फिर साथ-साथ खेलती नजर आएंगी गुट्टा-पोनप्पा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 अगस्त 2013

फिर साथ-साथ खेलती नजर आएंगी गुट्टा-पोनप्पा


ponappa guttaदो साल पहले विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी एक बार फिर साथ-साथ खेलती नजर आएगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने मंगलवार को कहा कि वे अक्टूबर में फिर से जोड़ीदार के तौर पर कोर्ट पर उतरने की तैयारी में हैं। वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतेन वाली इस जोड़ी ने 2012 के लंदन ओलम्पिक के बाद साथ छोड़ दिया था और दूसरे जोड़ीदारों के साथ किस्मत आजमाने लगी थीं। लेकिन दोनों के लिए नए जोड़ीदार भाग्यशाली साबित नहीं हुए।

यही कारण है कि दोनों ने एक बार फिर कोर्ट पर साथ-साथ खेलने का फैसला किया है। पोनप्पा ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की ट्रॉफी के अनावरण के अवसर पर बातचीत में कहा, "हां, हमने फिर से साथ खेलने का फैसला किया है। हमने साथ-साथ अच्छा प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि हमने फिर से जोड़ी बनाने का मन बना लिया है।"

गुट्टा ने भी अपनी पूर्व पार्टनर से सहमति जताई। गुट्टा ने कहा, "हमने साथ-साथ खेलने का फैसला किया है। हमने साथ-साथ राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और फिर विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीता था। हमें कई मुद्दों पर बात करने की जरूरत है और हम आने वाले दिनों में इन पर चर्चा करेंगे।"

गुट्टा और पोनप्पा ने दो साल पहले लंदन में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में युगल मुकाबलों में कांस्य जीता था। विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए वह दूसरा पदक था। इससे पहले प्रकाश पादुकोण ने 1983 में कांस्य जीता था। इस साल पीवी सिंधु ने एकल में कांस्य जीतकर इस प्रतियोगिता में भारत के पदकों की संख्या तीन तक पहुंचा दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: