पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 13 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 14 अगस्त 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 13 अगस्त)

खेती का रकवा बढाने के लिए करे समयबद्ध प्रयास-कमिश्नर

पन्ना 13 अगस्त 2013/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर सागर आर.के. माथुर ने विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खेती का रकवा बढाने के लिए लगातार प्रयास करे। खरीफ की बोनी कुल निरा बोया क्षेत्र से बहुत कम है। जिले में सिंचाई सुविधा का तेजी से विस्तार हुआ है। मैदानी कर्मचारियेां को सक्रिय करके उपसंचालक कृषि किसानों को आधुनिक खेती से जोडे समयपर खाद एवं बीज का उठाव करा कर खेती के क्षेत्र मंे बृद्धि कराये। कृषि विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करके किसानों को उनसे लाभांवित कराये। जैविक खेती, फसलों में कीट नियंत्रण तथा कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने की तकनीकि की सिनानो को जानकारी  दे। शासन द्वारा ऋण मुक्त व्याज सहित अनेक कल्याणकरी योजनायें लागू की गयी है। इनके प्रभावी क्रियान्वयन से ही जिले की आजीविका का आधार खेती का विकास होगा।कृषि विभाग इसके लिए लगातार प्रयास करे।इसमें किसी तरह की लापरवाही होने पर कडी कार्यवाई की जायेगी। कमिश्नर ने विद्युतीकरण योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ के बाद हर गांव में हरहाल में 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति करें। फीडर विभक्तिकरण का कार्य संतोषजनक नही हैं। जिले के 38 फीडरों में से 34 का ही कार्य पूरा हुआ है। शेष 4 फीडरों के विभक्तिकरण का कार्य आगामी सिचाई शुरू होने तक हरहाल में पूरा करें। कलेक्टर हर सप्ताह इसकी समीक्षा करें। आगामी सिंचाई की मांग के पूर्व जिलेभर में बिजली की व्यवस्था को कारगर बनाएं। उन्होंने अनुदान योजना में कम प्रकरणों के निराकरण पर भी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्पर्श अभियान में चिन्हित सभी मानसिक तथा बहुविकलागों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएं। अस्थिवाधित विकलांगों के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों से आपरेशन की सुविधा देने के लिए जिला स्तर पर शिविर आयोजित करें। कमिश्नर ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा बीएमओ सप्ताह में कम से कम दो दिन ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके स्वास्थ्य सेवाओं तथा ग्राम आरोग्य केन्द्र की व्यवस्थाओं की  समीक्षा करें। मैदानी कर्मचारियों में विश्वास पैदा करके स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएं। रोगियों, गर्भवती महिलाओं से स्वयं सम्पर्क करके उपचार तथा जांच की जानकारी लें। सभी अधिकारी क्षेत्र के भ्रमण के समय ग्राम आरोग्य केन्द्रों के सम्बंध में जानकारी लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि विभानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार पूरी कार्यवाई सुनिश्चित करे । राजस्व अधिकारी मतदान केन्द्रों का सत्यापन कर लें। मतदाता सूची में महिला मतदाताओं की कम संख्या मतदान केन्द्रो में पुनः सर्वे कराकर छूटी महिलाओं के नाम शामिल कराये। उन्होने मतदाता सूची, स्वेप प्लान फोटो कव्हरेज तथा  मतदान केन्द्रों के सम्बंध में निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बीपीएल सूची से अपात्रों के नाम तत्काल अलग करने की कार्यवाई करे । इसमें शामिल ग्राम पंचायत सचिवों तथा आगनवाडी कार्यकर्ताओं का नाम पृथक करे। मुख्यमंत्री आवास योजना तथा युवा स्वरोजगार योजना के स्वीकृत सभी प्रकरण एक सप्ताह में वितरित कराये। बैठक में कमिश्नर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण, नामांतरण, बंटवारा, लाडली लक्ष्मी योजना, गोदाम निर्माण तथा टीकाकरण की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने ग्रामीण विकास योजनाओं, निर्माण कार्यो की प्रगति तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे सहित सभी एसडीएम तथा कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

हर सेक्टर में होगा रोजगार दिवस का आयोजन-श्रीमती बालिम्बे

पन्ना 13 अगस्त 13/रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में एक अप्रैल 2013 से ईएफएमएस प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके तहत योजना से स्वीकृत निर्माण कार्यो का समयवद्ध मूल्यांकन करके राशि के भुगतान के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार दिवस निर्धारित किए गए हैं। हर सेक्टर में ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन करके ई मस्टर तथा ई पेमेन्ट के संबंध में कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि ईएफएमएस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रत्येक जनपद पंचायत को सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में 6 ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। इन ग्राम पंचायतों में उत्तरदायी उपयंत्री तैनात किया गया है। सप्ताह के सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रत्येक दिवस एक-एक ग्राम पंचायत में रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर ग्राम पंचायत में निर्धारित दिवस में रोजगार दिवस का आयोजन कराके रोजगार गारंटी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्याप्त संख्या में निर्माण कार्य संचालित कर मजदूरों की मांग के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएं।

माध्यमिक शाला के रसोईयों का मानदेय जारी

पन्ना 13 अगस्त 13/जिले की सभी 664 माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रसोईयों के मानदेय की राशि जारी कर दी गई है। यह राशि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के बैंक खाते में जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि माध्यमिक शाला के 1547 रसोईयों के लिए 46 लाख 41 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार माध्यमिक शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना की 132 शालाओं के लिए 9 लाख 33 हजार रूपये, अजयगढ़ की 115 शालाओं के लिए 8 लाख 82 हजार रूपये, गुनौर की 138 शालाओं के लिए 9 लाख 36 हजार रूपये, पवई की 139 शालाओं के लिए 9 लाख 36 हजार रूपये तथा शाहनगर की 140 शालाओं के लिए 9 लाख 54 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राप्त राशि का उपयोग करते हुए मानदेय के तत्काल वितरण तथा राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।     

विशेष मध्यान्ह भोज होगा बराछ में

पन्ना 13 अगस्त 13/स्वतंत्रता दिवस के अवसर सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाआंे में विशेष माध्यान्ह भोज का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम माध्यमिक शाला बारछ में आयोजित किया जा रहा है। इसमें राज्यमंत्री कृषि लोक सेवा प्रबंधन खेल तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विशेष मध्यान्ह  भोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये है। 

स्वतंत्रता दिवस परेड तथा कार्यक्रमों का हुआ अंतिम रिहर्सल

पन्ना 13 अगस्त 13/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड मैदान में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे  के समक्ष किया गया। रिहर्सल में पुलिस परेड दल में शामिल दलों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। बैण्ड की धुन पर आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। विभिन्न विद्यालयों के  दलों ने रोचक तथा राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए।  

ग्राम सभाओं में पारित होंगे वनाधिकार दावे

पन्ना 13 अगस्त 13/जिले भर में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी एसडीएम को निर्देश देेते हुए कहा है कि विशेष ग्राम सभाओं में वनाधिकार अधिनियम के तहत पात्र परिवारों के तथा सामुदायिक दावे पारित कराएं। ग्राम सभा को वनाधिकार के प्रावधानों की जानकारी देकर संबंधित प्रस्ताव नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। ग्राम सभाओं मंे पारित प्रस्तावों को खण्ड स्तरीय समिति में अनुमोदन के लिए आवश्यक अभिलेखों सहित प्रस्तुत करें। 

कमिश्नर तथा पुलिस महा निरीक्षक ने किया मतगणना केन्द्र का निरीक्षण

पन्ना 13 अगस्त 13/विधान सभा चुनाव की तैयारी के क्रम में सागर संभाग के कमिश्नर आर के माथुर तथा पुलिस महा निरीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज में बनाए गए मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश देते हुये कमिश्नर ने कहा कि पन्ना में मतगणना के लिए पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय आदर्श भवन है इसमें मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाये संतोष जनक है। मतदान सामग्री के वितरण तथा मतदान सामग्री जमा होने के लिए विधान सभा वार अलग अलग काउंटर बनाये। जिससे मतदान कर्मियों किसी तरह की परेशानी न हो । मतगणना स्थल में केवल वैद्य प्रवेश पत्र धारी को ही प्रवेश दे मतगणना  सामग्री लेजाने के लिए तीनों विधान सभाओं के लिए तैनात कर्मचारियों को अलग-अलग रंगों के स्कार्फ बंधवाये जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित रहे। उन्होंने प्रस्तावित मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम, मीडिया सेन्टर, सीलिंग कक्ष, प्रेक्षक कक्ष, सारणीकरण कक्ष का निरीक्षण किया। मतगणना के सम्बंध कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनजय सिंह भदौरिया ने बताया कि तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना एक ही स्थल पर की जायेगी। मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप सभी आवश्यक प्रबंध किये गये। निरीक्षण के समय एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा, एसडीएम पन्ना ओ.पी. सोनी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिले में अब तक 920.3 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 13 अगस्त 13/जिले मेें एक जून से अब तक 920.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 1016.5 मि.मी., गुनौर में 1110 मि.मी., पवई में 742 मि.मी, शाहनगर में 727.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 1005.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 745.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 655.8 मि.मी., गुनौर में 814.3 मि.मी., पवई में 711.1 मि.मी., शाहनगर में 804.6 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 740.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की सभी तहसीलों में भी हल्की वर्षा हो रही है। 

कलेक्ट्रेट में 186 आवेदन पत्रों में हुई जनसुनवाई

पन्ना 13 अगस्त 13/कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर एन.के. बीरवाल में 186 आवेदन पत्रों पर जनसुनवाई की। उन्होंने आमजनता से प्राप्त गरीबी रेखा सूची, उपचार सहायता, सीमांकन, राहत राशि वितरण, सडक सुधार, विद्युत बिलों मंे सुधार, वन अधिकार अधिनियम, छात्रवृत्ति तथा प्रसूति सहायता के आवेदन पत्रों में सुनवाई की। उन्होंने संबंधित कार्यालय प्रमुखों को आवेदन पत्रों में 10 दिवस में कार्यवाही करके प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

तीर्थ दर्शन यात्रा रामेश्वरम् रवाना

पन्ना 13 अगस्त 13/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 105 तीर्थ यात्री विशेष बसों से पन्ना के लिए रवाना हुए। पन्ना से सभी यात्री विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन से रामेश्वरम् के लिए रवाना हुए। तीर्थ यात्रियों को बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव ने समारोहपूर्वक विदाई दी। उन्होंने कहा कि सभी तीर्थ यात्री एक-दूसरे का सहयोग करते हुए तीर्थ यात्रा सम्पन्न करें। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए तीन शासकीय कर्मचारी साथ जा रहे हैं। किसी तरह की कठिनाई होने पर इनसे सम्पर्क करें। इस अवसर पर एसडीएम पन्ना ओ.पी. सोनी, तहसीलदार पन्ना बी.एस. तोमर तथा तीर्थ यात्रियों के परिजन उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: