टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 26 अगस्त 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 अगस्त)

जिला स्तरीय प्रशिक्षण में मतदान की बारीकियों को समझाया, 
मतदान केन्द्र की 100 मीटर परिधि में प्रचार नहीं होगा, एक मेज और 2 कुर्सी की ही मिलेगी अनुमति

tikamgarh
टीकमगढ़, 26 अगस्त 2013 ।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी तरह का चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा । साथ ही साथ मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के बाहर ही प्रत्याशी अपने बथू स्थापित कर सकेंगे । इन बूथों पर भी एक मेज और दो कुर्सी के अलावा अन्य पांडाल या बैठने की व्यवस्था की अनुमति नहीं होगी । उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी मास्टर टेªनर्स को प्रशिक्षण के दौरान दी । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, मुख्य प्रशिक्षक एवं मास्टर टेªनर उपस्थित रहे ।

मतदान दल किसी का आतिथ्य नहीं स्वीकारेंगे
श्री सिंह ने मतदान दलों के गठन, मतदान सामग्री का वितरण, मतदान दलों की रवानगी, मतदान केंद्र की स्थापना, मतदान प्रक्रिया, मतदान समाप्ति के बाद की प्रक्रिया आदि की विस्तार से जानकारी दी । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गत दिवस आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर टेªनर्स को मतदान की बारीकियों के संबंध में बताया गया । श्री सिंह ने कहा कि मतदान दलों मे सम्मिलित किसी भी कर्मचारी को मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों का आतिथ्य स्वीकर नहीं करना है । कर्मचारी के आवेदन पर एक बार डाक मतपत्र जारी हो जाने के बाद भले ही कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से मुक्त हो गया हो पर उसे डाक मतपत्र द्वारा ही मतदान की पात्रता होगी। 

मशीनों की जांच के लिए होगा माॅकपोल
श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान मशीनों का उपयोग किया जायेगा । प्रत्येक मतदान दल को एक-एक कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट दी जायेगी तथा 16 से अधिक प्रत्याशी होने पर दूसरी बैलेट यूनिट भी उपलब्ध कराई जाएगी । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दल को मतदान केंद्र पर मतदान प्रारंभ करने के लिए नियत समय के पहले नमूना मतदान करके दिखाना होगा । इस मौके पर उपस्थित अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता अथवा मतदान अभिकर्ताओं को उपस्थिति में मतदान मशीन का संचालन कर माॅकपोल अर्थात नमूना मतदान करके दिखाना होगा । इससे मशीन के सही एवं सुचारू संचालन से सभी को आश्वस्त किया जा सकेगा । यदि किसी मतदान केंद्र पर नमूना मतदान नहीं हुआ है तो वहां मतदान प्रारंभ करने की भी अनुमति नहीं होगी ।

20 मास्टर टेªनर्स ने लिया प्रशिक्षण
विधानसभा निर्वाचन 2013 के संचालन के लिए जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों से 3-3 मास्टर टेªनर्स तथा 5 रिजर्व मास्टर टेªनर्स सहित 20 मास्टर टेªनर्स ने इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस अवसर पर टीकमगढ़ से श्री एस.के. सोनी, श्री पी.सी. नायक तथा आर.के. जैन, खरगापुर से श्री आर.के. सक्सेना, श्री अशोक कुमार द्विवेदी तथा श्री आर.के. गुप्ता, जतारा से श्री एस.पी.पांडे, श्री मगन अहिरवार तथा श्री जे.सी.शर्मा, पृथ्वीपुर से श्री आर.डी.वर्मा, श्री एस.के.गुप्ता तथा श्री आर.पी. मिश्रा एवं निवाड़ी से श्री बी.एल.लुहारिया, श्री एस.के. व्यास तथा श्री अंजनी चतुर्वेदी और श्री आर.के. गुप्ता, श्री एस.सी.मिश्रा, श्री शैलेष श्रीवास्तव, श्री अभिनंदन जैन तथा श्री पी.एल. अहिरवार ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

विद्युत मेगा लोक अदालत 21 सितंबर को 

टीकमगढ़, 26 अगस्त 2013 । म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय टीकमगढ़ में आगामी 21 सितंबर 2013 को विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है । इस अवसर पर विद्युत अधिनियम से संबंधित लंबित व गैर लंबित (प्रीलिटीगेशन प्रकरण) का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा । इस विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश/विशेष विद्युत न्यायाधीश टीकमगढ़ श्री उपेन्द्र कुमार सिंह होंगे । जिला रजिस्ट्रार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ ने विद्युत उपभोक्ताओं से उक्त मेगा लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है ।

कलेक्टर ने कर्मचारी शिवप्रसाद चतुर्वेदी, को पद से पृथक किया

टीकमगढ़, 26 अगस्त 2013 । कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने श्री शिवप्रसाद चतुर्वेदी की नियमित नियुक्ति संबंधी आदेश न होने के कारण उनकी नियुक्ति अमान्य कर तत्काल प्रभाव से पद से पृथक कर दिया है । ज्ञातव्य है कि श्री चतुर्वेदी की तदर्थ नियुक्ति दिनांक 28.2.1998 तक ही पद निरंतरता का आदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल से प्राप्त हुआ था, इसके उपरांत कोई आदेश प्राप्त नहीं होने के कारण वे बिना किसी आदेश के अनाधिकृत रूप से कार्य करते रहे, इसलिए यह कार्रवाई की गई है ।

बैठक 30 को

टीकमगढ़, 26 अगस्त 2013 । जिला स्तरीय संयुक्त कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 30 अगस्त 2013 को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 26 अगस्त 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 0 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी, निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 1058.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 1175 मि.मी., बल्देवगढ़ में 960 मि.मी., जतारा में 945 मि.मी., पलेरा में 1285 मि.मी, निवाड़ी में 1153 मि.मी., पृथ्वीपुर में 1069 मि.मी. तथा ओरछा में 822 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: