विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
आमजनों को कानून द्वारा उपलब्ध करायंे गए अधिकारों कर्तव्यों से अवगत कराने के उद्धेश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन सतत जारी है। इसी कड़ी के तहत गत दिवस ग्राम पंचायत इमलिया लश्करपुर में ततसंबंधी शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में आमजनों को आपसी भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया गया वही न्यायालयीन प्रकरणों में विधिक सहायता प्रदाय के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। प्राधिकरण के सचिव श्री विकास भटेले ने इस अवसर पर बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में लीगल एण्ड क्लीनिक स्थापना की जा रही है अब तक 14 ग्राम पंचायतों में ततसंबंधी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने लीगल एण्ड क्लीनिक के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया। विधिक साक्षरता के सदस्य एवं एडवोकेट श्री अतुल वर्मा ने इस दौरान उपभोक्ता राजस्व एवं अन्य योजनाओें की जानकारी दी वही जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा लोक अदालत की भूमिका और आवश्यकता को रेखांकित किया गया।
ग्राम हांसुआ और कुंआखेड़ी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 17 अगस्त को ग्राम हांसुआ में और ग्राम कुंआखेड़ी में 24 अगस्त को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।
प्रोत्साहन राशि के आदेश जारी
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम अंतर्गत ग्राम रोजगार सहायक, मेट, सचिव एवं उपयंत्री के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने के आदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद के आयुक्त द्वारा जारी कर दिए गए है। जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने जारी किए गए आदेश के संबंध में बताया है कि लेबर बजट का उपयोग नियत अवधि में पूरा करने पर प्रोत्साहन राशि संबंधितों को प्रदाय की जायेगी।
कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर पुलिस लाइन परेड़ ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्टेªट के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट विदिशा श्री अविनाश तिवारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि डिप्टी कलेक्टर श्री जयप्रकाश शर्मा को विशिष्ट अतिथि दीर्घा हेतु, तहसीलदार श्री रविशंकर राय को शहीद स्मारक माधव उद्यान के पास आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बाद पुलिस ग्राउण्ड पर गणमान्य अतिथि दीर्घा एवं मंच के पास की जबावदेही सौंपी गई है। नायब तहसीलदार श्री के0एन0ओझा, जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को आमंत्रित अतिथि एवं विद्यालयीन छात्र-छात्रा बैठक दीर्घा का और नायब तहसीलदार श्री मोतीलाल अहिरवार और जिला रोजगार अधिकारी एवं जिला खनिज अधिकारी को महिला सेक्टर क्षेत्र हेतु नियुक्त किया है।
स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को विशेष एमडीएम
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन अवसर पर जिले की समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं और बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाओं, अनुदान प्राप्त मदरसों के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलवा इसके साथ-साथ लड्डू का वितरण किया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने संबंधितों को दिशा निर्देश जारी किए है और उनसे अपेक्षा की है कि विद्यार्थियों को प्रदाय किए जाने वाले विशेष भोज में स्वंय शामिल हो और पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत को भिजवाना सुनिश्चित करें।
जिले मंें 1235.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 1235.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 687.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। मंगलवार 14 अगस्त को जिले में 23 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 1033.2 मि0मी0, बासौदा में 1751 मि0मी0, कुरवाई में 1562 मि0मी0, सिरोंज में 894 मि0मी0, लटेरी में 1150 मि0मी0, ग्यारसपुर में 1241 मि0मी0, गुलाबगंज में 1235 मि0मी0 और नटेरन में 1015 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
प्रेस क्लब में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर विदिशा प्रेस क्लब में भी ध्वजारोहण संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है प्रेस क्लब के सचिव श्री विनय सक्सेना ने बताया है कि प्रातः आठ बजे ध्वजारोहण संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें उनके द्वारा समस्त पत्रकारबंधुओं से गरिमापूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
उत्तराखंड में जिले के प्रभावितों को चार लाख जारी
उत्तराखंड में विगत दिनों हुई प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि) से जिले के पीडि़तों और प्रभावितों के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सिरोंज तहसील के पीडि़तों को चार लाख रूपए की राशि जारी कर दी है। कलेक्टर श्री ओझा ने सिरोंज तहसीलदार को निर्देश जारी किए है कि राहत राशि उपकोषालय से शीघ्र आहरण कर पीडि़तों की सूची जो पूर्व में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है के अनुसार राशि का तत्काल वितरण कर, कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन अविलम्ब जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें