बारिष थमने के साथ प्रारंभ हुआ साफ-सफाई का कार्य
हरदा 27 अगस्त 13/अंचल में अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में साफ-सफाई, पीने के जल स्त्रोतो का क्लोरीनीकरण एवं ब्लीचिंगीकरण, लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित चिकित्सा सुविधा देने का कार्य जारी है। कलेक्टर रजनीष श्रीवास्तव प्रतिदिन समीक्षा में अधिकारियों से चर्चा कर आवष्यक निर्देष दे रहे हैं। आज प्रातः कलेक्टर निवास पर आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अधीनस्त अमले से कहा है कि क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को राहत सामग्री एवं शासन के निर्देशानुसार मुआवजा राशि प्रदान करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहाँ-जहाँ पशुओं की मृत्यु हो गई उन्हें तत्काल दफनाया जावे ताकि ग्राम में बीमारियाँ न फैले। जिन घरो में पानी प्रविष्ट हुआ है और सामग्री का नुकसान हुआ है उन्हें 50 किलोग्राम गेहूं एवं 5 लीटर केरोसीन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में हैंडपंप के पानी का परीक्षण एवं आवश्यक दवाईयाँ डालकर पेयजल के óोत शुद्ध करे। आमजन को समझाईष दी जाए कि एक बाल्टी पानी में दो बूंद क्लोरीन डालकर एवं उबालकर ही पानी का उपयोग करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित ग्रामों में ब्लीचिंग पावडर उपलब्ध कराएं एवं जहाँ-जहाँ पानी का ठहराव हुआ है वहाँ-वहाँ इसका छिडकाव करे ताकि मच्छर, मलेरिया एवं अन्य बीमारियाँ न फैले। बताया गया कि तात्कालिक राहत के अलावा दूरगामी राहत देने हेतु राजस्व विभाग का अमला बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मकान क्षति तथा फसल क्षति के सर्वे कार्य में जुट गया है तथा तयशुदा समय में सर्वे किया जाकर प्रभावितों को तत्काल राहत राशि वितरण किया जाएगा। पीएचई के अधिकारी को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रभावित ग्राम में गंदे पेयजल का उपयोग न हो यह सुनिष्चित किया जाए, जलóोतो का परीक्षण, हैंडपंपो की मरम्मत, संक्रमित जल óोतो पर निषेध के लाल चिन्ह, कुंओ आदि में क्लोरीन आदि डलवाना तथा ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के उपयोग की समझाईश दी जाए जैसे पानी छानकर पियें, गंदे óोतो का उपयोग न करें, पानी में क्लोरीन डालकर डालकर पियें । बैठक में बताया गया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों का अमला अपने सीएमओ के निर्देशन में जहां साफ-सफाई कर कीटनाशक व फफूंदीनाशक दवाईयां डालने में जुटा है, वही पीएचई विभाग के मैदानी तकनीकी अमले ने अपने कार्यपालन यंत्री के मार्गदर्शन में लोगो को पीने के पानी में डालने हेतु तरल क्लोरिन की शीशी का वितरण किया। साथ ही तकनीकी अमले द्वारा ग्राम में स्थापित हेण्ड पम्पो का शुद्धिकरण हेतु क्लोरिनीकरण एवं ब्लीचिंगीकरण कार्य भी किया जा रहा है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा भी लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार लोगो को समुचित दवाईयो का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। आमजन को संका्रमक रोगों से एहतियात बरतने के बारे में बताया जा रहा है।
नवागत अपर कलेक्टर को विभिन्न प्रभार
हरदा 27 अगस्त 13/कलेक्टर एवं जिला दंण्डाधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी करते हुए नवागत अपर कलेक्टर अनिल तिवारी को विभिन्न प्रभार सौंपे है। जारी आदेशानुसार श्री तिवारी सम्पर्ण जिले में अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। साथ ही जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्टेªट ड्यूटी जिला दंडाधिकारी की अनुमति प्राप्त कर लगाना, शांति समितियों की बैठक आयोजित करना, म.प्र. पुलिस अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत जिलादंडाधिकारी की अनुमति से कार्यवाही,म.प्र. भू राजस्व संहिता 1959 की विभिन्न धाराओं के तहत् कलेक्टर के मूल अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रकरणों को निराकरण ,आर.बी. सी. 6(4) के तहत् राशि स्वीकृति के अधिकारी,अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत् राहत प्रकरणों को परीक्षण व प्रस्तुतिकरण एवं बैठकों का आयोजन, म.प्र कृषि खातों की उच्चतम सीमा अधिनियम 1960 के अंतर्गत जिलों में स्वीकृत होने वाले प्रकरणों की परीक्षण एवं मानीटरिंग, जिला विभागीय जांच अधिकारी, प्रभारी अधिकारी लायसेंस शाखा (शस्त्र लायसेंस, ड्रग लायसेंस, फटाका, सिनेमा) , जिला भूअर्जन अधिकारी हरदा, प्रभारी अधिकारी स्थापना, तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारी की वेतन वृद्वियों , अर्जित एवं लध्ुाकृत अवकाशों की स्वीकृति,पेंशन प्रकरणों का निराकरण एवं चरित्र. सत्यापन, इंदिरा सागर पुर्नवास से संबंधित भू- अर्जन के प्रकरणों का अनुश्रवण एवं मानीटरिंग, प्रभारी अधिकारी एस.डब्लू एवं विधि शाखा प्रति सप्ताह विभिन्न न्यायलयों में लंबित विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा कर कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करना, माननीय उच्चन्यायालय में दायर याचिकाओं में शासन पक्ष समर्थन हेतु प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति शहरी पट्टा अधिनियम के तहत् पुर्नरीक्षण के अधिकार,विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पत्रों की प्रतिसप्ताह कलेक्टर को अवगत कराना,विधानसभा प्रश्नों की मानीटरिंग एवं अनुश्रवण , सचिव रेड क्रास, जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वयक समिति की बैठक, जिला प्रोटोकाल अधिकारी , मानवअधिकार आयोग, अनुसूचित जन जाति आयोग, अनुसचित जाति आयोग, महिला आयोग, पिछडावर्ग आयोग, बाल संरक्षण आयोग, निर्धन सामान्य आयोग से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही की प्रति सप्ताह समीक्षा कर कलेक्टर को अवगत कराना । श्री तिवारी को कलेक्टर द्वारा समय समय पर सौपे जाने वाले कार्य एवं कानून व्यवस्था से संबंधित कार्य के निर्वहन का दायित्व भी सौंपा गया है ।
मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना में वार्षिक आय बंधन समाप्त
हरदा 27 अगस्त 13/सामाजिक न्याय विभाग के तहत संचालित मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत निःशक्त विद्यार्थियों के माता-पिता/अभिभावक/पालक की आय का बंधन समाप्त कर दिया गया है। इस सिलसिले में राज्य शासन द्वारा निःशक्त व्यक्ति समान अवसर अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी अधिनियम 1995 के प्रावधान के अनुसार निःशक्त व्यक्तियों के सामाजिक पुनर्वास एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से संचालित सभी शिक्षा प्रोत्साहन से संबंधित योजनाओं के पात्रता के मापदण्ड में निःशक्त छात्र/ छात्रा के माता-पिता/पालक/अभिभावक की वार्षिक आय 96 हजार रूपये के बंधन को समाप्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के तहत निःशक्त बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 19 जुलाई 2013 से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना में कक्षा 10 वीं में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को लेपटाॅप एवं मोट्रेट ट्रायसिकिल दिये जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना में शासकीय एवं विभागीय अनुदान प्राप्त संस्थाओं में अध्ययनरत निःशक्त बच्चों के लिए ही पात्रतानुसार लाभांवित किया जायेगा।
अब तक 1501.5 मिलीमीटर वर्षा
हरदा 27 अगस्त 13/पिछले 24 घंटों में जिले में 7.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 1501.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 1487.1 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 1566.9 (गतवर्ष 1449.0) मिलीमीटर टिमरनी में 1428.4 (गत वर्ष 1842.6 )मिलीमीटर खिरकिया में 1509.2 (गत वर्ष 1171.6) मिलीमीटर औसतवर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1161.7 मिली मीटर है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 2.3 मिलीमीटर टिमरनी में 0.0 मिलीमीटर खिरकिया में 18.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
25 अर्जियां आई
हरदा 27 अगस्त 13/कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनसुनवाई में 25 आवेदन आए।कलेक्टर रजनीष श्रीवास्तव ने प्रत्येक आवेदक से चर्चा कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया।जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अनिल तिवारी,एसडीएम सपना लोवंषी सहित विभागीय जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें