पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 30 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 30 अगस्त)

बाढ से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
  • बाढ संभावित क्षेत्रों में तत्काल करें सुरक्षा के कडे उपाय-कलेक्टर

panna
पन्ना 30 अगस्त 13/जिलेभर में पिछले 48 घण्टों से वर्षा का क्रम जारी है। जिसके कारण सभी प्रमुख नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। केन, मिढासन तथा ब्यारमा नदी के किनारे के कई गांव में बाढ का खतरा उत्पन्न हो गया है। बाढ से निपटने के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पीएचई तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को बाढ के प्रति सचेत करते हुए कहा है कि बाढ संभावित सभी गांव में तत्काल सुरक्षा के कडे उपाय करें। निचली वस्तियों को खाली कराकर बाढ प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों में राहत शिविरों में व्यवस्थित कराएं। प्रत्येक गांव में पटवारी, कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से आमजनता को बाढ से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए सचेत करें। बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ करें। सभी राहत शिविरों में भोजन, साफ पानी, प्रकाश तथा उपचार की पूरी व्यवस्था कराएं। बाढ से प्रभावित फसलों एवं क्षतिग्रस्त मकानों का तत्काल सर्वे करके पीडितों को राहत राशि वितरित करें। कलेक्टर ने एसडीएम तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ से निपटने के लिए डिस्टिक कमान्डेन्ट होमगार्ड एस.के. विश्वकर्मा द्वारा 7 स्थानों में बचाव दल के साथ नाव तैनात की गई हैं। बाढ से बचाव के लिए थाना अमानगंज, थाना सुनवानी, ग्राम लालपुर, थाना मडला, ग्राम कोनी तथा थाना सिमरिया मो नाव तैनात की गई हैं। बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर डिस्टिक कमान्डेन्ट के मोबाईल नम्बर 9754272056 पर तत्काल सूचना देकर नाव बचाव कार्य में तैनात करें। कलेक्टर ने डिस्टिक कमान्डेन्ट को भी बाढ से निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए कडे कदम उठाएं। खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के साथ क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते हुए मलेरिया तथा हैजा की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएं। बाढ प्रभावित गांव में पानी घटने पर तत्काल पेयजल स्त्रोतों के शुद्धिकरण तथा आमजनता के उपचार की व्यवस्था करें। किसी भी क्षेत्र में रोग फैलने की सूचना मिलते ही तत्काल उपचार दल भेजकर पीडित व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराएं। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को निर्देश देते हुए कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्त्रोतों के सतत निगरानी करें। पेयजल स्त्रोत बरसात के पानी से दूषित हो रहे हैं। इनका विशेष अभियान चलाकर शुद्धिकरण कराएं। कलेक्टर ने राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि लगातार वर्षा के कारण कई नालों तथा छोटी नदियों का पानी रपटे एवं पुल के ऊपर से बहने लगता है। ऐसी स्थिति में आवागमन को तत्काल बन्द कराए। पानी के बहाव से जान-माल की हानि हो सकती है। पुल सुरक्षित होने पर ही आवागमन के लिए खोलें। उन्होंने आमजनता से भी अपील करते हुए कहा है कि रपटे तथा पुल के ऊपर पानी का बहाव होने पर उसे पार न करें। ऐसी स्थिति में वाहनों से भी पुल पार करने का प्रयास न करें। थोडे से समय की बचत के लिए अपना जीवन दाव पर न लगाएं। बाढ तथा प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधों में सहयोग करें। 

विद्युत विभाग ने वसूले 1.89 लाख

पन्ना 30 अगस्त 13/पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा पन्ना नगर में बिजली कनेक्शनों की जांच का सघन अभियान चलाया गया। इसके लिए तैनात 7 दलों द्वारा 172 विद्युत कनेक्शनों की जांच की गई। इनमें से 81 उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कनेक्शन में अनियमितता करते पाए जाने पर एक लाख 89 हजार रूपये की वसूली की गई। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री डी.सी. सोनी ने बताया कि विद्युत बकायादारों के विरूद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 139 के तहत प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं। विद्युत उपभोक्ता 21 सितंबर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विद्युत मेगा लोक अदालत में आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। इसके लिए प्रकरणों से संबंधित उपभोक्ता आवेदन कर सकते हैं। लोक अदालत में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार प्रकरणों में छूट का लाभ देते हुए निराकरण किया जाएगा। 

लापरवाह की रूकी वेतनवृद्धि

पन्ना 30 अगस्त 13/गत दिवस उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी द्वारा गुनौर विकासखण्ड का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम मझगवा सरकार में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। किसानों द्वारा उनके निर्धारित मुख्यालय में न रहने की शिकायत की गई। इसकी जांच करने पर प्रथम दृष्टयां दोषी पाए जाने पर उप संचालक कृषि ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मझगवा सरकार एस.आर. प्रजापति की एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से अवरूद्ध करने के आदेश दिए हैं। 

जिले में अब तक 1241.7 मि.मी. वर्षा दर्ज, लगातार वर्षा से नदी-नालों में उफान-प्रशासन सतर्क

panna flood
पन्ना 30 अगस्त 13/जिले में पिछले 48 घण्टों से वर्षा का क्रम जारी है। सभी तहसीलों में तेज से मध्यम वर्षा हो रही है। गत वर्ष की तुलना में अब तक 348.5 मि.मी. अधिक वर्षा हो चुकी है। लगातार वर्षा के कारण नदी-नालों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है। प्रशासन ने बाढ से निपटने के लिए बाढ संभावित क्षेत्रों में उचित प्रबंध किए हैं। वर्षा तथा नदियों के जल स्तर में लगातार निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को बाढ से निपटने के लिए व्यापक निर्देश दिए हैं। लगातार वर्षा का असर फसलों पर भी पड रहा है। जिले मेें एक जून से अब तक 1241.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 1355.5 मि.मी., गुनौर में 1420 मि.मी., पवई में 989 मि.मी, शाहनगर में 992.2 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 1459.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 893.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 770.2 मि.मी., गुनौर में 962.3 मि.मी., पवई में 936 मि.मी., शाहनगर में 893 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 904.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 30 अगस्त को सर्वाधिक 132.4 मि.मी. वर्षा अजयगढ तहसील में दर्ज की गई। इसी दिन तहसील पन्ना में 65 मि.मी., गुनौर में 24 मि.मी., पवई में 11 मि.मी. तथा शाहनगर में 26.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई।

कृषि राज्यमंत्री करेंगे दमोह और पन्ना का भ्रमण

पन्ना 30 अगस्त 13/राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल एवं पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना तथा दमोह जिले का भ्रमण करते हुए पर्यटन विकास निगम से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। राज्यमंत्री श्री सिंह 31 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे कार द्वारा पन्ना से दमोह के लिए प्रस्थान करेंगे। दमोह में अल्प विश्राम के बाद श्री सिंह प्रातः 11 बजे राजनगर बांध पहुंचकर पर्यटन विकास निगम द्वारा स्वीकृत राजनगर बांध सौन्द्रयीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। वे दोपहर 12 बजे बादकपुर में निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद श्री सिंह शाम 4 बजे जटाशंकर धाम तथा शाम 5 बजे शिव हनुमान मंदिर में विकास कार्यो का भूमिपूजन करके शुभारंभ करेंगे। वे शाम 6 बजे दमोह से प्रस्थान कर रात 9 बजे इटौरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यमंत्री श्री सिंह एक सितंबर को दोपहर 12 बजे गृह ग्राम इटौरी से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे टिकरिया हाई सेकेण्ड्ररी स्कूल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1.30 बजे ग्राम लमतरा पहुंचकर हाई स्कूल का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 2.30 बजे वे कमल नगर में बीआरजीएफ मद से स्वीकृत पुलिया तथा सडक निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। वे दोपहर बाद 3 बजे पुरैना पहुंचकर विष्णु बारह मंदिर के सौन्द्रयीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। वे शाम 7 बजे इटौरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। श्री सिंह 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे इटौरी से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे धनवारा पहुुंचकर हाई स्कूल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे ग्राम राजपुर पहुंचकर बनौली मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। वे दोपहर बाद 3 बजे गांधी धाम पहुंचकर डे शेल्टर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। राज्यमंत्री शाम 4 बजे ग्राम मडवा में सडक निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। वे शाम 5.30 बजे ग्राम पडवार में बजरंगबली मंदिर के सौन्द्रयीकरण कार्य का भूमिपूजन करके शुभारंभ करेंगे। शाम 6.30 बजे श्री सिंह इटौरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यमंत्री 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे इटौरी से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे ग्राम कोनी पहुंचकर पुलिया निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे सिमरिया पहुंचकर नवीन हाई स्कूल भवन का लोकार्पण तथा किशोर जी मंदिर सौन्द्रयीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। वे दोपहर बाद 3 बजे ग्राम उमरी पहुंचकर सडक निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। वे शाम 4 बजे मोहन्द्रा पहुंचकर नवीन कन्या हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करने के साथ घाट निर्माण एवं डे शेल्टर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। श्री सिंह शाम 5.30 बजे ग्राम पटनाकला पहुंचकर पुलिया निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। वे शाम 6.30 बजे इटौरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 

अनुपस्थित को सेवा समाप्ति का नोटिस

पन्ना 30 अगस्त 13/उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम करिया में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सायरा सिद्दीकी लम्बे समय से बिना किसी अवकाश सूचना के अपने कार्य से अनुपस्थित हैं। उन्हें मेडिकल आफीसर मोहन्द्रा ने कार्य में उपस्थित होने के लिए कई बार निर्देश दिए। जिसका उनके द्वारा पालन नही किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.पी. सिंह ने लापरवाह महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सिद्दीकी को एक जुलाई 2010 से अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। यदि वे 7 दिवस के अन्दर कार्य में उपस्थित नही होती हैं तो उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। 

बाढ नियंत्रण कक्ष दे रहा बाढ की जानकारी

पन्ना 30 अगस्त 13/बाढ तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं पर नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम कार्य कर रहा है। इस संबंध में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू-अभिलेख कक्ष में स्थापित किया गया है। इसका प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख के.पी. कोरी को बनाया गया है। उनका मोबाईल नम्बर 9425468330 है। कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07732-253362 है। कन्ट्रोल रूम प्रातः 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। अति वर्षा, बाढ तथा अन्य प्राकृतिक प्रकोप होने पर तत्काल कन्ट्रोल रूम को सूचना देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को उनके क्षेत्र में बाढ अथवा अन्य आपात स्थिति में कन्ट्रोल रूम को तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए हैं। कन्ट्रोल रूम में सहायक ग्रेड-3 बृजेन्द्र गुप्ता, राजस्व निरीक्षक रतन सिंह गौड, रमाकान्त मिश्रा आरएईओ, श्रीमती कोमलजीत सिंह पटवारी, योगेन्द्र सिंह भृत्य, जय सिंह परिहार भृत्य, लखन सेन भृत्य तथा यशपाल सिंह बघेल भृत्य को तैनात किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: