भाजपा विधायक राणा गंगेश्वर सिंह ने नीतीश की तारीफ की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 14 अगस्त 2013

भाजपा विधायक राणा गंगेश्वर सिंह ने नीतीश की तारीफ की


nitish kumar
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से जनता दल (युनाइटेड) के अलग होने के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ करते हुए कहा कि अगर वह देश के प्रधानमंत्री बन जाएं तो और बेहतर है। पटना में कृषि विभाग के एक कार्यक्रम में समस्तीपुर के मोहद्दीनगर से निर्वाचित भाजपा विधायक राणा गंगेश्वर सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और कार्यक्रम समाप्त होने तक एक कुर्सी पर बने रहे। बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर नीतीश की प्रशंसा के लिए भाजपा नेतृत्व उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए कहता है तो तत्काल वह इस्तीफा दे देंगे। 

उन्होंने अपने बगावती तेवर में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने गटबंधन तोड़कर बिहार के जनादेश का अपमान किया है। उन्होंने इसे गलत कदम बताते हुए कहा कि अगर अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा नीतीश के साथ रहती तो चुनाव में कुछ और दिखाई देता। नीतीश का आकर्षण पूरे देश में है। बिहार में लगातार हो रही घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि विश्व में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां घटनाएं नहीं होती हैं, लेकिन बिहार में सरकार तुरंत कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के रथ को नीतीश कुमार ही रोकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: