मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का दतिया आगमन आज
- स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा किलाचैक पहुंचकर सभा स्थल पर व्यवस्थायें देखी
- दतिया को मिलेंगी सवासौ करोड़ की सौगातें - व्यवस्थायें चाक चैबंद
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 27 अगस्त 2013 को जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान सायंकाल दिनारा की ओर से दतिया सीमा में प्रवेश करेंगे। आप दतिया नगर में स्थानीय किला चैक पर आयोजित कार्यक्रम 125 करेाड़ की सौगातें देंगे। मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा किला चैक पहुंचकर सभास्थल का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री संदीप माकिन को नोडल अधिकारी बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान मंगलवार 27 अगस्त 2013 को जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान पिछोर, भौंती, सिरसौद, करैरा, दिनारा होते हुए सिकंदरा तिराहे से दतिया सीमा में प्रवेश करेंगे तदुपरांत उद्गंवा होते हुए दतिया पहुंचेगे। दतिया नगर में स्थानीय किलाचैक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 126.24 करोड़ के कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, बुन्देलखंड परियोजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, भू-अभिलेख, सर्वशिक्षा, वन आदि विभागों के अलावा अन्य निर्माण कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। यातायात एवं पार्किग के पुख्ता प्रबंध:- यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री अजय राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चैहान के आगमन के दौरान 27 अगस्त 2013 को यातायात व पार्किग के विशेष प्रबंध किये गये है। ग्वालियर रोड,़ बड़ौनी रोड़ और गोराघाट रोड़ की पार्किग ठंडी सड़क पर, दिनारा रोड़, झांसी रोड़ व उनाव रोड़ की पार्किग बस स्टैण्ड़ के पास, भाण्ड़ेर रोड़ की पार्किग भाण्ड़ेर चुंगी व सेवढ़ा रोड़ की पार्किग सेवढ़ा चुंगी पर की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान का काफिला शहर में पीताम्बरा पीठ, राजगढ़, तिगौलिया, टाऊनहाॅल, पटवा तिराहा, लाला के ताल गेट, ठंडी सड़क फुब्बारा, गोविन्द गेट, सब्जी मण्ड़ी होते हुए किला चैक सभा स्थल पहुंचेगा। नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो इस बात की विशेष व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ जन आर्शीवाद यात्रा में रहेंगे
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 27 अगस्त 2013 को जिले के प्रवास पर रहते हुए प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की दतिया जन आर्शीवाद यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे एवं रात्रि विश्राम दतिया में करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 30 अगस्त 2013 को भाण्ड़ेर एवं सेवढ़ा क्षेत्र का दौरा करेंगे
जन अर्शीवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 30 अगस्त शुक्रवार को भाण्ड़ेर एवं सेवढ़ा क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्राप्त नवीन जानकारी के अनुसार आप 30 अगस्त 2013 को सालौन-बी, भिटारी, उड़ीना, भल्का, इन्दरगढ़, भगुआपुरा, सेवढ़ा आदि स्थानों पर पहुंचकर आमजन को संबोधित करेंगे।
26 अगस्त 2013 तक जिले में 756.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई
दिनांक 1 जून 2013 से दिनांक 26 अगस्त 2013 तक जिले में कुल 756.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें दतिया में 731, सेवढ़ा में 653 और भाण्ड़ेर में 886 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 734, सेवढ़ा में 639 और भाण्ड़ेर में 788 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
युवा रोजगार पंचायत भोपाल में दतिया के 100 स्वरोजगारी लाभान्वित
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत भोपाल में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें दो बसों के माध्यम से जिले के 100 हितग्राही भोपाल पहुंचे। युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा लाल परेड़ ग्राउण्ड़ में युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरित किये जायेंगे। युवाओं के साथ जिले के महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री श्रीवास्तव भी गये है। महाप्रबंधक ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अंतर्गत जिले में 180 युवाओं के प्रकरण स्वीकृत हुये है। जिमसें 2 करोड़ 67 लाख 75 हजार के स्वीकृत किये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें