विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के बाद लोकसभा के लिए हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने जेडीएस को करारी शिकस्त दी है। कर्नाटक की मांड्या और बेंगलूर ग्रामीण लोकसभा सीटों के लिए 21 अगस्त हो हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
कांग्रेस की उम्मीदवार और अभिनेत्री राम्या अपने प्रतिद्वंद्वी जेडीएस के सीएस पुट्टाराजू को पराजित किया, जबकि उनकी ही पार्टी के डीके सुरेश ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी की पत्नी अनीता कुमार स्वामी के खिलाफ जीत हासिल की। इससे पहले मांड्या और बेंगलूर ग्रामीण सीटों पर जेडीएस के उम्मीदवार निर्वाचित थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने मई विधानसभा चुनावों में सत्ता पर कब्जा किया था और जेडीएस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने दोनों सीटों पर जेडीएस उम्मीदवारों का समर्थन किया था। जेडीएस के नेताओं एन चेलुवरयस्वामी [मांड्या] और एचडी कुमार स्वामी [बेंगलूर ग्रामीण] के त्यागपत्र के कारण दोनों सीटों पर उपचुनाव करया गया था। इन दोनों ने गत मई में विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद त्यागपत्र दे दिया था। सुरेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक डीके शिव कुमार के भाई हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें