कलेक्टर ने ककरहटी तथा गुनौर में किए निरीक्षण
- आमजनता के हित संर्वधन को दें सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर
पन्ना 09 अगस्त 13/कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने ककरहटी तथा गुनौर में कार्यालयों तथा छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने ककरहटी में नगर पंचायत कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कन्या आश्रम तथा बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने गुनौर में एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र एवं पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित आमजनता से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। निरीक्षण के समय एसडीएम गुनौर एस.एल. प्रजापति, तहसीलदार बी.एम. शुक्ला, नायब तहसीलदार घनश्याम चैधरी, उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे। ककरहटी नगर पंचायत का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रीय परिवार सहायता तथा बीपीएल सूची में नाम जोडने के कई प्रकरण लंबित हैं इन पर तत्काल कार्यवाही करें। आमजनता से नगर के मार्गो तथा नालियों के सुधार के कई आवेदन मिले हैं इन पर तत्परता से कार्यावाही करें। मस्जिद मार्ग के निर्माण का कार्य मंजूर है इसे तत्काल प्रारंभ कराएं। कब्रिस्तान मार्ग से अतिक्रमण हटाने तथा निजी भू-स्वामियों की मार्ग के लिए जमीन प्राप्त करने की एसडीएम कार्यवाही करें। उन्होंने नगर की पेयजल व्यवस्था तथा साफ-सफाई की भी जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए डाॅ. प्रवीण द्विवेदी को व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने आमजनता से चर्चा करते हुए कहा कि शासन द्वारा सभी दवाएं निःशुल्क दी जा रही हैं बाजार से कोई दवा न खरीदें। डाक्टर भी बाजार के लिए पर्चा न लिखें। स्वास्थ्य केन्द्र महिला चिकित्सक की पद स्थापना हो गई है। इससे प्रसव तथा महिलाओं के उपचार की सुविधा में वृद्धि हुई है। उन्होंने चिकित्सक को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई तथा सडक निर्माण के लिए जनभागीदारी से प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के भण्डार कक्ष के निरीक्षण करके भण्डार के सत्यापन तथा अनुपस्थित चार कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके बाद कन्या आश्रम तथा बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। दोनों स्थानों में व्यवस्थाएं संतोषजनक नही पाई गई। आश्रम तथा छात्रावास के भोजन व्यवस्था ठीक नही पाई गई। कलेक्टर ने अनुपस्थित आश्रम अधीक्षिका कृष्णा सोनी, सहायक अध्यापक मिठाई लाल के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम तथा छात्रावास को व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने गुनौर में लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आमजनता को दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने अमानगंज तथा सलेहा में उप केन्द्र खोलने के निर्देश दिए। पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उप पंजीयक को शासन द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्री की कार्यवाही करने तथा पूरा शुल्क वसूल करने के निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार राजीव गोयल को गत एक वर्ष में हुई भूमि रजिस्ट्री के सत्यापन के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनवाए गए भवन को तत्काल अतिक्रमण मुक्त करके विभाग को सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने जन आर्शीवाद यात्रा की तैयारी, उचित मूल्य की दुकानों तथा आंगनवाडी केन्द्रों के निरीक्षण के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर में चैपाल लगाकर की जनसुनवाई
- कलेक्टर ने आपदा पीडित को तत्काल मंजूर की राशि
पन्ना 09 अगस्त 13/प्रशासनिक व्यवस्था की निगरानी के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने तहसील कार्यालय देवेन्द्रनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय परिसर में चैपाल लगाकर आमजनता से समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम बमुरी में ट्रेक्टर कुंए में गिरने की घटना में मृत चालक रमेश के निकटतम वारिस को प्राकृतिक आपदा पीडित मद से तत्काल 50 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की। उन्होंने मृतक की विधवा को राष्ट्रीय परिवार सहायता तथा अन्त्येष्टि सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश तहसीलदार देवेन्द्रनगर को दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित टी.आई. देवेन्द्रनगर राघवेन्द्र द्विवेदी को मृतक के ट्रेक्टर को कुंए से निकलने की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदक लल्लू, सम्पत बाई, कमला बाई, राजू जैन सहित विभिन्न आवेदकों के 18 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार डाॅ. बबिता राठौर को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करके आमजनता की समस्याएं सुनें। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन तथा प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। उप संचालक कृषि किसानों को फसलों की निगरानी तथा खाद के उठाव की सलाह दें। निरीक्षण के समय मुख्य नगरपालिका अधिकारी देवेन्द्रनगर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले में अब तक 827.9 मि.मी. वर्षा दर्ज
पन्ना 09 अगस्त 13/जिले मेें एक जून से अब तक 827.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 885.2 मि.मी., गुनौर में 889 मि.मी., पवई में 668 मि.मी, शाहनगर में 721 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 973.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 583.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 609.4 मि.मी., गुनौर में 668.3 मि.मी., पवई में 566.8 मि.मी., शाहनगर में 548 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 526.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की सभी तहसीलों में भी हल्की वर्षा हो रही है। अच्छी वर्षा के कारण धान की रौपाई में तेजी आई है।
सभी शालाओं में स्वतंत्रता दिवस में मिलेगा हलुवा-पूरी
पन्ना 09 अगस्त 13/जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा है कि सभी शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोज के तहत सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलुवा एवं लड्डू का बच्चों में वितरण कराएं। जिला स्तरीय कार्यक्रम माध्यमिक शाला बराछ में आयोजित किया जाएगा। इसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करें। पूरी स्वच्छता के साथ भोजन तैयार कर विद्यार्थियों में वितरित कराएं। निरीक्षण रोस्टर के अनुसार निर्धारित अन्त्योदय राशन कार्डधारी वृद्धजनों एवं माताओं को भी विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल करें। उन्होंने विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए तैनात नोडल अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन के संबंध में निरीक्षण के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में समर्थन मूल्य पर 23 केन्द्रों पर होगी धान की खरीद
पन्ना 16 अगस्त 12/किसानों को धान की उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। खरीदी सहकारी समितियों के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए जिले में 23 केन्द्र बनाए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले में देवेन्द्रनगर, ककरहटी, रैगढ़, बीरवाही, लक्ष्मीपुर, बृजपुर, बिरसिंहपुर, सिमरिया, मोहन्द्रा, पवई, अजयगढ़ अमानगंज, रैपुरा, बघवारकला, बघरोर, शाहनगर, बोरी तथा रैयासांटा में खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। विपणन सहकारी समिति देवेन्द्रनगर, सहकारी समिति सलेहा, गुनौर, अजयगढ़ तथा बिसानी में भी केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें पंजीकृत किसानों से धान की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि धान उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 22 अगस्त से 14 सितंबर तक उपार्जन केन्द्रों पर किया जाएगा। इस संबंध में सभी कार्यवाहियां महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना द्वारा की जाएगी। किसानों का पंजीयन कम्प्यूटर के माध्यम से किया जाएगा। किसानों के पंजीयन तथा रकवे का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीकृत किसानों की सूची उपलब्ध कराकर की जाएगी। किसानों के पंजीयन के उपरांत किसानों की ऋण पुस्तिका में पंजीयन की प्रवृष्टि की जाएगी। सत्यापन 26 अगस्त से 20 सितंबर तक किया जाएगा। मोटे अनाजों की खरीद 14 अक्टूबर 2013 से 25 जनवरी 2014 होगी। धान की खरीद 28 अक्टूबर से 25 जनवरी 2014 तक की जाएगी। धान के लिए पूर्व से पंजीकृत सभी किसानों को एसएमएस भेजकर धान खरीदी की सूचना दी जाएगी। उनके भी रकवे में सुधार अथवा अन्य जानकारियों को अद्यतन किया जाएगा।
धान खरीदी के लिए प्रशिक्षण 14 अगस्त को
पन्ना 16 अगस्त 12/समर्थन मूल्य पर जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से 28 अक्टूबर से धान की खरीद 23 केन्द्रोें में की जाएगी। इसके लिए किसानों का पंजीयन खरीदी केन्द्रों में 22 अगस्त से किया जा रहा है। पंजीयन से जुडे समिति प्रबंधकों, रनर तथा कम्प्यूटर आपरेटरों का प्रशिक्षण 14 अगस्त को दोपहर एक बजे से आयोजित किया जा रहा हैं प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में प्रारंभ होगा। संयुक्त कलेक्टर के.के. त्रिपाठी ने सभी संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें