हरदा 13 अगस्त 13/जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थानीय मिडिल स्कूल में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल गौर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेगे।
इस साल 1175.1 गए साल 1339.4 मिलीमीटर औसत वर्षा
हरदा 13 अगस्त 13/ पिछले 24 घंटों में जिले में 12.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 1175.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 1339.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 1217.5 (गत वर्ष 1342.4) मिलीमीटर टिमरनी में 1058.6 (गत वर्ष 1634.0) मिलीमीटर खिरकिया में 1249.2 (गत वर्ष 1041.8) मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मिलीमीटर है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 12.6 मिलीमीटर टिमरनी में 12.2 मिलीमीटर खिरकिया में 13.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
तीन जिलाबदर
हरदा 13 अगस्त 13/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने अपराधिक प्रवृत्ति के तीन व्यक्तियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए एक वर्ष की अवधि के लिये हरदा, सहित समीपवर्ती, खंडवा, देवास, सीहोर, होशंगाबाद और बैतूल जिले की राजस्व सीमा से आदेश प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर निष्कासन का आदेश जारी किया है। जिन व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है उनमें दयाराम आ.गोकुल गोंड निवासी धनपाडा, थाना रहटगांव, सोनू उर्फ सुरेन्द्र आ. सुरेश लोधी, टिमरनी, फारूख उर्फ शाहरूख आ. जमातअली मुसलमान भटपुरा थाना सिराली शामिल है।
20 आवेदन आए
हरदा 13 अगस्त 13/कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनसुनवाई में 20 आवेदन आए।कलेक्टर रजनीष श्रीवास्तव ने प्रत्येक आवेदक से चर्चा कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया।जनसुनवाई में एसडीएम सपना लोवंषी सहित विभागीय जिला अधिकारीगण मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें