हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 12 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 12 अगस्त 2013

हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 12 अगस्त)

श्री मिश्रा ने जिला पंचायत सीईओ का पद सम्हाला

हरदा 12 अगस्त 13/जिला पंचायत सीईओ का पदभार आज यहां गणेष एस मिश्रा ने ग्रहण किया । इसके पूर्व वे बैतूल जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ थे। श्री मिश्रा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी पदस्थापना सहायक कलेक्टर सिंगरोली एवं एसडीएम मुलताई बतौर भीरही है।

स्वाईन फ्लू के नियंत्रण हेतु एहतियात बतौर सभी आवश्यक उपाय करें

हरदा 12 अगस्त 13/एहतियात बरतकर स्वाईन फ्लू से बचा जा सकता है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनीष षर्मा  ने बताया कि स्वाईन फलू हेतु आइसोलेषन रुम बनाया गया है। यहां टेमीफ्लू कैप्सूल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आईसोलेशन हेतु स्वाईन फ्लू के प्रति अलर्ट रहने हेतु सूचित किया गया है। उन्होेंने बताया कि अभी तक यहां कोई स्वाईन फ्लू का प्रकरण नहीं मिला है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिये एहतियात बतौर सभी आवश्यक उपाय करने के लिये जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों सहित तथा सभी संबंधी चिकित्सा अधिकारियों को सचेत कर दिया गया है। आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में डाॅ षर्मा ने ये जानकारी अधिकारियों को दी। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की स्क्रीनिंग, निदान, उपचार व रोकथाम के लिये पूर्व में दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। स्वाइन फ्लू की रोथाम व उपचार के लिये भारत शासन द्वारा दिये गये प्रोटोकाॅल व गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। स्वाइन फ्लू की रोकथाम व उपचार में काम आने वाली दवा “टेमी फ्लू“ की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया हैं। उक्त औषधि व सामग्रियों का भोपाल में भंडार उपलब्ध है जहाँ से आवश्यकतानुसार औषधि एवं सामग्रियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। अस्पतालों में पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूटमेंट मास्क, व्ही टी एम तथा दवाईयाँ आदि का पर्याप्त भण्डारण रखने के लिये कहा गया है। साथ ही आइसोलेशन वार्ड में तैनात किए गए कर्मचारियों व पैरामेडीकल स्टाफ को स्वाइन फ्लू प्रतिरक्षित टीके अवश्य लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एहतियात बरतकर स्वाईन फ्लू से बचा जा सकता है। स्वाइन फ्लू के संबंध में भारत शासन द्वारा जो गाइड लाइन दी गई है उसके अनुसार स्वाइन फ्लू के रोगियों को ए, बी, सी श्रेणियों में बाँटा गया है। इनमें ए श्रेणी के रोगियों को सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षण या तकलीफ हो तो उन्हें दवायें देकर घर पर आराम करने की सलाह दी जाती है। “बी“ श्रेणी में वे रोगी रखे गये हैं जिन्हें 100 डिग्री अथवा उससे तेज बुखार हो तथा गले में खराश, खाँसी, हाथ-पाँव, सिर दर्द व उल्टी अथवा दस्त की तकलीफ हो। साथ ही 5 वर्ष की उम्र तक के ऐसे बच्चे जिनमें “ए“ श्रेणी के लक्षण हों तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती मातायें, फेफड़े, लीवर, गुर्दा, मधुमेह, कैंसर, एड आदि लम्बी बीमारियों वाले मरीजों को भी इस श्रेणी में रखा गया है। इसमें रोगियों को उनकी मूल बीमारियों के उपचार के साथ स्वाइन फ्लू का उपचार (टेमी फ्लू) दिया जाये और मरीज को घर पर आराम की सलाह दी जाती है। “सी“ श्रेणी के मरीजों में “बी“ श्रेणी के लक्षण के साथ-साथ साँस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, खकार में खून आना, नाखून नीले पड़ना आदि लक्षण होते हैं। ऐसे रोगियों को अस्पताल में भर्ती कर स्वाइन फ्लू का उपचार यानी टेमी फ्लू व अन्य तकलीफ के अनुसार उपचार किया जाता है। इन रोगियों का थ्रोट स्वाब लेवोरेटरी में जाँच के लिये भेजा जाता है।

अब तक 1162.4 मिलीमीटर औसत वर्षा

हरदा 12 अगस्त 13/ पिछले 24 घंटों में जिले में 0.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 1163.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 11324.0 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 1204.8 (गत वर्ष 1322.6) मिलीमीटर टिमरनी में 1046.4 (गत वर्ष 1617.6) मिलीमीटर खिरकिया में 1236.2 (गत वर्ष 1032.0) मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मिलीमीटर है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 1.3 मिलीमीटर टिमरनी में 1.0 मिलीमीटर खिरकिया में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

षिविर का आयोजन 14 अगस्त से 

हरदा 12 अगस्त 13/ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत तीनो जनपद पंचायतों में युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण तैयार करने हेतु षिविर का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियाॅ पर सम्पर्क कर प्रकरण तैयार करा सकते है। षिविर में ग्रामीण क्षेत्र के प्रकरण जनपद स्तर पर एवं शहरी क्षेत्र के प्रकरण जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा स्तर पर तैयार कर जमा किये जावेगें । जनपद पंचायत हरदा में 14 अगस्त को ,जनपद पंचायत टिमरनी में 16 अगस्त को एवं जनपद पंचायत खिरकिया में 17 अगस्त को षिविर का आयोजन होगा।समय 11 से 04 बजे तक का निर्धारित है।

सामान्य सभा 16 अगस्त को

हरदा 12 अगस्त 13/ जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक  16 अगस्त को दोपहर 2ः00 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है । बैठक की अध्यक्षता  जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. यामिनी मानकर करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: