रिलायंस को मिला एक बडा गैस भंडार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 अगस्त 2013

रिलायंस को मिला एक बडा गैस भंडार.

रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी साझेदार ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी)ने पूर्वी तट पर स्थित कावेरी बेसिन में एक और बड़े गैस क्षेत्र की खोज की है। गहरे पानी में यह क्षेत्र सीवाई-डीडब्ल्यूएन-2001/2 ब्लॉक में खोजा गया है। इस ब्लॉक से रोजाना 3.52 करोड़ घन फुट गैस और 413 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन होने का अनुमान है।

तट से करीब 62 किलोमीटर दूर समुद्र में खोजा गया नया गैस क्षेत्र इस ब्लॉक में कंपनी की दूसरी बड़ी गैस खोज है। इस ब्लॉक में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) की 70 फीसद और बीपी की 30 फीसद हिस्सेदारी है। दोनों कंपनियों ने अपने बयान में कहा कि 1,743 मीटर गहरे पानी में कुल 5,731 मीटर गहरा कुआं सीवाई3-डी5-एस1 खोदा गया था। कुंए में मिले तरल पदार्थो के अध्ययन से संकेत मिले हैं कि यहां करीब 143 मीटर के दायरे में गैस भंडार मौजूद हैं।

इस कुंए की खुदाई अगस्त में ही पूरी हुई है। आरआइएल ने यहां मौजूद गैस भंडार के आकलन के लिए ड्रिल स्टेम टेस्ट (डीएसटी) किया है। कुंए में गैस भंडार का शुरुआती दबाव 8,000 पीएसआइ है, जिससे रोजाना 3.52 करोड़ घन फुट गैस का उत्पादन हो सकता है। सरकार और हाइड्रोकार्बन्स महानिदेशालय इस खोज को अधिसूचित कर रहे हैं। इसे डी-56 नाम दिया गया है।

आरआइएल ने इस ब्लॉक में जुलाई 2007 में डी-35 कुंए में भी गैस की खोज की थी। सितंबर 2009 में भी एक अन्य कुंए में गैस खोजी गई थी। हालांकि ब्लॉक के तीन अन्य कुओं में कंपनी को गैस हासिल नहीं हुई। डीजीएच ने डी-35 की अध्ययन रिपोर्ट में कहा था कि छह डॉलर प्रति एमबीटीयू से कम कीमत पर इस क्षेत्र से गैस उत्पादन व्यवहार्य नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक आरआइएल ने इस खोज की विकास योजना पर 1.45 अरब डॉलर और उत्खनन कार्यो पर 26.7 करोड़ डॉलर के पूंजीगत खर्च की योजना तैयार की है।

कोई टिप्पणी नहीं: