- मातमपुर्सी करने गये 4 व्यक्ति डायरिया से आक्रांत
- कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल में 2 व्यक्ति दाखिल
पटना। दीघा थानान्तर्गत बालूपर मोहल्ले में रहने वाले बलिराम पासवान (35 साल) को डायरिया बीमारी हो गयी थी। परिवार के लोगों ने काफी इलाज कराया। परन्तु उनको बचाया नहीं जा सका। 21 अगस्त,2013 को अंतिम सांस लिये। अपने पीछे विधवा समेत 3 बच्चों को छोड़ गये।
कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल के परिसर में कृष्णा पासवान नामक पलम्बर मिस्त्री ने बताया कि उनके अनुज बलिराम पासवान को डायरिया हो गया था। डायरिया से 21 अगस्त को मौत हो गयी। उनकी खबर सुनकर परिजन बालूपर मोहल्ले में आये। मातमपुर्सी करने के बाद 22 अगस्त को अपने-अपने घर प्रस्थान कर गये। 24 अगस्त को कृष्णा पासवान की पत्नी मिन्ता देवी बीमार हो गयी। वहीं उनका दामाद अमोद पासवान बीमार पड़े गये। उनका भावे कांति देवी बीमार हो गयी।
फिलवक्त दानापुर से मिन्ता देवी को और मोकामा से अमोद पासवान को लाकर 25 अगस्त को कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। मिन्ता देवी 3 बी और अमोद पासवान 3 सी वार्ड में भर्ती हैं।
(आलोक कुमार)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें