टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 29 अगस्त 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 अगस्त)

भयमुक्त मतदान के लिए चुस्त रहे प्रशासन, कलेक्टर ने दिये निर्देश 
  • पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न

tikamgarh
टीकमगढ़, 29 अगस्त 2013 । जिले में विधानसभा चुनाव 2013 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे एवं एस.पी. श्री अमित सिंह ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारों के साथ बैठक कर निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए प्रशासनिक तंत्र को चुस्त-दुरूरत रहने की हिदायत दी। अधिकारी द्वय ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आज शाम आयोजित बैठक में ये निर्देश दिये । इस अवसर पर ए.डी.एम. श्री शिवपाल सिंह, ए.एस.पी श्री सुनील कुमार तिवारी, एस.डी.एम., एस.डी.ओ.(पी.), तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में कलेक्टर डाॅ. खाडे ने निर्देश दिए कि अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएँ की जाएं। उन्होंने वल्नरेबल मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी लेते हुए ऐसे केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे स्थानों पर फोर्स के अलावा वीडियोग्राफी करायें एवं माइक्रो आब्जर्वर को लगायें ।

ईसी के निर्देशों का करें पालन
 डाॅ. खाडे ने विधानसभा चुनाव के दौरान डाक मतपत्र जारी करने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन आॅफ इंडिया) के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने डाक मतपत्र के मामले में अनेक महत्वपूर्ण बिन्दु पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये । निर्वाचन कर्मियों के डाटाबेस में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एवं नाम, निर्वाचक नामावली की भाग संख्या एवं सरल क्रमांक अनिवार्य रूप से शामिल करवाने को कहा गया है। डाॅ.खाडे ने ऐसे प्रयास करने को कहा गया है जिससे जिले में निवासरत सभी कर्मचारियों के नाम संबंधित विधानसभा क्षेत्र की नामावली में अनिवार्य रूप से दर्ज हो जायें । एस.पी. अमित सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में वल्रनेबल मतदान केंद्रों पर विशेष सख्ती रखी जाएगी । उन्होंने बताया कि आधा दर्जन अतिरिक्त बल की कंपनियों के जवान पोलिंग बूथ पर तैनाथ रहेंगे । उन्होंने बताया कि पुलिस का एक वाहन हर 6 मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमण करेगा । इस वाहन में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रहेंगे । प्रत्येक विधानसभा में एक जेल वाहन सतत भ्रमण करेगा जिससे कोई भी अपराधी पकड़ने पर उसे तुरंत जेल वाहन में बैठाया जाएगा । इसके अलावा उ.प्र. की सीमा से लगे होने के कारण जिले भर में 60 स्थानों पर नाकेबंदी की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि सरकारी बिल्डिंग, पंचायत भवन, स्कूलों में पुलिस के जवान 24 घंटे पहले तैनात किए जाएंगे । मतदान के दौरान आनेजाने वाले सभी व्यक्तियों की सर्चिंग की जाएगी । इस दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर होगी । उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं को एक दिन पहले पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा । चुनावी स्थिति में कानून व्यवस्था तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। 

मुख्यमंत्री श्री चैहान 31 को टीकमगढ़ आयेंगे

टीकमगढ़, 29 अगस्त 2013 । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 31 अगस्त एवं एक सितंबर जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में भाग लेगे । अधीकृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान 31 अगस्त को प्रातः 10ः35 बजे ओरछा आयेंगें । श्री चैहान ओरछा से प्रातः 10ः50 बजे निवाड़ी रवाना होगे तथा प्रातः 11ः05 बजे निवाड़ी पहंुचेगे । श्री चैहान पृथ्वीपुर, दिगौड़ा, लिधौरा, जतारा, खरगापुर तथा बल्देवगढ़ होते हुए टीकमगढ़ पहंुचेगे ।  मुख्यमंत्री एक सितंबर को प्रातः 8.30 बजे टीकमगढ़ में पत्रकारजनों से भेंट करने के पश्चात खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे । 

विद्युत मेगा लोक अदालत 21 सितंबर को 

टीकमगढ़, 29 अगस्त 2013 । म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय टीकमगढ़ में आगामी 21 सितंबर 2013 को विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है । इस अवसर पर विद्युत अधिनियम से संबंधित लंबित व गैर लंबित (प्रीलिटीगेशन प्रकरण) का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा । इस विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश/विशेष विद्युत न्यायाधीश टीकमगढ़ श्री उपेन्द्र कुमार सिंह होंगे । जिला रजिस्ट्रार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ ने विद्युत उपभोक्ताओं से उक्त मेगा लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है ।

बैठक आज

टीकमगढ़, 29 अगस्त 2013 । जिला स्तरीय संयुक्त कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 30 अगस्त 2013 को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 29 अगस्त 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 14.7 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 3 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 22 मि.मी., पलेरा में 17 मि.मी, निवाड़ी में 23 मि.मी., पृथ्वीपुर में 12 तथा ओरछा में 28 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 1080.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 1212 मि.मी., बल्देवगढ़ में 960 मि.मी., जतारा में 965 मि.मी., पलेरा में 1302 मि.मी, निवाड़ी में 1189 मि.मी., पृथ्वीपुर में 1081 मि.मी. तथा ओरछा में 857 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: