बिहार के जहानाबाद में मंदिर की रेलिंग टूटी, 20 श्रद्धालु घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 12 अगस्त 2013

बिहार के जहानाबाद में मंदिर की रेलिंग टूटी, 20 श्रद्धालु घायल


Bihar Map
बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में स्थित सोमवार को एक मंदिर की सीढ़ी की रेलिंग टूटने से मची भगदड़ में करीब 20 श्रद्घालु घायल हो गए। इसमें करीब आधा दर्जन श्रद्घालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बराबर पहाड़ी स्थित सिद्घेश्वरनाथ मंदिर में प्रतिदिन शिवभक्तों की भीड़ लगती है परंतु सावन का सोमवार होने के कारण भीड़ काफी हो गई थी। इसी दौरान पहाड़ी पर बने मंदिर की सीढ़ी की रेलिंग टूट गई जिससे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में करीब 20 लोग घायल हो गए। 


मखदुमपुर के पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि सभी घायल श्रद्घालुओं को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में करीब छह की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से मंदिर परिसर में पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: