जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल किश्तवाड़ में हुई हिंसा के बाद की स्थिति का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। ईद-उल-फितर के दिन शुक्रवार को किश्तवाड़ में हुई हिंसा में दो लोग मारे गए थे। तब से ही किश्तवाड़ में कर्फ्यू लागू है। अधिकारियों ने जम्मू शहर और राजौरी शहर में भी कर्फ्यू लगा दिया है।
उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "लोगों से मेरा आग्रह है : कृपया राजनीतिक दलों को अपनी संवेदना और स्थिति का फायदा न उठाने दें, जो मानव हित से ऊपर अपने राजनीतिक हित को रखते हैं।" उमर ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ में किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को घुसने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, "काफी अफवाह उड़ाए जा रहे हैं, कृपया इस पर ध्यान मत दीजिए और प्रशासन का साथ दीजिए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि व्यवस्था कायम रहे और लोगों के साथ न्याय हो।" उन्होंने कहा कि हिंसा की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और तीन सप्ताह में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इसके बाद रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें