नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 13 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 अगस्त 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 13 अगस्त)

शासकीय भवनों पर रौशनी की जाएगी

neemach map
नीमच 13 अगस्त 2013,जिले में 15 अगस्त 2013 स्वतंत्रता दिवस को एक दिन के लिए मुख्य सार्वजनिक भवनों एंव राष्ट्र्ीय महत्व की इमारतों पर रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।इस संबंध में होनंे वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से करेें। कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को शासन निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस पर रौशनी करने के निर्देश दिए है।

दो पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

नीमच 13 अगस्त 2013,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा क्षैत्र के दो पीडित परिवारों को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जीरन तहसील के ग्राम कुचडोैद निवासी नोंदराम पिता भंवरलाल मीणा की एक जुलाई 2013 एंव हरवार निवासी इन्द्राबाई पति गोपाल मीणा की 2 जून 2013 को जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो गई थी। तहसीलदार जीरन द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए अनुविभागीय अधिकारी नीमच को प्रस्तुत किया। एस.डी.एम. श्री राजेन्द्र सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6/4 के तहत मृतक नोंदराम की वारिस पत्नि रूकमणी एंव मृतका इन्द्रिराबाई के वारीस गोपाल पिता गौतम मीणा को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 

जिले में औसत 845 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 13 अगस्त 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 845.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 351.4 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 873 मि.मी. जावद में 735 मि.मी. एवं मनासा में 927.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 511.2 मि.मी.वर्षा जावद में 386.2 मि.मी. एवं मनासा में 702.2 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 13 अगस्त 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत 37.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच में 28 मि0मी0,जावद में 73 मि0मी0 एंव मनासा में 11 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

नीमच 13 अगस्त 2013,जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आज 14 अगस्त 2013 को दोपहर एक बजे कलेक्ट्र्ेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संबंधित सभी अधिकारियों को विभाग की अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने का आग्रह मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.के.के.वास्कले ने किया है। 

सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं-श्री कतरौलिया
  • अपरकलेक्टर ने की जनसुनवाई 52 लोगों से हुए रूबरू

नीमच 13 अगस्त 2013,शासन की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत विधवा पेश्ंान,विकलांग पेश्ंान ,घरेलू कामकाजी महिला, राज्य बीमारी सहायता ,मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक योजना में पात्र हितग्राहियांे को योजनाओं का लाभ दिलाएं। यह निर्देश मगंलवार को जनसुनवाई के दौरान अपरकलेक्टर श्री पी.आर.कतरौलिया ने जिला अधिकारियों को दिए।ब्रजेश-देवीलाल, ने गंभीर बीमारी के उपचार हेतु, आर्थिक सहायता, अमजद-अब्बास के आवेदन हाथ ठेला गाडी दिलाने,उत्तराखण्ड आपदा में लापता हुई मंगलाबाई के परिजनों द्वारा आर्थिक सहायता स्वीकृत करने,लसूडी तवंर के गोबरसिंह ने बरसात में कच्चा मकान ढह जाने पर आर्थिक सहायता स्वीकृत करने, एंव ग्वालटोली नीमच की कमलाबाई ने झोपडी का पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया । इसी तरह पडदा के पूरनदास ने मंदिर पर पुजारी नियुक्त करने, सगराना के बालुसिंह सौंधिया ने बी.पी.एल. कार्ड बनवाने, सिगोंली की कमलाबाई धोबी ने दबंगों द्वारा भूमि पर कब्जा करने, दारू गाॅव के घनश्याम ने रास्ता दिलाने, चमुण्डिया के शम्भुलाल, सोहनलाल ने मंदिर पर आने जाने का रास्ता रोकने, भवंरासा के प्रतापसिंह ने रोडी हटवाने, पिपलियारावजी की शंकरबाई ने चैकीदार के पद पर रखने,जूनीबावल के ब्रदीदास बैरागी ने मंागलिक भवन बनवाने, जमुनियाकला की कुशालबाई ने धोखाधडी करने, रामपुरा के पूरालाल ने धोखे से रजिस्ट्र्ी करवाने,डीकेन की हजारिका ने नामांतरण करने,कुकडेश्वर के प्रभुलाल ने पडोसी द्वारा परेशान करने, सगरग्राम की अनारकली बांछडा ने जमीन का नामंाकरण करवाने, चुकनी के कंवरलाल सुतार ने फसल नष्ट होने,नीमच सिटी के राणादेवी ने सीमांकन करने, नयागाॅव के गणेश,प्रभुलाल ने खेत पर आने जाने का रास्ता दिलाने,  एंव दारू गाॅव की भंवरीबाई ने नाली बनवाने, संबंधी आवेदन दिया। जनसुनवाई में खजूरी के मोहनलाल, चल्दू की सूरजबाई,जसीबाई,देवरी सोैम्या के प्रकाश,चन्द्रपुरा के विपिन बिहारी, भाण्डिया के गोपाल,हरनावदा के ओमप्रकाश ,हरवार के बाबुलाल, माताजी का खेडा के दिलीप,नन्दलाल, दिनेश, भेरूलाल,ढाबा के घीसालाल,रतनपुरा के हंसराज, महूडिया के विष्णुकुमार, चीताखेडा की मांगीबाई,मोया के जगदीश,धामनिया की लक्ष्मीबाई,लसुडिया आंत्री के रामनारायण, सरवानिया महाराज के प्रकाखंद बलाई, चंगेरा के रूपसिंह,ओमप्रकाश, रतनगढ के कन्हैयालाल भांभी,धामनिया के गीरधारीलाल, मधुबाला, प्रिया, रेखा, बगदीराम, बगीचा नम्बर 13 नीमच के विजयकुमार वर्मा, रूपपुरा के राधेश्याम, गोपालगंज ग्वालटोली के बाबूलाल,मौकडी के दलसिंह,हनुमन्तीया टांक के ओमप्रकाश , अडमालिया की कन्नुबाई,सुवाखेडा के ग्रामीणजन लोकेश पाटीदार, दिनेश, एंव लालचंद,बोरखेडी के राधेश्याम बावरी  एंव मौया के देवीदास, पंकजदास एंव गुड्डीबाई ने भी अपनी समस्याएं अपर कलेक्टर को सुनाई। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राजेन्द्रसिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: