । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त क¨ भ¨पाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ध्वजार¨हण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वरदास र¨हाणी जबलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। भ¨पाल के अलावा अन्य जिला मुख्यालय में मंत्री, राज्य मंत्री अ©र कलेक्टर ध्वजार¨हण करेंगे। मंत्री श्री बाबूलाल ग©र हरदा में, श्री जयंत मलैया दम¨ह में, श्री कैलाश विजयवर्गीय इंद©र में, श्री ग¨पाल भार्गव सागर में, श्री अनूप मिश्रा भिण्ड में, श्री सरताज सिंह ह¨शंगाबाद में, श्री नर¨त्तम मिश्रा ग्वालियर में, श्री जगदीश देवड़ा मंदस©र में, श्री अजय विश्न¨ई कटनी में, श्री लक्ष्मीकांत शर्मा रायसेन में, श्री नागेन्द्र सिंह नाग©द सीधी में, श्रीमती अर्चना चिटनीस बुरहानपुर में, श्री जगन्नाथ सिंह सिंगर©ली में, डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया छतरपुर में, श्री ग©रीशंकर चतुर्भज बिसेन छिंदवाड़ा में, श्री तुक¨जी राव पंवार देवास में, श्री करण सिंह वर्मा सीह¨र में, श्री उमाशंकर गुप्ता शाजापुर, श्रीमती रंजना बघेल धार में, श्री पारस जैन उज्जैन में अ©र श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा में ध्वजार¨हण करेंगे ।
टीकमगढ़ में श्री हरिशंकर खटीक करेंगे ध्वजारोहण
जिला मुख्यालय टीकमगढ़ में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर आदित जाति कल्याण राज्यमंत्री श्री हरिशंकर खटीक ध्वजारोहण करेंगे । यह कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा । ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे । इसके पश्चात वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा अंत में पुरस्कार वितरण होगा । राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना में, राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह शिवपुरी में, श्री कन्हैयालाल अग्रवाल गुना में, श्री देवसिंह सैयाम मण्डला में, श्री जयसिंह मरावी शहड¨ल में, श्री महेन्द्र हार्डिया बड़वानी में, श्री नानाभाऊ म¨ह¨ड़ सिवनी में अ©र श्री मन¨हर ऊँटवाल रतलाम में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे अ©र मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इनके अलावा जिला अनूपपुर, खरग¨न, राजगढ़, श्य¨पुर, मुरैना, अश¨क नगर, डिण्ड¨री, बालाघाट, नरसिंहपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, उमरिया, सतना, खण्डवा, बैतूल, विदिशा अ©र नीमच में कलेक्टर ध्वजार¨हण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
बैठक आज
टीकमगढ़, 13 अगस्त 2013 । जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री राजीव सिंह ने बताया है कि जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना में कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता पदों हेतु परियोजना अधिकारी निवाड़ी, बल्देवगढ़, टीकमगढ़ ग्रामीण, टीकमगढ़ शहरी एवं पलेरा द्वारा जारी अनन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण पश्चात अंतिम सूची जारी करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 14 अगस्त 2013 को 12 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागी बनें
टीकमगढ़, 13 अगस्त 2013 । कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी श्रेणी के शासकीय सेवकों की मौजूदगी की अपेक्षा की है । उन्होंनें सभी जिला प्रमुखों, एस.डी.एम., तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारियों को परिपत्र भेजकर कहा है कि विभिन्न राष्ट्रीय पर्वों यथा-स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोहों में सभी नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उल्लास एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता अपेक्षित होती है। इसी तारतम्य में राज्य शासन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का इन राष्ट्रीय पर्वांे में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर सहभागी होना उनके पदीय कर्तव्यों में सम्मिलित है । डाॅ. खाडे ने अपेक्षा की है कि शासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों एवं समारोहों में अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी उत्साहपूर्ण सहभागिता प्रदर्शित करें । उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि अपने स्तर से सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके लिए निर्देशित एवं प्रोत्साहित करें ।
जन सुनवाई में आज 44 आवेदकों की समस्यायें निराकृत शाम तक 155 आवेदन प्राप्त हुए
टीकमगढ़, 13 अगस्त 2013 । राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई में 44 आवेदकों की समस्यायंे सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज 155 आवेदन जनसेवा केन्द्रे में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागों तक भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 13 अगस्त 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 3.9 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 3 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 21 मि.मी, निवाड़ी में 2 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 812.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 928 मि.मी., बल्देवगढ़ में 569 मि.मी., जतारा में 707 मि.मी., पलेरा में 1020 मि.मी, निवाड़ी में 916 मि.मी., पृथ्वीपुर में 858 मि.मी. तथा ओरछा में 691 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
किसानों को सामयिक सलाह
टीकमगढ़, 13 अगस्त 2013 । परियोजना संचालक ’’आत्मा’’ ने जिले के किसानों को मौसम की वर्तमान परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुये सलाह दी । उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिले में भारी बारिश हो रही है जिससे फसल की बडवार उचित तरीके से नही हो पा रही है इस समस्या को ध्यान में रखते हुये किसानों को सलाह दी है कि वह अपने खेत में एन.पी.के. 19-19-19 उर्वरक का 50 ग्राम प्रति टंकी में प्रयोग करके प्रति एकड़ 8-10 टंकी उर्वरक का छिड़काव करें या 2 प्रतिशत डी.ए.पी. उर्वरक का छिड़काव कर अपनी फसल की समुचित बड़वार को सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक लाभ कमायें । उन्होंने बताया साथ ही सोयाबीन की फसल में इस समय गर्डल बीटक कीट के आक्रमण से बचाव के लिये खेत में ट्राइजोफास दवा 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी या 30 मि.ली. प्रति टंकी में मिलाकर एक एकड़ में 7-8 टंकी छिड़काव करें जिससे समय रहते कीट नियंत्रण के साथ साथ सोयाबीन का अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके ।
डाटा एण्ट्री आपरेटर हेतु आवेदन आमंत्रितअंतिम तिथि 30 अगस्त
टीकमगढ़, 13 अगस्त 2013 । सहायक संचालक पिछाड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया है कि उनके कार्यालय मंें डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं फर्राश-कम चैकीदार के कार्य हेतु आउटसोर्सिग एवं प्लेसमेंट एजेंसियों से 30 अगस्त 2013 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । आवेदक सीधे आवेदन न करें, इस संबंध में आउटसोर्सिग एवं प्लेसमेंट एजेंसियों से प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा । निर्धारित वेतन, नियम एवं शर्ते कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कक्ष क्र. 66, संयुक्त कार्यालय भवन, टीकमगढ़ से प्राप्त किये जा सकते है । साथ ही ूूूण्जपांउहंतीण्दपबण्पद से डाउन लोड भी किये जा सकते हैं । चयनित अभ्यर्थीं कत्र्तव्य पर उपस्थित हों टीकमगढ़, 13 अगस्त 2013 । जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय टीकमगढ़ में जिला बाल संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सफल संचालन हेतु म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के आदेश द्वारा 13 पद स्वीकृत किए गए थे । उन्होंने बताया कि 4 एवं 5 मई 2013 को आयोजित आॅनलाईन परीक्षा में चयनित प्रत्याशियों की सूची में से 4 कर्मचारी/अधिकारी आज दिनांक तक कार्य पर उपस्थित नहीं हुए हैं । तदनुसार फरहा खान सहायक आंकड़ा प्रविष्टि प्रचालक (अनारक्षित), प्रमोद कुरेचिया सहायक आंकड़ा प्रविष्टि प्रचालक (अ.जा.), राहुल सिंह परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता (अनारक्षित) तथा अमित शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता (अनारक्षित) आज तक उपस्थित नहीं हुए है । इन अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे 27 अगस्त 2013 तक जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में अपने पद पर उपस्थित हों। निर्धारित तिथि तक उपस्थित न होने पर आपका चयन निरस्त माना जाकर उक्त पद की पूर्ति प्रतीक्षा सूची के किए जाने की कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए अभ्यर्थी स्वंय उत्तदायी होंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें