नौगाॅव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सीताराम रूसिया का निधन-
- राजकीय सम्मान के साथ सुबह 10 बजे होगा मुक्तिधाम में संस्कार
नौगाॅव के बरिष्ठ अधिबक्ता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीसीताराम रूसिया को कल 13 अगस्त को ष्षाॅय 5 बजे सीना में हल्का दर्द होने पर उनके उपचार केलिए परिवार के लोगा 14 अगस्त को झाॅसी ले जा रहे थें कि बरूआसागर के पास उन्होने अंतिम साॅस ली । जैसे ही उनके निधन की खबर नगर में आई अनुविभागीय अधिकारी श्री डी0पी0 व्दिवेव्दी ने उनके गृह निवास पर हल्का पटवारी को भेजकर मौत होने की पुष्टि की । जब गराई समाज के अध्यक्ष श्री राम गोपाल नीखरा जी ने उनके मौत की पुष्टि कर दी तौ इस खबर को जिला कलेक्टर डा0 मसूद अख्तर को दी , उन्होने इस खबर पर ष्षोक् व्यक्त करते हुये तत्काल सरकार से मिलने बाली संस्कार राषि उनके परिवार को सौपने के आदेष दिया जिस पर एस0डी0एम ने चार हजार रू0 सहायता राषि उनकी पुत्र बधू के हाथ मे दी । क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा ,ने ष्षोक व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें