टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 27 अगस्त 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 अगस्त)

एक अक्टूबर से प्रारंभ करायें, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नवीन व्यवस्था: डाॅ0 खाडे
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के संबंध में कलेक्टर के निर्देश

tikamgarh map
टीकमगढ़, 27 अगस्त 2013 । केंद्र सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के अनुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नवीन व्यवस्था का क्रियान्वयन जिले में एक अक्टूबर 2013 से किया जाना है । इसी क्रम में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने सर्वसंबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में नवीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि अध्यादेश के प्रावधान के अनुसार अंत्योदय अन्न योजना के परिवारों को पूर्वानुसार प्रति राशन कार्ड पर प्रतिमाह 35 किलोग्राम खाद्यान्न उपलबब्ध कराया जाता है किंतु प्राथमिकता परिवारों में चिन्हित परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिमाह 5 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराना है । इस हेतु निर्धारित कार्ययोजना के तहत समग्र पोर्टल पर माॅडयूल बनाने से लेकर पात्रता-पर्ची को वर्तमान बी.पी.एल.राशन कार्डो पर चस्पा करने तक की सभी स्तर की गतिविधियों निर्धारित समय सीमा में पूरी कराई जायें । आपने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने, सर्वे और पोर्टल में डाटा अपलोड करने हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को उत्तरदायित्व सौपकर समय-सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें । डाॅ0 खाडे ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि समग्र सूची में लाल स्याही से बीपीएल सर्वे क्रमांक, बीपीएल सर्वे वर्ष, राशनकार्ड का खाता क्रमांक एवं सूची में चाही गई अधिकारियों की जानकारी की प्रविष्ट की जाये एवं बीपीएल समग्र सर्वेसूची से परिवार समग्र पोर्टल आईडी का इन्द्राज भी लाल स्याही से बीपीएल राशनकार्ड रजिस्टरों में किया जायें । इस प्रक्रिया के क्रियान्वयन के साथ-साथ समग्र सूची में इन्द्राज की गई जानकारी को आनलाईन अद्यतन भी करना है, जिसकी समयसीमा 30 अगस्त 2013 तक निर्धारित की गई है। अतः आप निर्धारित समय सीमा में ई-गवर्नेस के असिस्टेंट मैनेजर के निर्देशन में नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों के आपरेटर्स से इस प्रक्रिया को सम्पन्न कराना, सुनिश्चित करें ।

जन सुनवाई में आज 52 आवेदकों की समस्यायें निराकृत, शाम तक 215  आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ़, 27 अगस्त 2013 । राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई में 52 आवेदकों की समस्यायंे सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज 215 आवेदन जनसेवा केन्द्रे में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागों तक भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। 

विद्युत मेगा लोक अदालत 21 सितंबर को 

टीकमगढ़, 27 अगस्त 2013 । म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय टीकमगढ़ में आगामी 21 सितंबर 2013 को विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है । इस अवसर पर विद्युत अधिनियम से संबंधित लंबित व गैर लंबित (प्रीलिटीगेशन प्रकरण) का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा । इस विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश/विशेष विद्युत न्यायाधीश टीकमगढ़ श्री उपेन्द्र कुमार सिंह होंगे । जिला रजिस्ट्रार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ ने विद्युत उपभोक्ताओं से उक्त मेगा लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है ।

बैठक 30 को

टीकमगढ़, 27 अगस्त 2013 । जिला स्तरीय संयुक्त कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 30 अगस्त 2013 को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 27 अगस्त 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 7.7 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 34 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी, निवाड़ी में 13 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 1066.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 1209 मि.मी., बल्देवगढ़ में 960 मि.मी., जतारा में 945 मि.मी., पलेरा में 1285 मि.मी, निवाड़ी में 1166 मि.मी., पृथ्वीपुर में 1069 मि.मी. तथा ओरछा में 829 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: