खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 अगस्त)

अतिवर्षा से प्रशासन सजग: कलेक्टर-एस.पी. ने किया गाँवों का भ्रमण

khandwa
खंडवा (23 अगस्त) - जिले में हो रही अतिवर्षा की स्थिति में जिला प्रशासन सजग है। कलेक्टर नीरज दुबे और पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने आज इंदिरा सागर बाँध, ओंकारेश्वर बाँध एवं अन्य तटीय ग्रामों का सघ्ान भ्रमण किया। उन्हांेने जिले में स्थित इन दोनों विशालकाय बाँधों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। पानी छोड़े जाने की गति और मात्रा की समीक्षा की और उत्पन्न परिस्थितियों का आंकलन किया। कलेक्टर ने बचाव और राहत की आकस्मिक तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया है। कलेक्टर ने लोगों से सतर्कता का आह्वान किया है और कहा है कि अत्यंत अपरिहार्य परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकले। नदी नालों से दूर रहें। पुल-पुलियों पर पानी होने की स्थिति में पार करने की कोशिश नहीं करें। कलेक्टर ने जिले के गाँवों में पदस्थ सरकारी अमले को निर्देश दिये है कि अनिवार्यतः अपने मुख्यालय के गाँवों में ही निवास करें और प्रतिदिन अपने विभाग प्रमुख को गाँव और क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी दें। स्वास्थ्य विभाग गाँवों में किसी भी बीमारी से बचाव के लिये सजग रहें। आवश्यक दवाईयाँ हमेंशा उपलब्ध्ा रखी जाये। 

अतिवर्षा के कारण विद्यालयों में अवकाश की घ्ाोषणा

खंडवा (23 अगस्त) -  कलेक्टर नीरज दुबे ने अतिवर्षा के कारण शनिवार 24 अगस्त को जिले के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 24 अगस्त को बंद रहेंगे। 

कानून व्यवस्था के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात

खंडवा (23 अगस्त) -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने खंडवा शहर में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को तैनात किया है। ये अधिकारी चक्रीय क्रम में चैबीसों घण्टे पुलिस कंट्रोल रूम और मोबाईल दल में काम करेंगे। 

उत्तराखण्ड आपदा प्रभावितों को सहायता स्वीकृत

खंडवा (23 अगस्त) -  अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने उत्तराखण्ड में लापता श्रीमती अजोध्याबाई पति जसवंत बलौरे निवासी पंधाना के निकटतम वारिसों को डेढ़ लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। एक अन्य प्रकरण में लापता श्रीमती केसरबाई सेन पति रमेशचंद सेन निवासी पंधाना के निकटतम वारिस पति रमेशचंद सेन को डेढ़ लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। 

छात्रवृत्ति शिविरों का आयोजन

खंडवा (23 अगस्त) - सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग नरोत्तम बरकड़े के अनुसार जिले में विकासखण्ड स्तर पर समय-सीमा में छात्रवृत्ति स्वीकृति की जानकारी प्रस्तुत करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। छैगाँवमाखन विकासखण्ड में 24 अगस्त को विकासखण्ड शिक्षा अध्िाकारी कार्यालय छैगाँवमाखन में, पंधाना विकासखण्ड में 26 अगस्त को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंधाना, पुनासा विकासखण्ड में 27 अगस्त को आदिवासी छात्रावास पुनासा मंें, खालवा विकासखण्ड कार्यालय में 29 अगस्त तथा किल्लौद एवं छनेरा का शिविर बालक माध्यमिक विद्यालय छनेरा में 30 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5ः30 बे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। खंडवा विकासखण्ड में आज 23 अगस्त को परोपकारिणी प्राथमिक शाला गाँधी भवन में शिविर आयोजित है। शासन निर्देशानुसार छात्रवृत्ति स्वीकृति वितरण नहीं करने वाली संस्थाओं पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: