बाढ से हानि का तत्काल करें सर्वेक्षण - अपर कलेक्टर
पन्ना 26 अगस्त 13/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कई गांव में भारी वर्षा तथा नदियों की बाढ से प्रभावित हुए हैं। इन गांव में मकानों में हुई हानि का राजस्व अधिकारी तत्काल सर्वेक्षण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बाढ से फसलों को हुई हानि का राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वेक्षण करके एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बाढ पीडितों को तत्परता से राहत उपलब्ध कराएं। बाढ से निपटने के लिए जिलेभर में पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अमानगंज, पवई तथा मोहन्द्रा में मुख्यमंत्री जी की जन आशीर्वाद यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुकी है। इस यात्रा के दौरान आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्र कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजे गए हैं। इनमें कार्यवाही करके तीन दिवस में प्रतिवेदन जनवाणी कार्यक्रम में आॅनलाईन दर्ज कराएं। मुख्यमंत्री जी की आगामी जन आशीर्वाद यात्रा पन्ना विधान सभा क्षेत्र में होगी इसके लिए आवश्यक जानकारियां तत्काल प्रस्तुत करें। जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, जनप्रतिनिधियों तथा जन सुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। अपर कलेक्टर श्री बालिम्बे ने कहा कि जिले के कुछ भागों में वर्षाजनित रोगों का प्रकोप हो रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद आमजन अज्ञानता के कारण दूषित कुंओं का पानी पी रहे हैं। ग्राम पंचायत, ग्राम सभा तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से प्रत्येक गांव में जन जागरूकता अभियान चलाकर आमजनता को स्वच्छ पेयजल पीने के लिए जागरूक करें। इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त करें। स्वास्थ्य विभाग तथा पीएचई विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोतों के शुद्धिकरण का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत चिन्हित सभी हितग्राहियों के नाम आॅनलाईन दर्ज किए जा चुके हैं इनका सत्यापन करके खाद्य सुरक्षा योजना के लिए बीपीएल राशन कार्ड हेतु आॅनलाईन नाम दर्ज कराएं। राशन कार्डो की जानकारी दर्ज न होने पर एक अक्टूबर के बाद बीपीएल परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध नही हो सकेगा। अपर कलेक्टर ने कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए जोर शोर से तैयारी प्रारंभ हो गई हैं। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल कराकर 31 अगस्त तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। यदि कोई कर्मचारी मतदाता सूची में नाम शामिल न होने के कारण मतदान से वंचित रह गया तो उसके लिए संबंधित कार्यालय प्रमुख व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। सभी अधिकारियों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रपत्र-6 उपलब्ध कराए गए हैं। हर कर्मचारी का नाम अनिवार्यता शामिल कराएं। बैठक रोजगार गारंटी योजना, खाद्य सुरक्षा योजना के लिए बीपीएल राशन कार्डो को अद्यतन करना, पेयजल व्यवस्था तथा पेंशन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम पन्ना ओ.पी. सोनी, एसडीएम पवई अशोक ओहरी, एसडीएम गुनौर एन.के. बीरवाल, एसडीएम अजयगढ एन.आर. गौड, संयुक्त कलेक्टर के.के. त्रिपाठी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिक्रमण करने वाला भेजा गया जेल
पन्ना 26 अगस्त 13/शासकीय भूमि पर लगातार अतिक्रमण करने तथा अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए आदेशों का पालन न करने पर एसडीएम शाहनगर अशोक ओहरी ने परशु अहिरवार निवासी ग्राम ककरा को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार तहसील रैपुरा के ग्राम ककरा निवासी परशु अहिरवार पिता हरिया अहिरवार द्वारा शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 231 में मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया। उसे अतिक्रमण हटाने के लिए बार- बार निर्देश दिए गए। इसका पालन न करने पर मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 के तहत उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। एसडीएम श्री ओहरी ने थाना प्रभारी सिमरिया को श्री अहिरवार को तत्काल बंदी बनाकर 30 दिनों तक उपजेल पवई में रखने के आदेश दिए हैं।
विधायक गुनौर द्वारा 12 लाख के कार्य मंजूर
पन्ना 26 अगस्त 13/विधायक गुनौर डाॅ. राजेश वर्मा की अनुशंसा पर विधान सभा क्षेत्र विकास योजना के तहत गुनौर विधान सभा क्षेत्र में 4 निर्माण कार्यो के लिए 12 लाख रूपये मंजूर किए गए हैं। इस संबंध में जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने बताया कि ग्राम पंचायत माल्हन में सी.सी. रोड निर्माण, ग्राम हिनौता में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 3-3 लाख रूपये मंजूर किए गए हैं। ग्राम पंचायत लुहरगांव में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 3 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत टौरहा में पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख रूपये जारी किए गए हैं। स्वीकृत राशि संबंधित निर्माण एजेन्सियों को जारी कर दी गई है।
मंदिर की सम्पत्ति होगी जमा
पन्ना 26 अगस्त 13/पन्ना के श्री किशोर जी मंदिर की चल सम्पत्ति की शीघ्र ही व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में तहसीलदार पन्ना को निर्देश देते हुए संयुक्त कलेक्टर के.के. त्रिपाठी ने कहा कि मंदिर के मुसद्दी वीरेन्द्र कुमार रिछारिया द्वारा मंदिर की चल सम्पत्ति को सूचीवद्ध करने तथा नीलाम करने का अनुरोध किया गया है। एसडीएम पन्ना तथा तहसीलदार पन्ना मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंदिर की समस्त चल सम्पत्ति का अवलोकन कराएं। जो सामग्री नियमित रूप से उपयोग की जाती है उसे सूचीवद्ध करके मुसद्दी को प्रदान करें। शेष सामग्री को सूचीवद्ध करके मंदिर समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कोषालय पन्ना के स्ट्रांग रूम में जमा कराएं।
विकासखण्डों में होगी किसान संगोष्ठी
पन्ना 26 अगस्त 13/खेती को आधुनिक बनाने के लिए आत्मा परियोजना लागू की गई है। परियोजना के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में किसान संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में जिला परियोजना संचालक आत्मा बी.एल. कुरील ने बताया कि शाहनगर विकासखण्ड में 25 अगस्त को संगोष्ठी आयोजित की जा चुकी है। अजयगढ विकासखण्ड में ग्राम सब्दुआ तथा बरियारपुर में 30 अगस्त, पन्ना विकासखण्ड में 3 सितंबर को पहाडीखेरा, पवई में 6 सितंबर पडरियाकला तथा गुनौर विकासखण्ड के महेबा में 9 सितंबर को संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कृषि विभाग के अधिकारियों तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसान को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने किसानों से संगोष्ठी से लाभ उठाने की अपील की है।
लोक निर्माण मंत्री आएंगे पन्ना
पन्ना 26 अगस्त 13/लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह 29 अगस्त को शाम 4 बजे नागौद जिला सतना से कार द्वारा प्रस्थान कर पन्ना होते हुए रात 8 बजे झांसी उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। श्री सिंह झांसी से रात 1.35 बजे भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
गुनौर में सडक निर्माण के लिए 40 लाख मंजूर
पन्ना 26 अगस्त 13/गुनौर तहसील मुख्यालय में बस स्टैण्ड से कटन तिराहा सिली तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 40 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है। यह राशि बीआरजीएफ योजना के तहत मंजूर की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि सडक निर्माण के लिए राशि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा है कि बीआरजीएफ योजना के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराएं। कार्य पूरा होने पर पूर्णतः प्रमाण पत्र तत्काल प्रस्तुत करें।
तत्काल दर्ज करें जानकारी
पन्ना 26 अगस्त 13/अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समग्र, सामाजिक सुरक्षा अभियान की जानकारी तत्काल दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिलेभर में एक अक्टूबर से खाद्य सुरक्षा योजना लागू हो जाएगी। इस योजना के तहत प्रत्येक बीपीएल तथा अन्त्योदय राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य के नाम कम्प्यूटर से खाद्यान्न पर्ची जारी होगी। इसी पर्ची के आधार पर हितग्राही को खाद्यान्न प्राप्त होगा। समग्र सामाजिक सुरक्षा अभियान के तहत बीपीएल तथा अन्त्योदय राशन कार्डधारियों की जानकारी आॅनलाईन दर्ज की गई है। इनका सत्यापन करके तथा नये नाम शामिल करके 30 अगस्त तक पोर्टल पर दर्ज कराएं। समय पर राशन कार्डो की जानकारी दर्ज न कराने पर गरीबों को खाद्यान्न वितरण में कठिनाई होगी।
आमसभा करेगी आडीटरों की नियुक्ति
पन्ना 26 अगस्त 13/मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के तहत जिले में कई सहकारी संस्थाएं एवं समितियां गठित हैं। अधिनियम के प्रावधानों के तहत इन संस्थाओं की आडिट रजिस्ट्रार अथवा अनुमोदित आडीटर से कराने का प्रावधान था। इस प्रावधान में संशोधन किया गया है। नये प्रक्रिया के अनुसार सहकारी संस्थाओं में आडीटर की नियुक्ति आमसभा के द्वारा तय की जाएगी। इस संबंध में सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्रीमती दीप्ती आदिवासी ने बताया कि आडिटरों के पैनल तथा आडिट की प्रक्रिया का विवरण सहकारिता विभाग की वेबसाइट एवं जिला पंजीयक कार्यालय में उपलब्ध है। नवीन प्रावधानों के अनुसार आमसभा वित्तीय वर्ष समाप्ति के 6 माह के अन्दर आयोजित करना अनिवार्य है। सभी सहकारी संस्थाएं निर्धारित समय अवधि में आमसभा का आयोजन कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आडिट सम्पन्न कराएं। समय पर आडिट न कराने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें