जम्मू और कश्मीर में रविवार को इंटरनेट सेवा और मोबाइल फोन सेवा बंद कर दी गई। अधिकारियों ने कहा कि यह सब अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए किया गया है। जम्मू के किस्तवाड़ में पिछले शुक्रवार को हुए संघर्ष के मद्देनजर अधिकारियों ने संचार लाइनें बंद कर दी है। मोबाइल एवं इंटरनेट सेवा प्रदाता ताजा घटनाक्रम को लेकर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन उन्होंने कहा कि राज्य में जब भी तनाव पैदा होता है, ऐसा करना परंपरा बन गया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई थी, इसके साथ ही 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें