उप पंजीयक एवं पर्यवेक्षक की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
- बेवसाइट पर मासांत तक की रजिस्ट्रियों की प्रविष्टियां
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सोमवार को टीएल बैठक में अनुपस्थित ग्यारसपुर के उप पंजीयक एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की लटेरी क्षेत्र की दो पर्यवेक्षिका (सुपरवाईजर) द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को एनएससी वितरण में कोताही बरतने पर दो-दो वेतन वृद्धियां और बासौदा के बीएमओ कार्यालय के लेखापाल द्वारा एम्बुलेंस को डीजल उपलब्ध नही कराने के फलस्वरूप उनकी एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0ंिसह द्वारा विगत दिनों आहूत की गई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर श्री ओझा द्वारा समीक्षा की गई जिसमें उन्होंने अपूर्ण निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने में कोताही बरतने वाले पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ धारा-40 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि गरीब, वरिष्ठ नागरिकों और कुष्ठ रोगियों को मानवीय आधार पर अन्त्योदय कार्ड प्रदाय किए जाने है कि कार्यवाही शीघ्र सम्पादित की जायें। उन्होेंने कहा कि प्रत्येक माह की सात तारीख को उचित मूल्य दुकानों से कार्डधारियों को निर्धारित खाद्यान्न, केरोसिन प्रदाय कराया जाना सुनिश्चित हों। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शिता के लिए अपनाएं गए जीपीएस प्रणाली के संबंध में भी पूछताछ की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनका अधीनस्थ अमला समय पर कार्यो का सम्पादन करें यदि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो कठोर कार्यवाही करें। विभाग के अधिकारी द्वारा इसमें ढीला रवैया अपनाया जाता है तो उन विभागों के जिला अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने स्कूल शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान के कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि भूमि अनुपलब्धता के कारण स्कूलों के भवन निर्माण कार्य प्रभावित ना हो। ऐसे क्षेत्र जहां शासकीय भूमि उपलब्ध नही है उन क्षेत्रों के सम्पन्न व्यक्तियों कोे भूमि दान हेतु प्रेरित किया जायें। इस दौरान गणवेश, साइकिल, पाठ्यपुस्तक, छात्रवृत्ति वितरण इत्यादि के संबंध में पूछताछ की वही पदोन्नति के संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि जिन शिक्षकों की पदोन्नति विभाग के नियमों के अनुरूप की जा रही है उन्हें रिक्त स्थलों की सूची उपलब्ध कराई जायें और इस आशय का प्रमाण पत्र दिया जायें कि पदोन्नति स्थल पर अपनी सेवाएं देने सहमत है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला पंजीयक को निर्देश दिए कि जिले में मासांत अवधि के दौरान की गई रजिस्ट्रियों की जानकारियां जिले की बेवसाइट पर अपलोड़ कराई जायें। उक्त कार्य एनआईसी के माध्यम से संपादित किए जायें। इसी प्रकार के निर्देश उन्होंने सड़कों के मामलों में दिए। बैठक में लंबित आवेदनों पर भी विभागवार समीक्षा की गई। ऊर्जा विभाग के अधिकारी ने बताया कि शासन के नवीन दिशा निर्देशोें के अनुपालन में बीपीएलधारियों के विद्युत देयकों की माफी की कार्यवाही हेतु शिविरों का आयोजन जारी है अब तक 37 हजार 264 बीपीएलधारियों के लगभग नौ करोड़ राशि के देयकों की माफी संबंधी कार्यवाही की गई है। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, समस्त एसडीएम, विभागों के अधिकारी के अलावा खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
छात्रावासों में बेहतर सुविधाएं मुहैया करायें
छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों की सुविधाएं मुहैया कराई जायें ताकि वे खेलों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रोें में जिले के नाम रोशन कर सकें उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने छात्रावासों की आहूत की गई समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले की सभी कन्या छात्रावासों में बाउण्ड्रीवाल अनिवार्यतः हो वही मरम्मत संबंधी कार्य के लिए विभाग के अधिकारी विशेष पहल करें। बैठक में छात्रावास वार समीक्षा की गई जिसमंे बताया गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से जिले में कुल 47 छात्रावास संचालित किए जा रहे है इन छात्रावासों में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का दाखिला किया जा चुका है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन छात्रावास अधीक्षकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जायेंगे ऐसे कन्या एवं बालक छात्रावासों के अधीक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में उन्होंने भू-वनाधिकार पत्र के संबंध में प्राप्त दावे आपत्तियों के संबंध में भी पूछताछ की।
रोशनी के निर्देश
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। ततसंबंध में कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है।
शुष्क दिवस घोषित
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिले की सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानों से क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन को पूर्णतः निषिद्व किया गया है के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा द्वारा जारी दिए है। जारी आदेशानुसार आबकारी विभाग के अधिकारी एवं अधीनस्थ अमले को आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया है।
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राही स्व-रोजगारमुखी हो सकें इसके लिए जुलाई माह से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना के तहत जिले के संबंधित वर्ग के हितग्राहियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष हो और वह कम से कम आठवीं उत्तीर्ण हो। निर्धारित आवेदन प्राप्ति हेतु दस रूपए की शुल्क तय की गई है। आईटीआई डिप्लोमा, इंजीनियरिंग पात्रताधारी बीपीएल परिवारों के हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जायेंगी। योजनातंर्गत पचास हजार से 25 लाख तक का वित्त पोषण किया जायेगा। वर्ष 2013-14 के लिए जिले को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजनातंर्गत सौ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसका विकासखण्डवार विभाजन उपरांत विदिशा के लिए 27, बासौदा 19, सिरोंज 13 लटेरी, नटेरन, ग्यारसपु के लिए क्रमशः 10-10 और कुरवाई विकासखण्ड क्षेत्र के लिए 11 का लक्ष्य तय किया गया है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए एवं आवेदन प्राप्ति हेतु जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित विदिशा कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
रोजगार मेला एवं कॅरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 16 को
मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी नीति के तहत रोजगार मेला एवं कॅरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 16 अगस्त को किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय विदिशा के माध्यम से आयोजित होने वाला उक्त मेला जालोरी गार्डन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। रोजगार मेले में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए प्रायवेट कम्पनियों में रोजगार मुहैया करायें जाने के प्रयास किए जायेंगे। रोजगार मेला एवं कॅरियर मार्गदर्शन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों से आग्रह किया गया है कि अपनी अंकसूची, राशनकार्ड, मूल निवासी, पहचान पत्र, अनुभव और रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड की छायाप्रतियों के साथ-साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो। ततसंबंध मंे अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से अथवा कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें