अभिनेत्री पाउला पैटन ने कहा है कि उनके पति रॉबिन थिक उनके कैरियर में बहुत सहयोग करते हैं। उन्हें फिल्मों में पाउला के अंतरंग दृश्यों से भी ऐतराज नहीं है। पाउला ने कहा कि रॉबिन अन्य सह-अभिनेताओं के साथ उसके अंतरंग दृश्य आराम से देखते हैं यहां तक कि वह दृश्य भी जो उन्होंने अपनी नई फिल्म 'टू गंस' में डेंजल वाशिंगटन के साथ फिल्माया है। 'ब्लर्ड लाइंस' के गायक रॉबिन और पाउला की शादी 2005 में हुई थी।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के ने पाउला के हवाले से कहा, "ऐसा लग रहा था कि वह सब कुछ देखना चाहते हैं। वह बहुत सहयोग करते हैं। हम हाई स्कूल से साथ हैं। हमें एक दूसरे के सपनों के बारे में पता है।" पाउला ने यह भी बताया कि रॉबिन उनकी प्रतिस्पर्धा की आदत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें