बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से जनता दल (युनाइटेड) के अलग होने के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ करते हुए कहा कि अगर वह देश के प्रधानमंत्री बन जाएं तो और बेहतर है। पटना में कृषि विभाग के एक कार्यक्रम में समस्तीपुर के मोहद्दीनगर से निर्वाचित भाजपा विधायक राणा गंगेश्वर सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और कार्यक्रम समाप्त होने तक एक कुर्सी पर बने रहे। बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर नीतीश की प्रशंसा के लिए भाजपा नेतृत्व उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए कहता है तो तत्काल वह इस्तीफा दे देंगे।
उन्होंने अपने बगावती तेवर में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने गटबंधन तोड़कर बिहार के जनादेश का अपमान किया है। उन्होंने इसे गलत कदम बताते हुए कहा कि अगर अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा नीतीश के साथ रहती तो चुनाव में कुछ और दिखाई देता। नीतीश का आकर्षण पूरे देश में है। बिहार में लगातार हो रही घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि विश्व में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां घटनाएं नहीं होती हैं, लेकिन बिहार में सरकार तुरंत कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के रथ को नीतीश कुमार ही रोकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें