विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 अगस्त 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 अगस्त)

कलेक्टर द्वारा राहत शिविर का जायजा

vidisha
विगत दिनों से जारी लगातार वर्षा और बांधो के गेट खोले जाने के कारण बेतवा नदी के साथ-साथ अन्य नदियों और नालो में उफान आने के कारण निचली बस्तियों में पानी भर जाने के कारण वहां रह रहे लोगों को तत्काल राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।  कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने शनिवार को विदिशा नगर में जय स्तंभ चैक के समीप बनाएं गए राहत शिविर में रह रहे बाढ़ पीडि़तांे से रूबरू होकर उनकी समस्याओें से अवगत हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ओझा ने राहत शिविर में उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। शिविर में रह रहे लोगों ने बताया कि उन्हें समय पर चाय नाश्ता और खाना प्रदाय किया जा रहा है वही चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का परीक्षण उपरांत निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि जय स्तंभ चैक के समीप बनाएं गए राहत शिविर में नौलखी क्षेत्र के डेढ़ सौ लोेगों को ठहराया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने चरण तीर्थ, रंगई पुल का भी जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, विदिशा एसडीएम श्री ए0के0सिंह, नायब तहसीलदार श्री के0एन0ओझा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आर0के0कार्तिकेय के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी साथ मौजूद थे।

प्रशिक्षण सम्पन्न

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किशोर बाल कल्याण अधिकारियों एवं विशेष पुलिस इकाई के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को आयोजित किया गया था।  जिला न्यायालय परिसर के विश्राम सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुए उक्त प्रशिक्षण में बाल संरक्षण कानून, मौलिक अधिकारों, किशोर बोर्ड और यूएनओ द्वारा बालकों के लिए बनाए गए नवीन कानूनों की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से बच्चों के उन्नयन हेतु क्रियान्वित योजनाओं से भी अवगत कराया गया। व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक एवं किशोर न्याय बोर्ड की अध्यक्ष कु0महजबीन खाॅन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए उक्त प्रशिक्षण में अधिवक्ता श्री के0जी0महेश्वरी, श्री श्याम शर्मा, श्री मनीष शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री आर0के0शर्मा ने किया वही आभार जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री एस0सी0खरे द्वारा व्यक्त किया गया।

खण्ड स्तरीय रोजगार मेलो में 418 का चयन

राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत खण्ड स्तरीय रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है गत माह तक तीन विकासखण्डो में सम्पन्न हुए ततसंबंधी रोजगार मेलो मेें 418 का चयन किया गया है। जिला पंचायत एवं जिला रोजगार कार्यालय तथा डीपीआईपी के संयुक्त समन्वयक से आयोजित होने वाले इन रोजगार मेलोें में निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कंपनियों में आवश्यकतानुसार पदों के लिए ग्रामीणों का प्रारंभिक चयन किया है। 

गुना जिले के कृषक प्रशिक्षित हुए

कृषि क्षेत्र में हुए आशातीत नवीनतम जानकारियों से अवगत होने के उद्धेश्य से  विगत दिनों गुना जिले की आरोन तहसील के 15 कृषकों का एक दल प्रशिक्षण हेतु ईदगाह चैराहे पर स्थित पंजाब नेशनल कृषक प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को उन्नत कृषि, सोयाबीन फसलों मंे होने वाले कीट नियंत्रण विधि, उर्वरकों की संतुलित मात्रा के अलावा सोयाबीन को पीला होने से बचाने के उपाय कृषि विशेषज्ञों द्वारा दिए गए। प्रशिक्षण संस्था के अधिकारियों ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया कि गुना जिले के कृषकों को कृषि क्लब गठन की विधा से अवगत कराया गया वही प्राचीन धरोहर सांची, उदयगिरी की गुुफाओं का भ्रमण कराया गया है।

एक लाख की आर्थिक मदद जारी

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा एक लाख दो हजार की आर्थिक सहायता पीडि़त परिवार को जारी कर दी हैं विदिशा तहसील के ग्राम सुल्तनिया के तोरन पुत्र दौजा अहिरवार की ग्राम ब्यौंची में कृषि कार्य करते समय मृत्यु हो जाने के कारण मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के प्रावधानों तहत मृत्यु होने पर एक लाख रूपए और अंत्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए की राशि मृतक के पिता दौजा अहिरवार को जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: