दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 अगस्त)

स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा ईदगाह पर गले मिलकर ईद की मुवाकर वाद दी
  • कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे व पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रषेखर सोलंकी मौके पर उपस्थित रहे 


मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा ईद उल फितर के मुवाकर मौके पर ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुवारकवाद दी। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रषेखर सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुषवाहा आदि उपस्थित रहे। ईदगाह पर भारी वर्षा के वाबजूद काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। ठीक 9.30 बजे नमाज अता की गई। नमाज के उपरांत सभी ने गले मिलकर ईद की मुवारकवाद दी। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सभी को गले लगाकर मुवारक वाद देते हुए आपसी भाई चारे के साथ सदभाव पूर्वक ईद का पवित्र त्योहार मनाने की बात की। उन्होने सभी को मिष्ठान वितरण कराया। इस अवसर पर ईदगाह इंतजामिया कमेटी द्वारा सभी हजरात का पुष्पहारों से स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कमेटी द्वारा सभी को स्वल्पाहार कराकर विदा किया। इस अवसर पर सर्वश्री पंकज षुक्ल, रामषरण रूसिया, विपिन गोस्वामी, रामदास झास्या, भगवान सिंह कुषवाहा, संतोष कटारे, अषोक सिजरिया, भईयाजी नगार्च के अलावा मुस्लिम समुदाय के काजी काषिम हाफिज, षमी हाफिज, मौलाना तईयव खांन, सत्तार बाबा, कारी अदमद अली, डा. सलीम कुरेषी, मून किदवई, फारूक हाजी, सद्दन ठेकेदार, मम्मू किलेदार, गुडडू कुरेषी, मुस्ताक ठेकेदार, इकवाल खांन, मकसूद खांन, परवेज खांन, आषिक खांन, निसार अहमद, बाकर खांन, नजर अली, मौसम खांन, रसीद वक्स, मकलूल मास्टर, सकूर बेटरी, समीम खां, सफीक खां, साकिर खांन, एफ.एम. कुरेषी, रफीक राइन तथा एडीएसनलएसपी श्री जयदेव सिंह भदौरिया, एसडीएम दतिया श्री कमलेष भागर्व, एसडीओपी श्री एम.एल ढोडी, टी.आई कोतवाली व देहात थाना श्री गुर्जर व श्री नवाब सिंह जादौन, तहसीलदार श्री संतोष तिवारी आदि अन्य जन मौजूद रहे। 

स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्त मिश्रा आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे

मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 10 अगस्त 2013 को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप प्रात 9 बजे से सायं 6 बजे तक सोनागिर दतिया में आयोजित दतिया विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेंलन मं उपस्थित रहेंगे एवं रात्रि विश्राम सोनागिर में करेंगे।

नवीन कनेशन के नाम पर लूट, ठेकेदार सह विद्युत मण्डल फील्डकर्मचारी शामिल
मीटर के लिए भटकते उपभोक्ता

दतिया/ शहर में इन दिनो विद्युत केवलिंग का कार्य पूर्ण होनें को है। ऐसे में कई नए उपभोक्ताओं को नवीन कनेक्शन लेनें के लिए विद्युत विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे है। वहां उपभोक्ताओं के कागजात पूर्ण व सही होनें पर भी उनको कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जब उपभोक्त नवीन कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग में पहुंचता है तो पहले तो उनके कागजों में कोई न कोई कमि निकालकर उनको भगा देते है और जब कागजात पूरे होते है। तो पहले तो विद्युत ठेकेदार से टेस्ट रिपोर्ट लानें के लिए कहा जाता है जब उपभोक्ता संबंधित ठेकेदार के पास पहुंचता है तो वहां उससे अवैध वसूली की जाती है फिर विद्युत विभाग में कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है जिनके द्वारा भी उपभोक्ताओं से वसूली की जाती है। इसके बाद उनसे कहा जाता है कि अभी कनेक्शन होनें में समय लगेगा यदि कनेक्शन जल्दी करवाना है तो कुछ ले देकर वह काम जल्दी करवा सकते हैं। ऐसी स्थिति में कुछ उपभोक्ता नवीन कनेक्शन के लिए ठेकेदार व विद्युत कर्मचारियों के बीच में ही उलझे रहते है। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा अवैध पैसे देनें से जब मना किया जाता है तो उनकी फाईल नीचे दबा दी जाती है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता को मजबूर होकर इन भ्रष्टाचारी अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदारों द्वरा लुटना पड़ता है। तब कहीं जाकर उनका नवीन मीटर कनेक्शन हो पाता है। विद्युत विभाग में ऐसे कई कर्मचारी बैठे है जो उपभोक्ताओं द्वारा नवीन कनेक्शन की फाईल को देखते ही पूछते हैं कि काम जल्दी करवाना है या दफ्तर के चक्कर काटने है। यदि काम जल्दी करवाना है तो हमारे पास पैसे जमा कर दो हम पूरा काम फील्ड रिपोर्ट, टेस्ट रिपोर्ट सभी करवा देेंगे और एक दिन में तुम्हारा नवीन कनेक्शन हो जाऐगा। ऐसे में विद्युत कर्मचारी उपभोक्ताआंे, गरीब जनता से 1000 से 1500 रूपये तक वसूलते है। भ्रष्टाचार में लिप्त विद्युत कर्मचारी कई रसूखदारों के यहां तो डायरेक्ट बिना मीटर के केबिल विद्युत पोल से डालकर उनको बिजली उपलब्ध करा रहे हैं जो कि पूर्णतः अवैध है। लेकिन कर्मचारियों व अधिकारियों की मिली भगत से इस पर कोई ध्यान नहीं देता है।

कोई टिप्पणी नहीं: