भारत-नेपाल सीमा आपराधिक आतंकी गतिविधियौं का अड्डा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

भारत-नेपाल सीमा आपराधिक आतंकी गतिविधियौं का अड्डा

indo nepal border
नेपाल के गृह मंत्रालय ने भारत से लगी सीमा पर अंजाम दिए गए 17 तरह के अपराधों की पहचान की है, जिनमें से नौ के संबंध अंतर्राष्ट्रीय माफियाओं से हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन अपराधों में मादक पदार्थो और छोटे हथियारों की तस्करी, लूट, अपहरण, वसूली और नरसंहार शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय गिरोह ज्यादातर नकली नोट और बम विस्फोट एवं अन्य तरह के विस्फोटों सहित आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। 

विशेषज्ञों की टीम ने हाल ही में दक्षिणी सीमावर्ती इलाके का अध्ययन किया, जिसके बाद सीमा पार अपराध नियंत्रण कार्य योजना -2013 तैयार की गई और उसे लागू की गई। अध्ययन से नेपाल एवं भारत के हथियारंबद संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक संगठनों के आपस में संबंध होने का खुलासा हुआ है। 

तैयार की गई कार्य योजना के तहत सीमावर्ती इलाके में सक्रिय आपराधिक संगठनों पर गहरी नजर रखी जाएगी और नेपाल पुलिस, सैन्य पुलिस बल एवं राष्ट्रीय जांच विभाग, सभी सुरक्षा संस्थाओं के बीच समन्वय रखा जाएगा। इस योजना में अपराधियों की खोज, गिरफ्तारी और उन पर मुकदमा चलाए जाने की भी बात शामिल है।

पूर्व गृह सचिव गोविंदा कुसुम ने कहा, "आपराधिक संगठन कानून-व्यवस्था की स्थिति में व्यवधान डालने की कोशिश करते हैं। उनके हमले रोकना हमारा कर्तव्य है। नेपाल की सुरक्षा को बरकरार रखना और सीमा पार अपराध को रोकना हमारा मुख्य लक्ष्य है।"

कोई टिप्पणी नहीं: