बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 26 अगस्त 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 अगस्त)

अधिक दाम  पर स्टाम्प विक्रय का मामला, कलेक्टर ने किये तीन स्टाम्प विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित

जरूरत मंद  लोगों को निर्धारित दर से अधिक दर पर स्टाम्प विक्रय करने तथा स्टाम्प की स्टाक  पंजी का नियमानुसार संधारण नहीं करने पर कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने तीन स्टाम्प विक्रेताओं के लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये है। कलेक्टर द्वारा पूर्व  में ही जरूरतमंद लोगों  को स्टाम्प सुगमता से निर्धारित  मूल्य पर उपलब्ध कराने  के मकसद से सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया गया है कि वे स्टाम्प विक्रेताओं के स्टाक का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें और यह सुनिश्चित करें कि बोर्ड पर स्टाम्प के स्टाक की जानकारी भी दर्ज हो। बैहर एवं बिरसा के तहसीलदार द्वारा स्टाम्प विक्रेताओं के अभिलेखों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि स्टाम्प विक्रेता श्री देवेन्द्र उयके, प्रेमलता रामटेककर एवं श्री प्रेमलाल चौधरी द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि लेकर स्टाम्प का विक्रय किया जा रहा है और इनके द्वारा स्टाम्पों का वास्तविक स्टाक न रखकर गलत जानकारी स्टाक सूची में दर्ज कर अनियिमिततायें की जा रही है। स्टाम्प विक्रय में  अनियमितता करने एवं अधिक दाम पर स्टाम्प विक्रय करने के कारण कलेक्टर द्वारा बैहर के इन तीनों स्टाम्प  विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित  कर दिये है। 

जनश्री बीमा योजना  के अंतर्गत चार, परिवारों को दी गई 30-30 हजार रु. की सहायता राशि

balaghat
बी.पी.एल. परिवारों को बीमा सुरक्षा मुहैया कराने  के लिए शासन द्वारा जनश्री बीमा योजना संचालित की जा रही है। चार परिवारों के मुखिया की मृत्यु हो जाने के पर बीमा कंपनी द्वारा उनके वारिसों को इस योजना के अंतर्गत 30-30 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। जिला पंचायत सदस्य श्री डाली दमाहे द्वारा गत दिवस हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक प्रदान किये गये । उप संचालक सामाजिक  न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि जनश्री बीमा योजना  के अंतर्गत परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम उमरिया की रामकली बाई, ग्राम रूपझर की आशा बाई, ग्राम लीलामेटा की शमवती बाई एवं ग्राम उमरिया के रविन्द्र को 30-30 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की गई है। इन हितग्राहियों के परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर 30-30 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की गई है। जनश्री बीमा योजना  के अंतर्गत बी.पी.एल. परिवार के मुखिया की सामान्य मृत्यु होने पर उसके वारिस को 30 हजार रु. तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 75 हजार रु. की सहायता राशि बीमा कंपनी द्वारा प्रदाय की जाती है। इस योजना के अंतर्गत बी.पी.एल. परिवार का नि:शुल्क बीमा कराया जाता है। जनपद पंचायत परसवाड़ा द्वारा इन हितग्राहियों के दावा प्रकरण तैयार कर भारतीय जीवन बीमा निगम के जबलपुर कार्यालय भेजे गये थे। जबलपुर कार्यालय द्वारा बीमा प्रकरणों का निराकरण कर मृतक के परिजनों के नाम से 30-30 हजार रु. के चेक सामाजिक न्याय विभाग को भेजे गये थे।

27 अगस्त  को वारासिवनी में जाब  फेयर का आयोजन

उद्यमिता  विकास केन्द्र सेडमेप एवं  जिला पंचायत बालाघाट के तत्वावधान  में बी.पी.एल. परिवारों के युवाओं को वारासिवनी में  पोषाक निर्माण का प्रशिक्षण  दिया गया है। 27 अगस्त को वारासिवनी में इस प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जाब फेयर का भी आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दीनदयाल चौक के पास वारासिवनी में सामुदायिक भवन में आयोजित किया जायेगा। इस जाब फेयर में प्लेसमेंट कंपनी प्रतिभा सिनटेक्स पीथमपुर इंदौर प्रशिक्षित हितग्राहियों का चयन कर उन्हें राज्य शासन की मंशानुसार रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। सेंडमेप से प्रशिक्षित युवाओं के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार के लिए वारासिवनी में 27 अगस्त को आयोजित इस जाब फेयर में प्रात: 11 बजे उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सेंडमेप के जिला समन्वयक श्री सुनील ढोके से मो. नं. 9425160376 या 9039108418 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

अतिवर्षा  से प्रभावितों को बढ़ी दर से मिलेगी राहत राशि

अतिवर्षा  सें प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों में संशोधन किया गया है। अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त कच्चे मकान के लिये 70 हजार रूपये की राहत राशि दी जायगीे, पहले यह राशि 20 हजार रूपये थी। पक्के मकान के क्षतिग्रस्त होने पर दी जाने वाली राशि भी 35 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये की जा रही है। झुग्गी क्षतिग्रस्त होने पर छह हजार रुपये की सहायता मिलती थी अब 70 हजार रुपये मिलेगी। इसी तरह बर्तन तथा अन्य सामान के नष्ट होने पर दी जाने वाली राहत राशि दो हजार रूपये से बढ़ाकर पाँच हजार रूपये की गई है।

पुराना  पोषण आहार हितग्राहियों को बांटने का मामला, सुंदरवाही की कार्र्यकत्ता को कारण बताओ नोटिस

एकीकृत बाल  विकास परियोजना बिरसा के परियोजना अधिकारी श्री दिनेश  शर्मा ने आंगनवाड़ी केन्द्र  सुंदरवाही की कार्र्यकत्ता श्रीमती छाया कटरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उसकी सेवायें समाप्त कर दी जाये। ग्राम सुंदरवाही  के ग्रामीणों की शिकायत पर परियोजना अधिकारी श्री शर्मा  ने आज 26 अगस्त को ग्रामीणों  के समक्ष आंगनवाड़ी केन्द्र  का निरीक्षण किया तो पाया कि कार्र्यकत्ता द्वारा हितग्राहियों को पुराने डेट का पोषण आहार बांटा जा रहा है। ग्राम की ही महिला समलकुंवर ने बताया कि उसे कार्र्यकत्ता श्रीमती कटरे द्वारा 9 पेकेट पोषण माह जनवरी 2013 का दिया गया है। ग्रामीणों ने इस दौरान बताया कि कार्र्यकत्ता समय पर केन्द्र नहीं आती है तथा पोषण आहार भी नहीं बांटती है। कार्र्यकत्ता गर्भवती माताओं को भी पोषण आहार नहीं दे रही है। ग्रामीणों की शिकायत एवं मौके पर पाये गये तथ्यों को देखते हुए  परियोजना अधिकारी श्री शर्मा  ने कार्र्यकत्ता श्रीमती  छाया कटरे को कारण बताओ नोटिस  जारी कर अपना स्पष्टीकरण पेश करने कहा है।

जिले में 1219 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील  में सबसे अधिक 1655 मि.मी. वर्षा


जिले में  चालू वर्षा सत्र के दौरान  एक जून से 26 अगस्त 2013 तक 1219 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 869 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 1655 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 817 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। चालू वर्षा सत्र में बालाघाट तहसील में 1342 मि.मी., कटंगी में 1245 मि.मी. तथा वारासिवनी तहसील में 840 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्ष 2012 में अब तक बालाघाट तहसील में 1014 मि.मी., वारासिवनी में 774 मि.मी., बैहर में 1030 मि.मी., लांजी में 598 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 929 मि.मी. वर्षा रिकार्ड गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: