छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 अगस्त)

भारत छोड़ो आन्दोलन की 75 वी बर्ष गाॅठ पर स्वतंत्रता संग्रामसेनानियों का हुआ सम्मान

छतरपुर - जिला में अनेक सामाजिक संगठन समाजसेवा के कार्य कर रहे है लेकिन गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब पत्रकारों का एक ऐसा संगठन छतरपुर जिला में सक्रियता एवं समाज सुधारक के कार्य कर रहा है जिससे जिला के नाम गौरव हो रहा है । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के संस्थापक-प्रदेषांध्यक्ष संतोष गंगेले की पहल पर प्रान्तीय संयुक्त सचिव श्री राजेष षिवहरे, सचिव श्री कमलेष जाटव, श्री लोकेन्द्र मिश्रा , श्री भगवानदास कुषवाहा ने    भारत छोड़ो आन्दोलन के बीर सपूतों को यादव कर देष की आजादी में हिस्सा लेने बाले  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का  सम्मान करने का निर्णय लेकर निर्धारित तिथि 9 अगस्त 1942 के भारत छोड़ा आन्दोलन की 75 वी बर्ष गाॅठ पर नौगाॅव के 95 बर्षीय श्री प्रताप सिंह नन्हे राजा, श्री सीताराम रूसिया, मध्य प्रदेष के कार्यवालकस्वतंत्रता संग्राम सेनानी के  प्रान्तीय अध्यक्ष श्री परम लाल जी अग्रवाल, प्रदेष के पूर्व मंत्री श्री दषरथ जैन, छतरपुर के बरिष्ठ संपादक डा0 रजब्ब खाॅ का सम्मान किया । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के संस्थापक-प्रदेषांध्यक्ष संतोष गंगेले ने अपने संस्था के साथिओं के साथ मौसम खराब होने के बाद भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों घर-घर जाकर उनका सम्मान किया तथा उनके स्मरण सुने, उनका आषीर्वाद लिया । प्रदेष अध्यक्ष श्री परम लाल जी अग्रवाल ने कहा कि आज के इस युग में यदि कोई सामाजिक कार्य करता है तो उसे स्वार्थ की दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन जब गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के संस्थापक-प्रदेषांध्यक्ष संतोष गंगेले जिनका कोई स्वार्थ नही है वह बर्षात के दिनों में देष के आजादी दिलाने बाले सिपाहियों का सम्मान करने घर घर जा रहे है यह देष प्रेम व समाज सुधारक है संस्था को ष्षुभकामनऐं व बधाई दी है ं। स्वतंत्रता सग्राम सेनानी पूर्व मंत्री श्री दषरथ जैन ने कहा कि आज के समय में समाज को सुधारने के लिए जो भी व्यक्ति आगे आ रहे है वह आजादी दिलाने जैसा काय्र कर रहे है ं। समय के परिवर्तन के बाद भी समाज में लोग समाज सुधारने की जुम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे है यह ईष्वरी व समाज की भक्ति है । श्री प्रताप सिंह नन्हे राजा ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराईया व भृष्टाचार आज समाज में केंसर रोग जैसा है यदि समाज के लोग नाषा व भृष्टाचार को छोड़ दे तो देष की आजादी का सही अर्थ होगा । दैनिक फौलादी कलम के संपादक डा0 रज्जब खाॅ ने अपने सम्मान केलिए गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के संस्थापक-प्रदेषांध्यक्ष संतोष गंगेले, श्री राजेष षिवहरे  के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि देष की आजादी में गणेषषंकर विद्यार्थी जी ने अपने समाचार पत्र प्रताप के माध्यम से देष की आजादी में भूमिका का निर्वाहन किया था, बर्तमान समय में इस संस्था जो भी समाज में कार्य कर रही है उसका समाज में नजीर के रूपमें संदेष देना होगा । आज जिला में सैकड़ों संस्थायें व पत्रकार है लेकिन समाज के लिए समर्पित भावना से कार्य करने बालों की संख्या कम है ऐसे समय में संतोष गंगेले की करनी एवं कथनी समाज हित में है । 

कोई टिप्पणी नहीं: