देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद


eid celebration
देश के विभिन्न राज्यों में इस्लामिक महीने रमजान की समाप्ति व शव्वाल के पहले दिन शुक्रवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार पूरे धार्मिक हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। दो दशकों में पहली बार ईद का त्यौहार जुमे (शुक्रवार) के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और अन्य राज्यों में सुबह हजारों-लाखों की संख्या में नमाजी ईदगाहों, मस्जिदों और खुले मैदानों में इकट्ठे हुए और ईद की विशेष नमाज 'खुतबा' अदा की। 


सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं विभिन्न दलों के नेताओं ने मुसलमान भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी। बच्चे एवं बुजुर्ग सभी नई पोशाकों में नजर आए और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह की नमाज के लिए 17वीं सदी की जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और हजरत निजामुद्दीन व अन्य मस्जिदों व ईदगाहों में इकट्ठे हुए। 



देश की व्यवसायिक नगरी मुंबई के दहीसर, बोरीवली, जोगेश्वरी, अंधेरी, मारोल, बांद्रा, सियान, बायकुला, माजागांव, घाटकोपर और अन्य इलाकों में लाखों मुसलमान ईद की विशेष नमाज 'खुतबा' के लिए पारंपरिक पोशाकों में नजदीकी मस्जिदों में इकट्ठे हुए। राजधानी मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों ठाणे, रायगढ़, रतनागिरी, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, बीड़, लातुर, नांदेड़ और अन्य जिलों में पारंपरिक तरीके से धूमधाम और उत्साह के साथ ईद मनाई गई। 



ईद के मौके पर आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद की ऐतिहासिक मिरालाम ईदगाह में सबसे ज्यादा लाखों नमाजी उमड़े और नमाज अदा कर अल्लाह से दुआ मांगी। यहां मौलाना अब्दुल्ला कुरैशी अल-अजारी ने नमाज अदा करवाई। इसके अलावा नमाजी सिंकदराबाद, निजामाबाद, अदीलाबाद, करीमनगर, कुरनूल, गुंटुर, विजयवाड़ा, कडप्पा और अन्य शहरों की सैंकड़ों ईदगाहों और मस्जिदों में पहुंचे और ईद की नमाज अदा की। इधर कश्मीर में ईद के जश्न के बीच सुरक्षा बलों एवं युवाओं के बीच छिटपुट झड़पों की खबरें आईं। यहां कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रमुख अलगाववादी नेताओं को नजरबंद रखा गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हजरतबल दरगाह में ईद की नमाज अदा की और इसके मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। 



कोलकाता में ईद-उल-फितर के मौके पर शुक्रवार अलसुबह शहर की प्रमुख नखौदा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मध्य कोलकाता स्थित रेड रोड पर गलीचों पर बैठ 42,000 से भी ज्यादा नमाजियों ने नमाज अदा की। उत्तर प्रदेश में नवाबों की नगरी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है। इधर, बिहार के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी तथा प्रेम और भाईचारे के प्रतीक इस पर्व को मिलजुल कर मनाने की अपील की। 



प्रेम एवं भाईचारे के त्योहार ईद की शुरुआत सुबह की नमाज से हुई और इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर आए मेहमानों का स्वागत विशेष व्यंजन 'शीर कोरमा' के साथ किया।

कोई टिप्पणी नहीं: