बोतल-कंटेनर में पेट्रोल प्रदाय करने के विरूद्ध होगी कार्यवाही
खंडवा (13 अगस्त):- कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा मध्यप्रदेश मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल आयल अनुज्ञापन तथा नियंत्रण के तहत् आदेश दिये गये है कि जिले के समस्त पेट्रोल तथा डीजल अनुज्ञप्तिधारी अपने पम्प से पेट्रोल का प्रदाय केवल वाहन के ईंधन टेंक में ही करेंगे, बोतल तथा कंटेनर में पेट्रोल का प्रदाय नहीं करेंगे। पेट्रोल पम्प से पेट्रोल का प्रदाय ईंधन टेंक के अलावा बोतल या कंटेनर में करते पाये गये तो संबंधित पेट्रोल पम्प के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
साढ़े सोलह करोड़ संग्रहण का लक्ष्य
खंडवा (13 अगस्त):- अल्प बचत योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये खंडवा में सोलह करोड़ पचास लाख रूपये संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर नीरज दुबे ने बताया है कि निवेशकों द्वारा अल्पबचत में जमा कराई गई धन राशि पर केन्द्र सरकार द्वारा राज्य शासन को 80 प्रतिशत् धनराशि ऋण के रूप में मिलती है। जिससे राज्य एवं जिले के विकास तथा निर्माण कार्य कराये जाते है। जिले एवं राज्य का उन्नत विकास के साथ आयकर में छूट पा सकते हैं। सभी जिला अधिकारियों से लक्ष्य पूर्ति में सहयोग का आह्वान जिला संस्थागत् वित्त अधिकारी द्वारा किया गया है।
‘‘मेरी धरती-मेरा कत्र्तव्य’’ पर वृक्षारोपण का आयोजन
खंडवा (13 अगस्त):- जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र खंडवा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आगामी 15 से 20 अगस्त तक पर्यावरण पर ‘‘मेरी धरती-मेरा कत्र्तव्य’’ को पर्यावरण पर्व के रूप में मनाने का फैसला नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने लिया है। जिला युवा समन्वयक ने बताया कि ऐसे प्रयासों के साथ नेहरू युवा केन्द्र खंडवा से जुड़े प्रत्येक मण्डल एवं युवाओं द्वारा अभिनव प्रयास किये जायेंगे। प्रत्येक मण्डल स्तर पर 50-50 पौधों का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही युवाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में, आँगन में या सार्वजनिक स्थल पर 5-5 पौध्ाारोपण करने का संकल्प लिया है। जिला युवा समन्वयक द्वारा सभी से इस अभियान से जुड़ने तथा सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया गया
आबना एनीकट की मरम्मत पर 12 लाख 54 हजार रूपये होंगे खर्च
खंडवा (13 अगस्त):- जल संसाधन विभाग प्रदेश के 18 जिलों में निर्माणाधीन परियोजनाओं के 28 कार्य पर 65 करोड़ 55 लाख 48 हजार रूपये खर्च करेगा। खंडवा जिले में आबना एनीकट की मरम्मत पर 12 लाख 54 हजार की राशि खर्च की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें