विपक्षी नेताओं को किश्तवाड़ जाने से रोकना अलोकतांत्रिक : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 11 अगस्त 2013

विपक्षी नेताओं को किश्तवाड़ जाने से रोकना अलोकतांत्रिक : मोदी

Narendra Modiगुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हिंसाग्रस्त किश्तवाड़ कस्बे में विपक्षी नेताओं को न जाने देना अलोकतांत्रिक है। मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, "सुना है कि अरुण जेटली और अन्य विपक्षी नेताओं को किश्तवाड़ जाने नहीं दिया गया। यह अलोकतांत्रिक है।" उन्होंने कहा, "विपक्षी नेताओं को इस तरह रोके जाने से लगता है कि सरकार किश्तवाड़ हिंसा के बारे में सच्चाई को सामने नहीं आने देना चाहती है।"

रविवार सुबह जम्मू हवाईअड्डे पर उतरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली को किश्तवाड़ जाने नहीं दिया गया और उनसे लौट जाने का अनुरोध किया गया। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी बताया कि उन्हें किश्तवाड़ जाने की अनुमति नहीं दी गई। किश्तवाड़ में शुक्रवार को हिंसक घटना के बाद से कर्फ्यू लागू है। शनिवार को जम्मू और राजौरी में भी कर्फ्यू लगा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: