दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत में धीरे-धीरे लेकिन लगातार सुधार हो रहा है। यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने रविवार को कहा, "चिकित्सकों के दल का भी कहना है कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन उनकी हालत अभी भी नाजुक है।"
मंडेला की बेटी जिंडजी मंडेला ने शुक्रवार को कहा था कि उनके पिता ठीक हैं और दिन में कुछ मिनट के लिए कुर्सी पर बैठ सकते हैं। साउथ अफ्रीकन ब्राडकास्टिंग कार्पोरेशन के मुताबिक जिडजी ने कहा कि मंडेला की हालत में प्रतिदिन सुधार हो रहा है।
मंडेला को अस्पताल में भर्ती कराए 65 दिन हो चुके हैं। मंडेला को आठ जून को फेंफड़े में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें