नायब तहसीलदार व्ही.के. जैन को कमिश्नर ने किया निलंबित
शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री दीपक खांडेकर ने लालबर्रा के नायब तहसीलदार श्री व्ही.के. जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नायब तहसीलदार श्री जैन द्वारा हितग्राहियों से राशि की मांग किये जाने तथा शासकीय कार्यों में लापरवाही बरते जाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने उनके निलंबन का प्रस्ताव जबलपुर संभाग के कमिश्नर को भेजा था। कलेक्टर के प्रस्ताव पर कमिश्नर द्वारा नायब तहसीलदार श्री जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
151 केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीदी
- 150 रु. बोनस के साथ 1460 रु. की दर से खरीदा जायेगा धान
बालाघाट म.प्र. राज्य का सर्वाधिक धान उत्पादक जिला है। यहां का धान गुणवत्ता के मामले में न केवल प्रदेश में बल्कि देश भी सबसे आगे है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को धान का सही दाम दिलाने एवं उन्हें बिचौलियों व दलालों के शोषण से बचाने के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के व्यापक इंतजाम किये है। किसानों को समर्थन मूल्य पर 150 रु. प्रति क्विंटल का बोनस भी म.प्र. सरकार अपने खजाने से देने जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ओ.पी. पांडे ने इस संबंध में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए बालाघाट जिले में 151 केन्द्र बनाये जा रहे है। इन सभी केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। किसानों का पंजीयन आगामी 14 सितम्बर 2013 तक किया जायेगा। किसानों को अपनी ऋण पुस्तिका एवं बैंक खाता नम्बर के साथ अपने केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा। किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा 150 रु. प्रति क्विंटल का बोनस भी समर्थन मूल्य पर भी दिया जायेगा। इस वर्ष 150 रु. का बोनस मिलाकर कामन धान(मोटा) 1460 रु. प्रति क्विंटल की दर से तथा ग्रेड ए(फाईन) धान 1495 रु. प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जायेगा। जिले के किसानों से अपील की गई है कि वे आगामी 14 सितम्बर पर धान खरीदी केन्द्रों पर अपना पंजीयन अवश्य करा लें।
अप्रशिक्षित शिक्षकों की डी.एङ प्रशिक्षण के लिए 4 सितम्बर को काउंसिलिंग
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट बालाघाट में जिले की शासकीय शालाओं के अप्रशिक्षित शिक्षकों के डी.एङ प्रशिक्षण के लिए आगामी 04 सितम्बर 2013 को काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है। अप्रशिक्षित शिक्षकों को 4 सितम्बर को काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होने कहा गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट के प्राचार्य ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार समस्त शासकीय शालाओं में कार्यरत डी.एङ अप्रशिक्षित शिक्षकों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2015 तक डी.एङ करना अनिवार्य है। अत: जिले के समस्त शासकीय अप्रशिक्षित शिक्षकों जिन्होंने डाईट बालाघाट में अपना पंजीयन कराया है तथा जिन्होंने अपना पंजीयन नहीं कराया है, उन्हें अपना प्रथम नियुक्ति आदेश, हायर सेकेंडरी की अंकसूची की छाया प्रति, कार्यभार ग्रहण करने का प्रमाणीकरण अपने संस्था प्रधान से प्राप्त कर 04 सितम्बर 2013 को प्रात: 11 बजे डाईट बालाघाट में काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होने कहा गया है। 04 सितम्बर को काउंसिलिंग में डाईट बालाघाट की स्वीकृत सीटों के वरियता क्रम में पूर्ण होने पर शेष अप्रिशिक्षित शिक्षकों को जिले के निकटस्थ डाईट में भेजने के लिए सहमति प्रदान की जायेगी।
वारासिवनी जाब फेयर में 23 हितग्राहियों का हुआ चयन
जिला पंचायत बालाघाट के सहयोग से उद्यमिता विकास केन्द्र सैंडमेप द्वारा वारासिवनी में बी.पी.एल.परिवारों के युवाओं के लिए पोशाक निर्माण के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। 27 अगस्त को प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा निरंजन बिसेन के मुख्य आतिथ्य तथा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा पिपलेवार की अध्यक्षता में जाब फेयर का आयोजन किया गया था। उद्यमिता विकास केन्द्र के समन्वयक श्री सुनील ढोके ने बताया कि सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पोशाक निर्माण प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 23 हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किये गये। पोशाक निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इन हितग्रहियों का जाब प्लेसमेंट के अंतर्गत में. प्रतिभा सिनटेक्स लि. पीथमपुर जिला धार द्वारा चयन कर लिया गया है। कार्यक्रम में प्रतिभा सिनटेक्स के श्री शिवकुमार डेहरिया ने कंपनी की योजना बताने के साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को कंपनी के नियमानुसार मानदेय दिलाने की बात कही।
जिले में 1304 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 1677 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 30 अगस्त 2013 तक 1304 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 902 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 1677 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 852 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें