बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में स्थित सोमवार को एक मंदिर की सीढ़ी की रेलिंग टूटने से मची भगदड़ में करीब 20 श्रद्घालु घायल हो गए। इसमें करीब आधा दर्जन श्रद्घालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बराबर पहाड़ी स्थित सिद्घेश्वरनाथ मंदिर में प्रतिदिन शिवभक्तों की भीड़ लगती है परंतु सावन का सोमवार होने के कारण भीड़ काफी हो गई थी। इसी दौरान पहाड़ी पर बने मंदिर की सीढ़ी की रेलिंग टूट गई जिससे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में करीब 20 लोग घायल हो गए।
मखदुमपुर के पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि सभी घायल श्रद्घालुओं को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में करीब छह की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से मंदिर परिसर में पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें