मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू
छतरपुर/13 अगस्त/निःशक्त छात्र-छात्रओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु राज्य सरकार द्वारा विगत् 20 जून 2013 से प्रदेश में मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना आरम्भ की गई है। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से क्रियान्वित होने वाली इस योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने वाले मंदबुद्धि, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित तथा दोनों हाथों से अस्थिबाधित निःशक्त छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप प्रदाय किया जायेगा। इसी प्रकार स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम अथवा पाॅलिटेक्निक में न्यूनतम दो वर्ष के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर दूसरी बार उन्हें लैपटाॅप प्रदाय करने का प्रावधान किया गया है, साथ ही दोनों पैरों से चलने में असमर्थ अस्थिबाधित विद्यार्थियों को लैपटाप एवं मोटेªक, ट्रायसिकल प्रदान किया जायेगा। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि योजना के लाभ हेतु अस्थिबाधित निःशक्त विद्यार्थियों को विगत शिक्षा सत्र की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिये, जबकि अन्य श्रेणी के निःशक्त विद्यार्थियों के लिये 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। इसके अतिरिक्त 40 प्रतिशत या इससे अधिक की निःशक्तता का प्रमाण पत्र एवं स्पर्श अभियान के पोर्टल में विद्यार्थी का नाम अंकित होना अनिवार्य है। योजना से सबंधित अन्य जानकारी के लिये विभागीय दूरभाष क्रमांक 07682-246517 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
स्वतंत्रता दिवस की फायनल रिहर्सल सम्पन्न
- कलेक्टर ने ली परेड की सलामी
छतरपुर/13 अगस्त/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री डाॅ. राम कृष्ण कुसमरिया द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। समारोह में आकर्षक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। समारोह को गरिमामय ढंग से मनाये जाने के उद्देश्य से बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में परेड एवं विभिन्न कार्यक्रमों की फायनल रिहर्सल आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस, होमगार्ड एवं स्कूली बच्चों की आकर्षक परेड का आयोजन किया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतन्द्र सिंह ने परेड की सलामी ली। फायनल रिहर्सल में ध्वजारोहण पश्चात् परेड द्वारा हर्ष फायर किये गये। तत्पश्चात् परेड द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का आयोजन हुआ। कलेक्टर डाॅ. अख्तर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने फायनल रिहर्सल के दौरान संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। फायनल रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अभय जैन, सहायक संचालक शिक्षा श्री जे एन चतुर्वेदी, डीपीसी श्री एस के शर्मा, कार्यक्रम संचालक श्री प्रमोद त्रिपाठी एवं श्री अनिल खरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कृषि मंत्री डाॅ. कुसमरिया आज छतरपुर आयेंगे
छतरपुर/13 अगस्त/जिले के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया शामिल होंगे। मंत्री डाॅ. कुसमरिया 14 अगस्त को सायं 3 बजे पाटन जिला जबलपुर से कार द्वारा छतरपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। आप छतरपुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के पश्चात् 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् दोपहर 1 बजे राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम खजवां के लिये प्रस्थान करेंगे। मंत्री डाॅ. कुसमरिया खजवां में दोपहर 2 बजे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् सायं 3 बजे ग्राम धमना में गरीबी उत्थान संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर व्हाया पन्ना होते हुये सकौर जिला दमोह के लिये प्रस्थान करेंगे।
निःशक्त व्यक्तियों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
छतरपुर/13 अगस्त/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 6 वर्ष से अधिक आयु के कुल 28 बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को माह अगस्त 2013 से 500 रूपये प्रतिमाह की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। लाभांवित होने वाले हितग्राहियों में नगर पालिका छतरपुर के अंतर्गत वार्ड 34 के लल्लू तनय गिरधार कुशवाहा, वार्ड 38 के मनीष तनय बाबूलाल गुप्ता, वार्ड 35 के सुनील तनय संतोष सोनी, वार्ड 34 के राजकुमार तनय काशी प्रसाद सोनी एवं वार्ड 39 के शिवा तनय कैलाश चंद्र लखेरा शामिल हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत छतरपुर के अंतर्गत सुमित, गोविंद, संजय, नीरज, रिया, सुमन, छवलाल, राजकुमारी, तनुज, रेखा एवं सपना, जनपद पंचायत बड़ामलहरा के अंतर्गत छोटे राजा एवं जितेन्द्र, जनपद पंचायत बक्स्वाहा के अंतर्गत अनिकेत एवं रानू, जनपद पंचायत बारीगढ़ के अंतर्गत पूनम, बाबूलाल, योगेश, नरेन्द्र एवं जगदीश तथा जनपद पंचायत लवकुशनगर के अंतर्गत उमाकांत एवं राधेश्याम शामिल हंै।
अपराधी जयपाल सिंह जिला बदर घोषित
छतरपुर/13 अगस्त/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने सीगौन थाना ईशानगर निवासी 24 वर्षीय अपराधी जयपाल सिंह तनय मंगल सिंह ठाकुर को 17 अगस्त 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर ईशानगर थाने के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2010 से मारपीट, गृहभेदन, हरिजन उत्पीड़न, बलवा, हरिजन जाति की महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ करने, अवैध शस्त्र रखकर भयभीत वातावरण बनाने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। अपराधी जयपाल की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
अपराधी की गिरफ्तारी पर पुरष्कार घोषित
छतरपुर/13 अगस्त/पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए ने बीड़ी फैक्ट्री के पास, नौगांव रोड निवासी आरोपी अशोक गिरि तनय शंभू गिरि गोस्वामी की गिरफ्तारी पर 1 हजार रूपये के नगद ईनाम की घोषणा की है। आरोपी अशोक घटना तिथि से ही फ्रार चल रहा है। इसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये गये, किंतु गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले किसी व्यक्ति, कर्मचारी, अधिकारी अथवा गिरफ्तारी की सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया जायेगा।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवायें
छतरपुर/13 अगस्त/समस्त गैर व्यवसायिक चार पहिया वाहनों में पुरानी पंजीयन प्लेट के स्थान पर उच्च सुरक्षा पंजीयन पट्टिका लगाने का कार्य 30 नवंबर 2013 तक आवश्यक रूप से किया जाना है। इस अवधि में वाहन स्वामी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में उपस्थित होकर वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। चार पहिया वाहनों के लिये नंबर प्लेट का शुल्क 334 तथा ट्रैक्टर-ट्राली के लिये 258 रूपये तय किया गया है। पुराने दो पहिया वाहनों में 1 दिसंबर 2013 से 30 अप्रैल 2014 तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का कार्य किया जायेगा। एआरटीओ ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार वाहन स्वामियों के लिये हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना बंधनकारी है।
15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित
छतरपुर/13 अगस्त/राज्य शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। सहायक आबकारी आयुक्त श्री पी एल राकेश द्वारा अधीनस्थ स्टाॅफ को इस दिन अपने प्रभार क्षेत्र में मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रखने के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित् कराने के निर्देश दिये गये हैं।
खरीफ फसलों के बचाव हेतु कृषकों को सलाह
छतरपुर/13 अगस्त/जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक टीम द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों के अंतर्गत ग्रामों का भ्रमण कर खरीफ 2013 सीजन में बोई गई फसलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसानों के खेतों में बोई गई सोयाबीन, उड़द एवं मूंग की फसल में पीला मोजेक ;पीली पत्तीद्ध रोग का प्रकोप कुछ खेतों व पौधों में पाया गया है। यह सफेद मक्खी से फैलता है, साथ ही सोयाबीन में चकभ्रंग ;गर्डल बीटलद्ध कीट का प्रकोप तथा सेमीलूपर कीट का प्रकोप भी शुरू हो गया है। प्रायः वातावरण में अधिक नमी एवं तापमान के बढ़ने से कीटों का प्रकोप बढ़ने की संभावना होती है। उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री इंद्रजीत सिंह बघेल ने बताया कि किसान अपने-अपने खेतों में सतत् भ्रमण कर निरीक्षण करने के पश्चात् फसलों में कीटों का प्रकोप दिखायी देने पर कीटनाशकों का प्रयोग कर सकते हैं। पीला मोजेक रोग के नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. की 125 मि.ली./हेक्टेयर;0.5 मिली/ली. पानीद्ध या एसीटामिप्रिड 20 एस.पी. की 100 ग्राम/हेक्टेयर ;0.5 ग्राम/ली. पानीद्ध के मान से एक सप्ताह के अंतर पर दो बार छिड़काव करना चाहिये। इसी प्रकार सोयाबीन में गर्डल बीटल ;चकभ्रंगद्ध सेमीलूपर ;अर्धकुंडलक इल्लीद्ध एवं पत्ती खाने वाली इल्लियों के नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफास 40 ईसी के साथ साइपरमेथ्रिन 4 प्रतिशत ईसी मिलाकर या मिथाइल डेमेटान 25 ईसी की 1 लीटर मात्रा को 250 लीटर पानी में मिलाकर 10 दिन के अंतर पर 2 बार छिड़काव करना चाहिये। इसके अतिरिक्त यदि गर्डल बीटल कीट की तुलना में सेमीलूपर या फूल-पत्ती खाने वाली इल्लियां अधिक हों तो प्रोफेनोफास 50 ईसी या ट्राइजोफास 40 ईसी की 1 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर के मान से 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिये। इस संबंध में ज्यादा जानकारी या कृषि संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कृषि विज्ञान केंद्र, नौगांव अथवा नजदीकी विकासखण्ड या उप संचालक, कृषि कार्यालय, छतरपुर में सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त निःशुल्क फोन नंबर 1551 में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे के मध्य सम्पर्क करके एवं कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 07682-248206 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जनभागीदारी समिति के सहयोग से तुलसी जयंती समारोह आयोजित
छतरपुर। स्थानीय महाराजा महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा जनभागीदारी समिति के सहयोग से गोस्वामी तुलसीदास जयंती का आयोजन 13 अगस्त 2013 को सरस्वती सभागार में डाॅ. श्याम सुन्दर दुबे, निदेषक मुक्तिबोध सृजन पीठ, सागर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिसमें जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राकेष शुक्ल राधे, प्राचार्य डाॅ. स्नेहलता खरे, सुरेन्द्र शर्मा षिरीष, तथा डाॅ. एच.सी. शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती पूजन के उपरांत गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया तदोपरांत छात्रा रितम्बवा सक्सेना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। पुष्पाहरों से अतिथियों का स्वागत करने के बाद जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री राकेष शुक्ला ‘राधे‘ ने स्वागत व्यक्तव्य देते हुये कहा कि तुलसीदास जी महान कवि, प्रेरक संत तथा समाज को निराषा से उबरने वाले पुरूष थे। उनकी कृतियों का पुरावलोकन करके नई पीढ़ी को षिक्षा लेनी चाहिये। छात्र ओमप्रकाष अहिरवार, विजय अहिरवार, तथा छात्रा प्रमिला नामदेव ने भी तुलसीदास के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाष डाला। प्राचार्य डाॅ. स्नेहलता खरे ने इस अवसर पर तुलसी साहित्य की विवेचना करते हुये उसे जीवन का मार्ग दिखाने वाला बताया। उनका मानना था कि तुलसी साहित्य इंसान की जिन्दगी को बेहतर बनाने में सहायक है। मुख्य वक्ता डाॅ. श्याम सुन्दर दुबे ने आत्म निर्वासित व्यक्ति के लिये तुलसी साहित्य की प्रासंगिकता बताते हुये कहा कि श्रद्धा रहित व्यक्ति हमेषा अकेला रहता है। तुलसी ने अकेले आदमी को दुकेले करने के लिये रामकथा रची। तुलसी मनुष्य से मानवीय धर्म ग्रहण कर अपने भीतर संवेदना विष्वास व आस्था जगाने की बात करते हैं। तुलसीदास का साहित्य आज पूर्व की तुलना में अधिक प्रासंगिक है। उनका मानना था कि तुलसी के राम मानवीय धर्म के बीज बिन्दु हैं। तुलसी मात्र कवि नहीं बल्कि समाज के बड़े पथ प्रदर्षक हैं। उनके साहित्य को आज प्रत्येक विद्यार्थी को समझना चाहिये। अन्त में कृतज्ञता ज्ञापन विभागाध्यक्ष डाॅ. पुष्पा दुबे ने करते हुये तुलसी साहित्य की विवेचना की। समारोह का संचालन डाॅ. बहादुर सिंह परमार द्वारा व्यक्त किया गया। समारोह का संचालन डाॅ. बहादुर सिंह परमार द्वारा किया गया। समारोह में डाॅ. ऊषा षुक्ला, प्रो. पुष्पा सामवेदी, डाॅ. आर.सी. पाठक, डाॅ. जे.पी. मिश्र, श्रीप्रकाष पटैरिया, प्रवीण गुप्त, डी. डी. शुक्ल, राघवेन्द्र उदैनिया, बी.एल. सक्सेना, डाॅ. ममता वाजपेयी, डाॅ. विभा मिश्रा, डाॅ. के. एल. पटेल, डाॅ. एम.एस. विमल, सहित हिन्दी विभाग के सभी छात्र अतिथि विद्वान दिलीप पटेल नारायण रैकवार मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
बिना लाइसेंस का कट्टा रखने पर दो साल की कठोर सजा
छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी पीके शंकवार की की अदालत ने बिना लाइसेस का कट्टा रखने वाले एक आरोपी को दोषी करार दिया। आरोपी को आम्र्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) के तहत दो वर्ष के कठोर कारावास के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 09 मार्च 2012 को थाना सिटी कोतवाली के एसआई नसीर फारुखी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शनि मंदिर के पास कट्टा लिये खड़ा है। एसआई नसीर अपने हमराह स्टाफ के साथ घटना मौका शनि मंदिर के पास पहुचे। तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेरा बंदी कर आरोपी सोनू जोशी पुत्र शिवनारायण जोशी निवासी शनि मंदिर के पास को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी सोनू के कब्जे से बिना लाइसेंस का एक देशी 315 बोर का लोडेड कट्टा जप्त किया। आरोपी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर एसआई आरके पाण्डेय ने विवेचना कर मामले को अदालत के सुपुर्द कर दिया। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी पीके शंकवार की की अदालत ने बिना लाइसेस का कट्टा रखने पर आरोपी सोनू जोशी को दोषी करार दिया। और आरोपी सोनू को आम्र्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) के तहत दो वर्ष के कठोर कारावास के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी आशीष रावत द्वारा की गई।
कवित विवेक एक नहीं मोरे। सत्य कहऊ लिख कागज़ कोरे।
नौगाव [जिला छतरपुर ] तुलसी जयंती पर मानस भवन नौगाव में तुलसी जयंती समारोह आयोजन हुआ। गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले के द्वारा मानस मर्मज्ञ पंडित श्री राम कृपाल जी पाठक सिंग्रवान कला एबम रिटायर्ड प्राचार्य श्री राम गोपाल जी दिक्षित का मंच पर पुष्प बर्षा की गई साथ ही धार्मिक ग्रन्थ श्रीफल से सम्मान किया। आयोजन मानस समिति अध्यक्ष श्री दामोदर तिवारी श्री गुडडन पाठक की और से श्री श्रीकांत पटेरिया जी ने सभी का स्वागत किया। श्री लक्ष्मी नारायण अग्निहोत्री श्री नृपत सिंह ठाकुर श्री सोम चंदर जैन ने अपने अपने विचार रखे।
भाजपा कार्यालय में होगा ध्वजा रोहण
छतरपुर/स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भी ध्वजा रोहण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे भाजपा के जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल के द्वारा ध्वजा रोहण किया जायेगा इस मौके पर समस्त जिला के पदाधिकारी, नगर मण्डल कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेगें। सभी को इस मौके पर समय से उपस्थित होने के लिये कहा गया है।
व्यापारी प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक में हिस्सा लिया
छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक का आयोजन संभाग मुख्यालय सागर में किया गया। इस बैठक में संगठन की सक्रियता, चुनाव में व्यापारियों की भूमिका, केन्द्र सरकार की विफलता, प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संगठन के प्रदेश के नेताओं ने मार्गदर्शन दिया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि प्रकोष्ठ के संभाग सह प्रभारी लालचन्द्र लालवानी और जिला संयोजक विवेक उप्पल के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों और मण्डलों के संयोजकों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। भाजपा जिला कार्यालय से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सागर को प्रस्थान किया। इस मौके पर भाजपा के विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी एवं जिलाध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने इन्हें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जनआर्शीवाद यात्रा की तैयारियों में लगे-बिहारी सिंह सोलंकी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी संगठन ने चुनाव के समय जो वायदे किये थे उन्हें सरकार ने पूरा किया और उसी का परिणाम है कि समाज में हमारे संगठन और सरकार का भरोसा कायम हुआ है। अब चुनाव का समय नजदीक आ गया है। हमें पूरी निष्ठा और जबाबदारी के साथ सफलता के लिए जुट जाना चाहिये। भाजपा के विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक में मार्गदर्शन देते हुये उन्होनें कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान अपनी सरकार का लेखा जोखा लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से जनआर्शीवाद यात्रा शुरू करके पुनः सरकार बनाने का आर्शीवाद लेने के लिए निकले। यह यात्रा अपने जिले में दो दिन भ्रमण करके जिले की सभी विधानसभाओं में सम्पर्क करेगी। श्री सोलंकी ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ और मोर्चाओं को अपने अपने संगठन के माध्यम से जनआर्शीवाद यात्रा की तैयारियों को पूरा करना चाहिये। उन्होनें कहा कि आज जनहितकारी योजनाओं के कारण सम्पूर्ण प्रदेश के निवासियों ने इनका लाभ उठाया है और उनके मन में संगठन एवं सरकार का सम्मान बड़ा है। श्री सोलंकी ने सभी पदाधिकारियों का आवाहन किया कि जिले में इस यात्रा का स्वागत ऐतिहासिक ढंग से होना चाहिये। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि इस मौके पर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पुरूषोत्तम लाले शिवहरे ने भी अपनी तैयारियों पर प्रकाश डाला। अन्य पदाधिकारियों ने भी इस मौके पर अपने-अपने विचार रखे। संतोष सिंह राजपूत, हरचरण पाल, करण सिंह, डाॅ0 इन्द्रपाल सिंह, ऊषा कुशवाहा, जीत सिंह यादव, जगदीश पटेल, ओमप्रकाश, रामलाल ताम्रकार, विनय प्रकाश चैरसिया जगदीश पाल, प्रेमचन्द्र यादव, सहित जिले के सभी पदाधिकारी और मण्डल संयोजक इस मौके पर मौजूद थे।
ग्राम आरोग्य केंद्रों को देखना न भूलें अधिकारी: संभागायुक्त मातगुवां की आशा कार्यकर्ता को हटाने के निर्देश
छतरपुर/13 अगस्त/सागर संभाग के आयुक्त श्री आर के माथुर द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये संभागायुक्त श्री माथुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित ग्राम आरोग्य केंद्रों का अधिकारी सतत् निरीक्षण करें। अधिकारी जब भी दौरे पर जायें तो ग्राम आरोग्य केंद्रों को देखना न भूलें। सभी अधिकारियों को जो बुकलेट उपलब्ध कराई गई है, उसके अनुसार वे निरीक्षण करना सुनिश्चित् करें। जिलाधिकारी माह में कम से कम 01 एवं अधिकतम 03 ग्राम आरोग्य केंद्रों का निरीक्षण करें। जनपद पंचायत के सीईओ हर माह 4 या 5 ग्राम आरोग्य केंद्रों का निरीक्षण करें। संभागायुक्त श्री माथुर ने सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी के निरीक्षण में छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मातगुवां की आशा कार्यकर्ता द्वारा ग्राम आरोग्य केंद्र के संचालन में लापरवाही बरतने के प्रतिवेदन पर आशा कार्यकर्ता को पद से हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बेहतर सेवायें प्रदान की जायें, जो कर्मचारी लापरवाही करें, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। संभागायुक्त ने विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुये फीडर सेपरेशन के कार्य में प्रगति बढ़ाये जाने एवं किसान समृद्धि व अनुदान योजना के तहत मुहिम चलाकर हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये खरीफ फसलों का रकबा बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय अमले के माध्यम से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के संबंध में किसानों को समझाईश दी जाये। इसके लिये अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित् किया जाये। उन्होंने उर्वरकों का अग्रिम उठाव व्यवस्थित तरीके से कराये जाने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि जिन क्षेत्रों में लाडली लक्ष्मी योजना के प्रकरण कम हैं, वहां विशेष ध्यान देकर प्रकरण बनवाये जायें। उन्होंने एनआरसी में बच्चों की भर्ती का प्रतिशत बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्रों में पलंग खाली न रहें। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा करते हुये मानसिक रूप से विकलांग एवं बहुविकलांग हितग्राहियों को 500 रूपये प्रतिमाह की विशेष आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे हितग्राही लाभ से वंचित न रहें। उन्होंने इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के तहत हितग्राहियों को लाभांवित करने के आवश्यक निर्देश दिये।
दो स्वसहायता समूहों को हटाने के निर्देश
संभागायुक्त श्री माथुर ने कहा कि जिले में स्कूल शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। मध्यान्ह भोजन वितरण में जो समूह लापरवाही करते हैं, उन्हें हटाया जाये। उन्होंने मिली निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जनपद पंचायत बक्स्वाहा के ग्राम मड़देवरा एवं छतरपुर के ग्राम बृजपुरा के स्वसहायता समूह को हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम गरीबी रेखा सूची में न रहे। यह कार्य एक माह के अंदर पूरा कर लिया जाये। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हितग्राहियों के असंतुष्ट मामले सामने नहीं आयें। उन्होंने नगरीय निकाय के हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक न्याय एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनभागीदारी समिति के सहयोग से तुलसी जयंती समारोह आयोजित
छतरपुर। स्थानीय महाराजा महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा जनभागीदारी समिति के सहयोग से गोस्वामी तुलसीदास जयंती का आयोजन 13 अगस्त 2013 को सरस्वती सभागार में डाॅ. श्याम सुन्दर दुबे, निदेषक मुक्तिबोध सृजन पीठ, सागर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिसमें जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राकेष शुक्ल राधे, प्राचार्य डाॅ. स्नेहलता खरे, सुरेन्द्र शर्मा षिरीष, तथा डाॅ. एच.सी. शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती पूजन के उपरांत गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया तदोपरांत छात्रा रितम्बवा सक्सेना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। पुष्पाहरों से अतिथियों का स्वागत करने के बाद जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री राकेष शुक्ला ‘राधे‘ ने स्वागत व्यक्तव्य देते हुये कहा कि तुलसीदास जी महान कवि, प्रेरक संत तथा समाज को निराषा से उबरने वाले पुरूष थे। उनकी कृतियों का पुरावलोकन करके नई पीढ़ी को षिक्षा लेनी चाहिये। छात्र ओमप्रकाष अहिरवार, विजय अहिरवार, तथा छात्रा प्रमिला नामदेव ने भी तुलसीदास के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाष डाला। प्राचार्य डाॅ. स्नेहलता खरे ने इस अवसर पर तुलसी साहित्य की विवेचना करते हुये उसे जीवन का मार्ग दिखाने वाला बताया। उनका मानना था कि तुलसी साहित्य इंसान की जिन्दगी को बेहतर बनाने में सहायक है। मुख्य वक्ता डाॅ. श्याम सुन्दर दुबे ने आत्म निर्वासित व्यक्ति के लिये तुलसी साहित्य की प्रासंगिकता बताते हुये कहा कि श्रद्धा रहित व्यक्ति हमेषा अकेला रहता है। तुलसी ने अकेले आदमी को दुकेले करने के लिये रामकथा रची। तुलसी मनुष्य से मानवीय धर्म ग्रहण कर अपने भीतर संवेदना विष्वास व आस्था जगाने की बात करते हैं। तुलसीदास का साहित्य आज पूर्व की तुलना में अधिक प्रासंगिक है। उनका मानना था कि तुलसी के राम मानवीय धर्म के बीज बिन्दु हैं। तुलसी मात्र कवि नहीं बल्कि समाज के बड़े पथ प्रदर्षक हैं। उनके साहित्य को आज प्रत्येक विद्यार्थी को समझना चाहिये। अन्त में कृतज्ञता ज्ञापन विभागाध्यक्ष डाॅ. पुष्पा दुबे ने करते हुये तुलसी साहित्य की विवेचना की। समारोह का संचालन डाॅ. बहादुर सिंह परमार द्वारा व्यक्त किया गया। समारोह का संचालन डाॅ. बहादुर सिंह परमार द्वारा किया गया। समारोह में डाॅ. ऊषा षुक्ला, प्रो. पुष्पा सामवेदी, डाॅ. आर.सी. पाठक, डाॅ. जे.पी. मिश्र, श्रीप्रकाष पटैरिया, प्रवीण गुप्त, डी. डी. शुक्ल, राघवेन्द्र उदैनिया, बी.एल. सक्सेना, डाॅ. ममता वाजपेयी, डाॅ. विभा मिश्रा, डाॅ. के. एल. पटेल, डाॅ. एम.एस. विमल, सहित हिन्दी विभाग के सभी छात्र अतिथि विद्वान दिलीप पटेल नारायण रैकवार मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
बिना लाइसेंस का कट्टा रखने पर दो साल की कठोर सजा
छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी पीके शंकवार की की अदालत ने बिना लाइसेस का कट्टा रखने वाले एक आरोपी को दोषी करार दिया। आरोपी को आम्र्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) के तहत दो वर्ष के कठोर कारावास के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 09 मार्च 2012 को थाना सिटी कोतवाली के एसआई नसीर फारुखी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शनि मंदिर के पास कट्टा लिये खड़ा है। एसआई नसीर अपने हमराह स्टाफ के साथ घटना मौका शनि मंदिर के पास पहुचे। तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेरा बंदी कर आरोपी सोनू जोशी पुत्र शिवनारायण जोशी निवासी शनि मंदिर के पास को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी सोनू के कब्जे से बिना लाइसेंस का एक देशी 315 बोर का लोडेड कट्टा जप्त किया। आरोपी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर एसआई आरके पाण्डेय ने विवेचना कर मामले को अदालत के सुपुर्द कर दिया। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी पीके शंकवार की की अदालत ने बिना लाइसेस का कट्टा रखने पर आरोपी सोनू जोशी को दोषी करार दिया। और आरोपी सोनू को आम्र्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) के तहत दो वर्ष के कठोर कारावास के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी आशीष रावत द्वारा की गई।
कवित विवेक एक नहीं मोरे। सत्य कहऊ लिख कागज़ कोरे।
नौगाव [जिला छतरपुर ] तुलसी जयंती पर मानस भवन नौगाव में तुलसी जयंती समारोह आयोजन हुआ। गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले के द्वारा मानस मर्मज्ञ पंडित श्री राम कृपाल जी पाठक सिंग्रवान कला एबम रिटायर्ड प्राचार्य श्री राम गोपाल जी दिक्षित का मंच पर पुष्प बर्षा की गई साथ ही धार्मिक ग्रन्थ श्रीफल से सम्मान किया। आयोजन मानस समिति अध्यक्ष श्री दामोदर तिवारी श्री गुडडन पाठक की और से श्री श्रीकांत पटेरिया जी ने सभी का स्वागत किया। श्री लक्ष्मी नारायण अग्निहोत्री श्री नृपत सिंह ठाकुर श्री सोम चंदर जैन ने अपने अपने विचार रखे। भाजपा कार्यालय में होगा ध्वजा रोहण
छतरपुर/स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भी ध्वजा रोहण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे भाजपा के जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल के द्वारा ध्वजा रोहण किया जायेगा इस मौके पर समस्त जिला के पदाधिकारी, नगर मण्डल कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेगें। सभी को इस मौके पर समय से उपस्थित होने के लिये कहा गया है।
व्यापारी प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक में हिस्सा लिया
छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक का आयोजन संभाग मुख्यालय सागर में किया गया। इस बैठक में संगठन की सक्रियता, चुनाव में व्यापारियों की भूमिका, केन्द्र सरकार की विफलता, प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संगठन के प्रदेश के नेताओं ने मार्गदर्शन दिया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि प्रकोष्ठ के संभाग सह प्रभारी लालचन्द्र लालवानी और जिला संयोजक विवेक उप्पल के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों और मण्डलों के संयोजकों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। भाजपा जिला कार्यालय से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सागर को प्रस्थान किया। इस मौके पर भाजपा के विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी एवं जिलाध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने इन्हें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जनआर्शीवाद यात्रा की तैयारियों में लगे-बिहारी सिंह सोलंकी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी संगठन ने चुनाव के समय जो वायदे किये थे उन्हें सरकार ने पूरा किया और उसी का परिणाम है कि समाज में हमारे संगठन और सरकार का भरोसा कायम हुआ है। अब चुनाव का समय नजदीक आ गया है। हमें पूरी निष्ठा और जबाबदारी के साथ सफलता के लिए जुट जाना चाहिये। भाजपा के विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक में मार्गदर्शन देते हुये उन्होनें कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान अपनी सरकार का लेखा जोखा लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से जनआर्शीवाद यात्रा शुरू करके पुनः सरकार बनाने का आर्शीवाद लेने के लिए निकले। यह यात्रा अपने जिले में दो दिन भ्रमण करके जिले की सभी विधानसभाओं में सम्पर्क करेगी। श्री सोलंकी ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ और मोर्चाओं को अपने अपने संगठन के माध्यम से जनआर्शीवाद यात्रा की तैयारियों को पूरा करना चाहिये। उन्होनें कहा कि आज जनहितकारी योजनाओं के कारण सम्पूर्ण प्रदेश के निवासियों ने इनका लाभ उठाया है और उनके मन में संगठन एवं सरकार का सम्मान बड़ा है। श्री सोलंकी ने सभी पदाधिकारियों का आवाहन किया कि जिले में इस यात्रा का स्वागत ऐतिहासिक ढंग से होना चाहिये। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि इस मौके पर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पुरूषोत्तम लाले शिवहरे ने भी अपनी तैयारियों पर प्रकाश डाला। अन्य पदाधिकारियों ने भी इस मौके पर अपने-अपने विचार रखे। संतोष सिंह राजपूत, हरचरण पाल, करण सिंह, डाॅ0 इन्द्रपाल सिंह, ऊषा कुशवाहा, जीत सिंह यादव, जगदीश पटेल, ओमप्रकाश, रामलाल ताम्रकार, विनय प्रकाश चैरसिया जगदीश पाल, प्रेमचन्द्र यादव, सहित जिले के सभी पदाधिकारी और मण्डल संयोजक इस मौके पर मौजूद थे।
ग्राम आरोग्य केंद्रों को देखना न भूलें अधिकारी: संभागायुक्त मातगुवां की आशा कार्यकर्ता को हटाने के निर्देश
- संभागायुक्त ने की विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
छतरपुर/13 अगस्त/सागर संभाग के आयुक्त श्री आर के माथुर द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये संभागायुक्त श्री माथुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित ग्राम आरोग्य केंद्रों का अधिकारी सतत् निरीक्षण करें। अधिकारी जब भी दौरे पर जायें तो ग्राम आरोग्य केंद्रों को देखना न भूलें। सभी अधिकारियों को जो बुकलेट उपलब्ध कराई गई है, उसके अनुसार वे निरीक्षण करना सुनिश्चित् करें। जिलाधिकारी माह में कम से कम 01 एवं अधिकतम 03 ग्राम आरोग्य केंद्रों का निरीक्षण करें। जनपद पंचायत के सीईओ हर माह 4 या 5 ग्राम आरोग्य केंद्रों का निरीक्षण करें। संभागायुक्त श्री माथुर ने सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी के निरीक्षण में छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मातगुवां की आशा कार्यकर्ता द्वारा ग्राम आरोग्य केंद्र के संचालन में लापरवाही बरतने के प्रतिवेदन पर आशा कार्यकर्ता को पद से हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बेहतर सेवायें प्रदान की जायें, जो कर्मचारी लापरवाही करें, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। संभागायुक्त ने विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुये फीडर सेपरेशन के कार्य में प्रगति बढ़ाये जाने एवं किसान समृद्धि व अनुदान योजना के तहत मुहिम चलाकर हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये खरीफ फसलों का रकबा बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय अमले के माध्यम से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के संबंध में किसानों को समझाईश दी जाये। इसके लिये अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित् किया जाये। उन्होंने उर्वरकों का अग्रिम उठाव व्यवस्थित तरीके से कराये जाने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि जिन क्षेत्रों में लाडली लक्ष्मी योजना के प्रकरण कम हैं, वहां विशेष ध्यान देकर प्रकरण बनवाये जायें। उन्होंने एनआरसी में बच्चों की भर्ती का प्रतिशत बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्रों में पलंग खाली न रहें। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा करते हुये मानसिक रूप से विकलांग एवं बहुविकलांग हितग्राहियों को 500 रूपये प्रतिमाह की विशेष आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे हितग्राही लाभ से वंचित न रहें। उन्होंने इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के तहत हितग्राहियों को लाभांवित करने के आवश्यक निर्देश दिये।
दो स्वसहायता समूहों को हटाने के निर्देश
संभागायुक्त श्री माथुर ने कहा कि जिले में स्कूल शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। मध्यान्ह भोजन वितरण में जो समूह लापरवाही करते हैं, उन्हें हटाया जाये। उन्होंने मिली निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जनपद पंचायत बक्स्वाहा के ग्राम मड़देवरा एवं छतरपुर के ग्राम बृजपुरा के स्वसहायता समूह को हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम गरीबी रेखा सूची में न रहे। यह कार्य एक माह के अंदर पूरा कर लिया जाये। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हितग्राहियों के असंतुष्ट मामले सामने नहीं आयें। उन्होंने नगरीय निकाय के हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक न्याय एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें