छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 12 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 12 अगस्त 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 12 अगस्त)

अपहरण के आरोपी अभिषेक परिहार पर 5000 रूपये का ईनाम घोषित

थाना सिटी कोतवाली छतरपुर अन्तर्गत दिनांक 10.08.2013 को फरियादी इकराम खां पिता इस्लाम खां उम्र 47 वर्ष निवासी वैनीगंज छतरपुर ने थाना मे आकर इस आषय की रिपोर्ट किया कि उसके लडके रोषन खां उम्र 18 वर्ष को दिनांक 09.08.2013 को दिन मे घर के पास से आरोपी अभिषेक परिहार पिता सुरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 वर्ष निवासी परिहार मार्केट सागर रोड छतरपुर म0प्र0 के द्वारा के अपहरण कर मोटर साइकिल से ले जाया गया है तलास पर नही मिला है जिस थाना सिटी कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी की तलाष की गयी। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किये गये। आरोपी आदतन अपराधी है एवं इस घटना से आम जनता मे भय एवं तनाव का माहौल है। अतः निम्नलिखित फरार आरोपी को जो कोई व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे गिरफ्तारी संभव हो सके एवं अपहृत मुक्त हो सकेगा, उस व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी को पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा 5000 रूपये की ईनाम राषि दी जावेगी।

भाजपा की ताकत और काॅग्रेस की कमजोरी को समझना है - उमाश्री भारती
  • जिले के पालक संयोजकों का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा मण्डल से और नीचे जाने के लिये ग्राम केन्द्र, नगर, केन्द्र पालक संयोजकों का नया और असरदायक प्रयोग है। हमें अपने संगठन भाजपा की ताकत और काॅग्रेस की कमजोरी को पहचानना होगा। हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे समर्पित, निष्ठावान, लाखों लाख कार्यकर्ता हैं जिनका मूल स्वभाव सिद्धांतों के लिए संघर्ष करने का है और दूसरी ओर इसके विपरीत काॅग्रेस पार्टी है जो सत्ता के बिना जिन्दा नहीं रह पाती। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती ने शहनाई गार्डन में आयोजित जिले के पालक संयोजकों के प्रशिक्षण वर्ग को सम्बोधित करते हुये कहा उन्होनें 2013 के चुनाव को काॅग्रेस की श्रद्धांजलि सभा बताते हुये कहा कि अन्य प्रांतों में काॅग्रेस रसातल में चली गई है। केन्द्र सरकार की गृह एवं विदेश नीति की निंदा करते हुये उन्होनेें कहा कि हमारी वीर सेना के हांथ बांधकर सेना और देश की सीमा को असुरक्षित किया गया है। काॅग्रेस के क्रेन्द्रीय नेतृत्व ने देश के तीन बड़े मामलों पर मौन रहकर देश की जनता के साथ विश्वासघात करके अपने विनाश का द्वार खोला। 1984 के दंगों पर, गोधरा काण्ड पर और हाल ही में किस्तबाड़ की घटना पर चुप्पी क्यों है ? सुश्री भारती ने एनडीए सरकार के समय के कामों की प्रसंशा करते हुये कहा कि माननीय अटल जी की सरकार एक मत के कारण गिरी थी उस समय उन्होनें कहा था कि एक बोट खरीदा जा सकता है, पर इंसान का ईमान खरीदकर सरकार नहीं चलाना। कार्यकर्ताओं से निष्ठा के साथ काम करने की अपील करते हुये उन्होनें कहा कि हमें लोक सभा और विधानसभा में पिछले सभी रिकाॅर्ड तोड़कर सीटें जीतना है। देश को भारत माता, गाय, गंगा और हिम की रक्षा केवल भाजपा के कार्यकर्ता ही कर सकते है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि शिविर में पधारे प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरविन्द कोटेकर ने वर्तमान राष्ट्रीय हालात पर व्यंग करते हुये कहा कि पड़ोसी देश का प्रधानमंत्री शरीफ है पर उसमें शराफत नहीं, और हमारा प्रधानमंत्री सिंह है पर उसमें दहाड़ नहीं। उन्होनें कहा कि हम पड़ोसी को मित्र कह रहे है पर वह हमें मित्र न मान आंखे दिखा जा रहा है यह हमारी केन्द्र सरकार की विफलता का परिणाम है। श्री कोटेकर ने मिशन 2013 के चुनाव को देश में बनने वाले विशाल भारत माता मंदिर निर्माण का भूमि पूजन और 2014 के चुनाव को भारत माता मंदिर निर्माण बताया। उन्होनंे अच्छे कार्यकर्ता की पहचान और उसके दायित्व के बारे में विस्तार से बताते हुये शारीरिक, मानसिक, वैचारिक, व्यवहारिक, सामाजिक श्रेष्ठता के बारे में विस्तार से उदाहरण देते हुये मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर जिला भाजपा द्वारा उमाश्री भारती का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्र्यापण करते हुये दीप प्रज्जवलन किया गया। अतिथियों का स्वागत  जनप्रतिनिधियों और जिला पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन वर्ग संयोजक जिला महामंत्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू और आभार प्रकट भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने किया। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी, बीडीए अध्यक्ष उमेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती आदिवासी, विधायक रामदयाल अहिरवार, ललिता यादव, रेखा यादव, बैंक अध्यक्ष जुझार सिंह बुन्देला, हरनारायण अवस्थी, नगर पालिका 
अध्यक्ष अर्चना सिंह, पूर्व मंत्री गनी अंसारी, पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह, कूपर चन्द्र घुवारा, धीरेन्द्र नायक, पुष्पेन्द्रनाथ गुड्डन पाठक, सुरेन्द्र चैरसिया पप्पू, जयराम चतुर्वेदी सहित सभी जिला, मण्डल पदाधिकारियों, जिले के सभी पालक संयोजक इस मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम के लिए पधारे उमाश्री भारती जी का युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दो पहिया वाहन रैली का आयोजन करके स्वागत किया। महिला मोर्चे की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शिविर स्थल पर शामिल हुये पदाधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक आज

छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन आज मंगलवार 13 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे से भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई है। इस बैठक में भाजपा के विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल, प्रकोष्ठ के संयोजक पुरूषोत्तम लाले शिवहरे सहित जिला एवं मण्डलों के कार्यकर्ता मौजूद रहेगें। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि इस बैठक में आगामी 18 अगस्त को आयोजित प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करते हुये उसे अंतिम रूप दिया जायेगा। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया।

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

छतरपुर। आज गांधी स्मारक भवन में छतरपुर नगर के पर्यावरण पे्रमी बुद्धिजीवी तथा गंगा बचाओं अभियान से जुडे़ लोग एकत्रित होकर अविरल, निर्मल, गंगा के लिये आन्दोलनरत् विष्ठ वैज्ञानिक प्रो. जी.डी. अग्रवाल के गिरफ्तारी पर तीव्र असंतोष व्यक्त करते हुये राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया तथा निर्णय हुआ कि अगर प्रो. जी.डी. अग्रवाल को रिहा नहीं किया जाता है तो गंगा बचाने हेतु आन्दोलन तीव्र किया जायेगा। इस बैठक में डा. भारतेन्दु प्रकाश, लोक स्वाराज मंच से जी.पी. गुप्ता, जय प्रकाश खरे, गांधी आश्रम मंत्री, संजय सिंह, ज्ञान यज्ञ मंडल से हरिश्चन्द्र अवस्थी, चेतना मंत्र से प्रो. एस.आर. पाल, म.प्र. जल विरादरी के राज्य समन्वयक भगवान सिंह परमार, अजय सिंह चन्देल, गंगा बचाओं आन्दोलन के रविप्रकाश शुक्ला, रामचरण विद्यार्थी, राम जी पटेल, श्रीमती दमपंती, जिला सर्वाेदय मण्डल से प्रभात तिवारी, प्रेमनारायण मिश्र, शांन्ति कपूर, रामचरण अवस्थी, संजय चैधरी, आनन्द शंकर तिवारी, भगवान चरन पटेल आदि उपस्थित थे।

ज्ञापन 

छतरपुर। स्वामी ज्ञान स्वरूप सानन्द अर्पण प्रो. जी.डी. अग्रवाल एक नामचीन वैज्ञानिक सन्यासी हैं। गंगा के लिये वह कई बार अनशन कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 13 जून से वे गंगा को बचाने हेतु पुनः अनशन पर हैं जिस पर हरिद्वार प्रशासन ने पहले उनके अनशन को आत्महत्या का प्रयास बताकर मामला दर्ज किया। उनको थाने में बैठाया गया तथा उनके खिलाफ 309 ए के तहत मामला दर्ज किया गया। यह उत्तराखण्ड शासन द्वारा किया गया जल्दबाजी में गलत निर्णय है। जिस हेतु हम समस्त ज्ञापन देते हुये मांग करते हैं कि 

1. उनको तत्काल सम्मान सहित जेल से बाहर कर शासन माफी मांगें।
2. उनके द्वारा गंगा को पवित्र बनाये जाने हेतु रखी गई मांगों को तत्काल 
सरकार माने तथा ठोस कदम उठाये।
3. देश की नदियों के संरक्षण के लिये नई नदी नीति बनाये जिससे कि देश में 
बहती हुई नदियों को मरने से बचाया जा सके।

यदि शासन तत्काल इस पर ठोस निर्णय नहीं लेती है तो हम आन्दोलन के लिये मजबूर होंगें। जिसकी समस्त निम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: